उदयपुर. जिले के सुखेर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें पांच लोगों की जान चली गई. हादसा सुखेर थाना क्षेत्र के अंबेरी गांव के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार डंपर ने एक कार को टक्कर मार दी. इस भीषण हादसे में पांचों युवक कार में सवार थे और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. मृतकों में हेड कॉन्स्टेबल का बेटा भी शामिल था.
थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत ने बताया कि ये पांच युवक अपनी कार में सवार होकर अंबेरी से रॉन्ग साइड में देबारी की तरफ जा रहे थे. तभी कार के सामने अचानक डंपर आ गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक, डंपर के ड्राइवर ने अपनी गाड़ी को रोकने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह टक्कर से बचने में नाकाम रहा. डंपर की टक्कर से कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से पिचक गया और कार में सवार सभी युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को कार से बाहर निकाला. सभी शवों को एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत ने बताया कि हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है और आरोपी डंपर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: बूंदी में सड़क हादसा, कार की टक्कर के बाद बाइक सवार 3 लोगों की मौत
हादसे में जिन पांच लोगों की मौत हुई, उनकी पहचान देलवाड़ा, राजसमंद निवासी हिम्मत खटीक (32), बेदला निवासी पंकज नगारची (24), खारोल कॉलोनी अंबामाता निवासी गोपाल नगारची (27), सीसारमा निवासी गौरव जीनगर (23) और एक अन्य साथी के रूप में हुई है.