पटना:आरजेडी, कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के खेला होने के दावे को दरकिनार करते हुए आखिरकार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अग्निपरीक्षा पार कर गए. एनडीए के समर्थन से बनी नीतीश सरकार ने विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया है. समर्थन में कुल 129 मत मिले हैं. विपक्ष के वाकआउट कर जाने से विश्वासमत के खिलाफ 'शून्य' वोट मिले.
नीतीश ने जीता विधानसभा में विश्वास मत : गौरतलब है कि नीतीश के गंभीर आरोप पर विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया. वोटिंग के दौरान विपक्ष बाहर चला गया था इसलिए नीतीश कुमार टेस्ट में पास हो गए. कुल उन्हें 129 मत मिले. डिप्टी स्पीकर को मिला लें तो कुल 130 विधायक नीतीश के पक्ष में दिखे. हालांकि स्पीकर की भूमिका में बैठे महेश्वर हजारी के वोट की जरूरत तब पड़ती जब सरकार बचाने के लिए वोट की जरूरत होती.