ETV Bharat / state

अपनी इस खास कार के साथ उदयपुर पहुंचीं माधुरी दीक्षित, बोलीं- नीली झीलों का शहर बहुत अच्छा लगा - MCLAREN CARS CELEBRATION

उदयपुर में विशेष सेलिब्रेशन ड्राइव का आयोजन. मैक्लारेन का भारत में 50 कारों का जश्न. माधुरी दीक्षित भी हुईं शामिल और शहर की तारीफ की.

Madhuri Dixit in Udaipur
अपने पति के साथ उदयपुर पहुंचीं माधुरी दीक्षित (ETV Bharat Udaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 24, 2025, 6:12 PM IST

उदयपुर: देश-दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर नीली झीलों का शहर उदयपुर, जहां शुक्रवार को बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित अपने पति के साथ पहुंची. शहर के सिटी पैलेस के माणक चौक में हुए कार्यक्रम से पहले माधुरी ने पिछोला झील को निहारा. उन्होंने पिछोला किनारे उदयपुर की हेरिटेज स्थानों को देखा और उसे बहुत पसंद किया.

लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से मुलाकात : मैक्लारेन ने उदयपुर से माउंट आबू और फिर वापस उदयपुर तक एक विशेष सेलिब्रेशन ड्राइव का आयोजन किया. इस ड्राइव में 11 मैक्लारेन कार मालिकों ने राजस्थान के खूबसूरत दृश्यों के बीच गाड़ी चलाई. इस कार्यक्रम की शुरुआत ऐतिहासिक माणक चौक से हुई, जिसे मेवाड़ के पूर्व राज परिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने झंडी दिखाकर रवाना किया.

माधुरी दीक्षित (ETV Bharat Udaipur)

इस आयोजन में बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने अपनी मैक्लारेन 750 में शिरकत कीं. ड्राइव में मैक्लारेन की अन्य शानदार गाड़ियां भी शामिल थीं, जिनमें 720, GT, Artura और बेहद दुर्लभ 750S 60th एनिवर्सरी एडिशन शामिल हैं, जो केवल 60 यूनिट्स में बनाई गई हैं. मेवाड़ के पूर्व राज परिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ और उनके बेटे भंवर हरितराज सिंह मेवाड़ ने यहां एक-एक कार को नजदीक से देखा.

Udaipur City Palace
सिटी पैलेस के माणक चौक में कार्यक्रम (ETV Bharat Udaipur)

पढ़ें : राष्ट्रपति के उदयपुर सिटी पैलेस दौरे पर उठे सवाल, पूर्व राजघराने में शुरू हुई रार, जानें किसने क्या कहा - UDAIPUR CITY PALACE CONTROVERSY

इस दौरान उनके बेटे हरितराज सिंह से पूछा गया कि उनको कौनसी कार पसंद है तो उन्होंने काफिले में से माधुरी दीक्षित की कार को अपनी पसंद बताते हुए कहा कि यह ब्लू कलर की कार बहुत पसंद है. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने इस मौके पर कहा कि यह पल खुशी भरा है. गाड़ियों के प्रति रूचि रखने वालों को यह गाड़ियां उदयपुर में दिखने को मिल रही हैं. बेटे को लेकर बोले कि पिता होने के नाते मेरा धर्म बनता है कि ऐसी चीजों को हम बच्चों को दिखा सकें ताकि इनकी भी दिलचस्पी बनी रहे.

Organizing a special celebration drive
विशेष सेलिब्रेशन ड्राइव का आयोजन (ETV Bharat Udaipur)

माधुरी दीक्षित ने क्या कुछ कहा ? : वहीं, मीडिया से बात करते हुए माधुरी दीक्षित ने कहा कि मुझे यह शहर बहुत अच्छा लगा. उदयपुर की खूबसूरत सुबह में यहां का मौसम भी अच्छा है. सर्दी के एहसास के बीच उदयपुर के नजारों से बहुत खुश हूं. माधुरी ने कहा कि लेकसिटी के रास्ते, गलियां और महल सबकुछ अच्छे लगते हैं. लक्ष्यराज सिंह और उनके बेटे भंवर हरितराज सिंह ने यहां एक-एक कार को नजदीक से देखा.

Lakshyaraj Singh Mewar
मेहमानों का स्वागत करते लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ (ETV Bharat Udaipur)

मैक्लारेन ने भारत में 50 कारों का जश्न मनाया : मैक्लारेन ऑटोमोटिव, जो हाई-परफॉर्मेंस सुपरकार्स में एक ग्लोबल लीडर है, ने भारत में 50 मैक्लारेन सुपरकार्स की उपलब्धि हासिल कर ली है. यह मील का पत्थर ब्रांड की भारतीय बाजार में तेजी से बढ़ती लोकप्रियता और हाई-परफॉर्मेंस लग्जऱी की चाहत रखने वाले ऑटोमोटिव प्रेमियों के बीच इसके आकर्षण को दर्शाता है.

