जयपुर : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी गुरुवार शाम को जयपुर पहुंचे. वे दिल्ली से चार्टर प्लेन से जयपुर हवाई अड्डा पहुंचे, जहां कांग्रेस के प्रमुख नेताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वे कार से होटल राजविलास पहुंचे. इससे पहले पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और वायनाड उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गांधी वाड्रा दिन में सड़क मार्ग से जयपुर पहुंचीं. वे अपने पति रॉबर्ट वाड्रा और बेटे विवान के साथ रणथंभौर से सड़क मार्ग से जयपुर पहुंची. जयपुर होटल रामबाग पैलेस में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने परिवार के साथ एक शादी समारोह में शिरकत की.
गहलोत, डोटासरा और जूली साथ गए कार में : जयपुर हवाई अड्डे पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, उपनेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा, मुख्य सचेतक रफीक खान, आरटीडीसी के पूर्व चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ और विधायक अमीन कागजी ने राहुल गांधी का स्वागत किया. राहुल गांधी के साथ गहलोत, डोटासरा और जूली कार में होटल तक गए. इस दौरान उन्होंने संगठन और प्रदेश की राजनीती को लेकर फीडबैक भी लिया.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री @RahulGandhi जी का गुलाबी नगरी जयपुर में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन। pic.twitter.com/RCAfgL9GUX
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) November 21, 2024
इसे भी पढ़ें- रणथंभौर से सपरिवार जयपुर के लिए रवाना हुईं प्रियंका गांधी वाड्रा
पहले सुबह का कार्यक्रम, फिर हुआ बदलाव : राहुल गांधी का आज सुबह जयपुर आने का कार्यक्रम था. पहले उनका सुबह 11:50 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट से जयपुर आने का कार्यक्रम प्रस्तावित था. ऐन वक्त पर इस कार्यक्रम में बदलाव हुआ. इसके बाद उनका चार्टर प्लेन से दोपहर बाद आने का कार्यक्रम बना. वे शाम को जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां से कार से होटल के लिए रवाना हुए. इस दौरान हवाई अड्डे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे.
अखिलेश यादव का समर्थकों ने किया स्वागत : होटल रामबाग पैलेस में शादी समारोह में शिरकत करने कि लए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव भी जयपुर पहुंचे. उनकी पत्नी डिंपल यादव भी साथ रहीं. जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंचने पर समर्थकों ने अखिलेश और डिंपल यादव का स्वागत किया. वे दोनों हवाई अड्डे से कार में होटल के लिए रवाना हुए.