ETV Bharat / state

NEET क्लियर नहीं कर पाया, तो आमेर मावठे में लगाई छलांग, सिविल डिफेंस की टीम ने बचाया - YOUTH SAVED BY CIVIL DEFENCE

आमेर के नजदीक नटाटा गांव के युवक ने अवसाद में मावठे में छलांग लगा दी. हालांकि सिविल डिफेंस की टीम ने उसे बचा लिया.

Youth saved by Civil Defence
युवक को सिविल डिफेंस की टीम ने बचाया (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 24, 2025, 6:13 PM IST

जयपुर: NEET क्लियर नहीं कर पाने के बाद अवसाद के चलते एक युवक ने शुक्रवार को आमेर के मावठे में कूदकर जान देने की कोशिश की. हालांकि, पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम ने तत्परता दिखाते हुए युवक को पानी से बाहर निकाला और उसकी जान बचाई. पूछताछ में युवक ने NEET क्लियर नहीं होने के चलते अवसाद में यह कदम उठाने की बात कही है. आमेर थानाधिकारी अंतिम शर्मा ने बताया कि आमेर के पास स्थित नटाटा गांव के निवासी 22 वर्षीय युवक (भूपेंद्र मीणा) ने मावठे में कूदकर जान देने का प्रयास किया. वह शुक्रवार को दोपहर 1:30 बजे आमेर मावठा पहुंचा. कुछ देर वहां घूमने के बाद उसने अचानक मावठे में छलांग लगा दी.

लोगों ने मचाया शोर, पुलिस बुलाई: युवक को पानी में कूदता देखकर आसपास खड़े लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. मावठे पर तैनात सिविल डिफेंस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी. बीट कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार भी मौके पर पहुंच गए. सिविल डिफेंस की टीम ने तत्परता दिखाई और पानी में कूदकर युवक को पकड़ लिया. उसे पानी से बाहर निकालकर सिविल डिफेंस के वॉलिंटियर्स ने उसकी जान बचाई.

पढ़ें: आत्महत्या करने जा रहे युवक को पुलिस ने बचाया, दोबारा ऐसा नहीं करने का किया वादा - YOUTH GOING TO KILL HIMSELF

पुलिस से पूछताछ में सामने आई कहानी: सिविल डिफेंस टीम ने मशक्कत कर रस्सी की मदद से युवक को पानी से बाहर निकाल लिया. आमेर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. युवक ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि नीट क्लियर नहीं होने के कारण वह पिछले काफी दिनों से अवसाद में चल रहा था. युवक का कहना है कि वह सेना में जाना चाहता है. लेकिन परिजनों की इच्छा है कि वह डॉक्टर बने. इसके चलते वह पिछले कई दिनों से अवसाद में चल रहा था.

पढ़ें: पुष्कर में व्यापारी ने की आत्महत्या की कोशिश, लोगों ने बचाया, अस्पताल में इलाज जारी - SUICIDE ATTEMPT IN PUSHKAR

मावठे में पहले भी सामने आए खुदकुशी के मामले: आमेर मावठे में पहले भी खुदकुशी और खुदकुशी के प्रयास के मामले सामने आ चुके हैं. पारिवारिक, आर्थिक और अन्य कई कारणों के चलते मावठे में पहले भी कई लोग खुदकुशी कर चुके हैं. इसी के चलते आमेर मावठे पर सिविल डिफेंस की एक टीम तैनात की गई है. इसके कारण यहां होने वाली ऐसी घटनाओं में तत्काल बचाव कार्य शुरू हो जाता है.

जयपुर: NEET क्लियर नहीं कर पाने के बाद अवसाद के चलते एक युवक ने शुक्रवार को आमेर के मावठे में कूदकर जान देने की कोशिश की. हालांकि, पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम ने तत्परता दिखाते हुए युवक को पानी से बाहर निकाला और उसकी जान बचाई. पूछताछ में युवक ने NEET क्लियर नहीं होने के चलते अवसाद में यह कदम उठाने की बात कही है. आमेर थानाधिकारी अंतिम शर्मा ने बताया कि आमेर के पास स्थित नटाटा गांव के निवासी 22 वर्षीय युवक (भूपेंद्र मीणा) ने मावठे में कूदकर जान देने का प्रयास किया. वह शुक्रवार को दोपहर 1:30 बजे आमेर मावठा पहुंचा. कुछ देर वहां घूमने के बाद उसने अचानक मावठे में छलांग लगा दी.

लोगों ने मचाया शोर, पुलिस बुलाई: युवक को पानी में कूदता देखकर आसपास खड़े लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. मावठे पर तैनात सिविल डिफेंस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी. बीट कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार भी मौके पर पहुंच गए. सिविल डिफेंस की टीम ने तत्परता दिखाई और पानी में कूदकर युवक को पकड़ लिया. उसे पानी से बाहर निकालकर सिविल डिफेंस के वॉलिंटियर्स ने उसकी जान बचाई.

पढ़ें: आत्महत्या करने जा रहे युवक को पुलिस ने बचाया, दोबारा ऐसा नहीं करने का किया वादा - YOUTH GOING TO KILL HIMSELF

पुलिस से पूछताछ में सामने आई कहानी: सिविल डिफेंस टीम ने मशक्कत कर रस्सी की मदद से युवक को पानी से बाहर निकाल लिया. आमेर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. युवक ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि नीट क्लियर नहीं होने के कारण वह पिछले काफी दिनों से अवसाद में चल रहा था. युवक का कहना है कि वह सेना में जाना चाहता है. लेकिन परिजनों की इच्छा है कि वह डॉक्टर बने. इसके चलते वह पिछले कई दिनों से अवसाद में चल रहा था.

पढ़ें: पुष्कर में व्यापारी ने की आत्महत्या की कोशिश, लोगों ने बचाया, अस्पताल में इलाज जारी - SUICIDE ATTEMPT IN PUSHKAR

मावठे में पहले भी सामने आए खुदकुशी के मामले: आमेर मावठे में पहले भी खुदकुशी और खुदकुशी के प्रयास के मामले सामने आ चुके हैं. पारिवारिक, आर्थिक और अन्य कई कारणों के चलते मावठे में पहले भी कई लोग खुदकुशी कर चुके हैं. इसी के चलते आमेर मावठे पर सिविल डिफेंस की एक टीम तैनात की गई है. इसके कारण यहां होने वाली ऐसी घटनाओं में तत्काल बचाव कार्य शुरू हो जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.