उदयपुर: देश-दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर नीली झीलों का शहर उदयपुर, जहां शुक्रवार को बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित अपने पति के साथ पहुंची. शहर के सिटी पैलेस के माणक चौक में हुए कार्यक्रम से पहले माधुरी ने पिछोला झील को निहारा. उन्होंने पिछोला किनारे उदयपुर की हेरिटेज स्थानों को देखा और उसे बहुत पसंद किया.

लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से मुलाकात : मैक्लारेन ने उदयपुर से माउंट आबू और फिर वापस उदयपुर तक एक विशेष सेलिब्रेशन ड्राइव का आयोजन किया. इस ड्राइव में 11 मैक्लारेन कार मालिकों ने राजस्थान के खूबसूरत दृश्यों के बीच गाड़ी चलाई. इस कार्यक्रम की शुरुआत ऐतिहासिक माणक चौक से हुई, जिसे मेवाड़ के पूर्व राज परिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने झंडी दिखाकर रवाना किया.

माधुरी दीक्षित (ETV Bharat Udaipur)

इस आयोजन में बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने अपनी मैक्लारेन 750 में शिरकत कीं. ड्राइव में मैक्लारेन की अन्य शानदार गाड़ियां भी शामिल थीं, जिनमें 720, GT, Artura और बेहद दुर्लभ 750S 60th एनिवर्सरी एडिशन शामिल हैं, जो केवल 60 यूनिट्स में बनाई गई हैं. मेवाड़ के पूर्व राज परिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ और उनके बेटे भंवर हरितराज सिंह मेवाड़ ने यहां एक-एक कार को नजदीक से देखा.

Udaipur City Palace
सिटी पैलेस के माणक चौक में कार्यक्रम (ETV Bharat Udaipur)

पढ़ें : राष्ट्रपति के उदयपुर सिटी पैलेस दौरे पर उठे सवाल, पूर्व राजघराने में शुरू हुई रार, जानें किसने क्या कहा - UDAIPUR CITY PALACE CONTROVERSY

इस दौरान उनके बेटे हरितराज सिंह से पूछा गया कि उनको कौनसी कार पसंद है तो उन्होंने काफिले में से माधुरी दीक्षित की कार को अपनी पसंद बताते हुए कहा कि यह ब्लू कलर की कार बहुत पसंद है. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने इस मौके पर कहा कि यह पल खुशी भरा है. गाड़ियों के प्रति रूचि रखने वालों को यह गाड़ियां उदयपुर में दिखने को मिल रही हैं. बेटे को लेकर बोले कि पिता होने के नाते मेरा धर्म बनता है कि ऐसी चीजों को हम बच्चों को दिखा सकें ताकि इनकी भी दिलचस्पी बनी रहे.

Organizing a special celebration drive
विशेष सेलिब्रेशन ड्राइव का आयोजन (ETV Bharat Udaipur)

माधुरी दीक्षित ने क्या कुछ कहा ? : वहीं, मीडिया से बात करते हुए माधुरी दीक्षित ने कहा कि मुझे यह शहर बहुत अच्छा लगा. उदयपुर की खूबसूरत सुबह में यहां का मौसम भी अच्छा है. सर्दी के एहसास के बीच उदयपुर के नजारों से बहुत खुश हूं. माधुरी ने कहा कि लेकसिटी के रास्ते, गलियां और महल सबकुछ अच्छे लगते हैं. लक्ष्यराज सिंह और उनके बेटे भंवर हरितराज सिंह ने यहां एक-एक कार को नजदीक से देखा.

Lakshyaraj Singh Mewar
मेहमानों का स्वागत करते लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ (ETV Bharat Udaipur)

मैक्लारेन ने भारत में 50 कारों का जश्न मनाया : मैक्लारेन ऑटोमोटिव, जो हाई-परफॉर्मेंस सुपरकार्स में एक ग्लोबल लीडर है, ने भारत में 50 मैक्लारेन सुपरकार्स की उपलब्धि हासिल कर ली है. यह मील का पत्थर ब्रांड की भारतीय बाजार में तेजी से बढ़ती लोकप्रियता और हाई-परफॉर्मेंस लग्जऱी की चाहत रखने वाले ऑटोमोटिव प्रेमियों के बीच इसके आकर्षण को दर्शाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.