सतारा (महाराष्ट्र) : ट्रैफिक जाम की समस्या अमूमन सभी जगह हो जाती है. इससे बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय आजमाते हैं. लेकिन सतारा में परीक्षा केंद्र तक समय से पहुंचने के लिए स्टूडेंट के द्वारा पैराग्लाइडिंग का उपयोग किए जाने का मामला सामने आया है.
हुआ यूं कि महाराष्ट्र के सतारा के पासारानी गांव का एक छात्र समर्थ महानगड़े जो काम के लिए पंचगनी गया था, उसे परीक्षा देने के लिए कॉलेज जाना था. हालांकि, पासरानी घाट पर ट्रैफिक जाम था.वहीं परीक्षा शुरू होने में सिर्फ 30 मिनट का समय शेष था. ऐसे में रास्ते में जाम की वजह से समय पर परीक्षा केंद्र पर उसका पहुंच पाना संभव नहीं था. इस दौरान एडवेंचर स्पोट्र्स विशेषज्ञ गोविंद येवाले की मदद कारगर साबित हुई. उन्होंने पैराग्लाइडिंग की मदद से परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने का फैसला लिया.
शुरू में पैराग्लाइडिंग से जाने को लेकर समर्थ काफी डरा हुआ था. लेकिन मौके की नजाकत को समझते हुए उसने अपने को मानसिक रूप से तैयार कर लिया. फलस्वरूप गोंविद येवाले ने प्रशिक्षित पैराग्लाइडरों की मदद से समर्थ को कॉलेज के पास जमीन पर उतारा.
वहीं समर्थ के दोस्त कपड़े और बैग लेकर आए, इससे समर्थ पांच मिनट पहले ही परीक्षा केंद्र पर पहुंच गया. इस पर समर्थ ने गोंविद येवाले का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उन्ही की वजह से मैं समय पर परीक्षा केंद्र पहुंच पाया. समर्थ महानगड़े के पैराग्लाइडिंग करके परीक्षा देने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है. वीडियो में समर्थ प्रशिक्षित पैराग्लाइडरों के साथ आसमान में उड़ते नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें- जलपाईगुड़ी में बिल्ली का अंतिम संस्कार : भोज में कई तरह की मछलियां, मिठाई और दही खिलाया