बेगूसराय: पीएम मोदी के मंत्री गिरिराज सिंह को अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में भारी विरोध का सामना करना पड़ा. हड़ताल पर गईं एनएचएम ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर घेर लिया. गिरिराज सिंह डाकबंगला रोड के पास एक कार्यक्रम में शरीक हुए थे. मंत्री के काफिले को रोकने की कोशिश की गयी. जब काफिला नहीं रूकी तो एएनएम गर्ल्स स्कूल कार्यक्रम स्थल पहुंच गईं. यह देखते ही केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कार छोड़कर मोटरसाइकिल पर सवार होकर वहां से निकल गए.
बेगूसराय में गिरिराज का घेराव: दरअसल, रविवार को बेगूसराय में एनएचएम का समूह अपनी मांग लेकर केंद्रीय मंत्री के पास पहुंचा. गिरिराज सिंह के वाहन को उन्होंने घेर लिया. बीच सड़क पर हंगामा शुरू हो गया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे अपना मांग पत्र गिरिराज सिंह को सौंपना चाहते थे. लेकिन इसके पहले ही वे भाग गये. मंत्री के भागते ही एनएचएम कर्मियों ने जमकर नारेबाजी की.
मिलना भी मुनासिब नहीं समझे मंत्री: प्रदर्शनकारी नर्स सोनम प्रिया ने बताया कि हम लोग अपना ज्ञापन केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को देना चाह रही थी. इसके पहले कैंटीन चौक पर मंत्री को रोकने का प्रयास किया गया पर मंत्री की गाड़ी नहीं रुकी. जिसके बाद हमलोग भागे-भागे मौके पर पहुंचे तो यहां भी गिरिराज सिंह ने मिलना मुनासिब नहीं समझा और दूसरे के मोटरसाइकल पर बैठ भाग गए. जब वोट लेना होता है तो घर घर जाते हैं.
"एक ही काम के लिए कुछ कर्मियों को अस्सी हजार से एक लाख तक वेतन दिया जाता है. वहीं हमलोगों को महज दस से पंद्रह हजार रुपए में सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक काम करना पड़ता है. न तो पानी, न ही शौचालय न ही सुरक्षा का इंतजाम है."-सोनम प्रिया, नर्स
22 जुलाई से हड़ताल पर हैं स्वास्थ्यकर्मी :बता दें कि पिछले 22 जुलाई से बिहार चिकित्सा स्वास्थ्यकर्मी संघ के बैनर तले दर्जनों एनएचएम काम का बहिष्कार कर चुकी हैं. समान काम, समान वेतन की मांग की जा रही है.