जयपुर: NEET क्लियर नहीं कर पाने के बाद अवसाद के चलते एक युवक ने शुक्रवार को आमेर के मावठे में कूदकर जान देने की कोशिश की. हालांकि, पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम ने तत्परता दिखाते हुए युवक को पानी से बाहर निकाला और उसकी जान बचाई. पूछताछ में युवक ने NEET क्लियर नहीं होने के चलते अवसाद में यह कदम उठाने की बात कही है. आमेर थानाधिकारी अंतिम शर्मा ने बताया कि आमेर के पास स्थित नटाटा गांव के निवासी 22 वर्षीय युवक (भूपेंद्र मीणा) ने मावठे में कूदकर जान देने का प्रयास किया. वह शुक्रवार को दोपहर 1:30 बजे आमेर मावठा पहुंचा. कुछ देर वहां घूमने के बाद उसने अचानक मावठे में छलांग लगा दी.
लोगों ने मचाया शोर, पुलिस बुलाई: युवक को पानी में कूदता देखकर आसपास खड़े लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. मावठे पर तैनात सिविल डिफेंस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी. बीट कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार भी मौके पर पहुंच गए. सिविल डिफेंस की टीम ने तत्परता दिखाई और पानी में कूदकर युवक को पकड़ लिया. उसे पानी से बाहर निकालकर सिविल डिफेंस के वॉलिंटियर्स ने उसकी जान बचाई.
पुलिस से पूछताछ में सामने आई कहानी: सिविल डिफेंस टीम ने मशक्कत कर रस्सी की मदद से युवक को पानी से बाहर निकाल लिया. आमेर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. युवक ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि नीट क्लियर नहीं होने के कारण वह पिछले काफी दिनों से अवसाद में चल रहा था. युवक का कहना है कि वह सेना में जाना चाहता है. लेकिन परिजनों की इच्छा है कि वह डॉक्टर बने. इसके चलते वह पिछले कई दिनों से अवसाद में चल रहा था.
मावठे में पहले भी सामने आए खुदकुशी के मामले: आमेर मावठे में पहले भी खुदकुशी और खुदकुशी के प्रयास के मामले सामने आ चुके हैं. पारिवारिक, आर्थिक और अन्य कई कारणों के चलते मावठे में पहले भी कई लोग खुदकुशी कर चुके हैं. इसी के चलते आमेर मावठे पर सिविल डिफेंस की एक टीम तैनात की गई है. इसके कारण यहां होने वाली ऐसी घटनाओं में तत्काल बचाव कार्य शुरू हो जाता है.