ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव के बीच हुई मुलाकात, विधानसभा चुनाव को लेकर हुई चर्चा - RAHUL GANDHI BIHAR VISIT

राहुल गांधी आज शाम को लालू यादव से मिलने के लिए घर जा रहे हैं. उनको निमंत्रण भी खुद तेजस्वी ने मौर्या होटल में दिया-

Etv Bharat
राहुल गांधी और लालू यादव (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 18, 2025, 4:46 PM IST

Updated : Jan 18, 2025, 6:16 PM IST

पटना : राहुल गांधी बिहार दौरे पर हैं और राजनीतिक हलकों में इस बात को लेकर चर्चा है कि क्या उनकी लालू प्रसाद यादव से मुलाकात होगी? मिली जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी लालू प्रसाद से मुलाकात करने जा रहे हैं.

मटन बनाने के गुरु से मुलाकात : राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव के बीच पहली मुलाकात में गर्मजोशी देखी गई थी, जब राहुल गांधी ने लालू प्रसाद से मटन बनाने के गुर सीखे थे. यह दूसरा अवसर है जब दोनों नेताओं के बीच मुलाकात होगी. राहुल गांधी, राबड़ी देवी के आवास पर लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव से मिलेंगे.

तेजस्वी यादव ने किया आमंत्रण : राहुल गांधी ने होटल मौर्य में रुकते हुए तेजस्वी यादव से मुलाकात की. तेजस्वी पहले से वहां मौजूद थे, और संजय यादव ने लिफ्ट में राहुल गांधी को बुलाकर उनसे तेजस्वी यादव से मुलाकात कराई. इसके बाद तेजस्वी ने महज 20 सेकंड की मुलाकात में राहुल गांधी को अपने आवास पर आने का आमंत्रण दिया.

बैठक का राजनीतिक महत्व : आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए यह मुलाकात अहम मानी जा रही है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा, "हम एनडीए से मुकाबले के लिए तैयार हैं. राहुल गांधी को हमने आमंत्रित किया है और वह शाम को हमारे आवास पर आ रहे हैं."

ये भी पढ़ें- हां-ना की अटकलों के बीच तेजस्वी से मिले राहुल गांधी लेकिन सिर्फ 20 सेकंड के लिए, ये कैसी मुलाकात?

पटना : राहुल गांधी बिहार दौरे पर हैं और राजनीतिक हलकों में इस बात को लेकर चर्चा है कि क्या उनकी लालू प्रसाद यादव से मुलाकात होगी? मिली जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी लालू प्रसाद से मुलाकात करने जा रहे हैं.

मटन बनाने के गुरु से मुलाकात : राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव के बीच पहली मुलाकात में गर्मजोशी देखी गई थी, जब राहुल गांधी ने लालू प्रसाद से मटन बनाने के गुर सीखे थे. यह दूसरा अवसर है जब दोनों नेताओं के बीच मुलाकात होगी. राहुल गांधी, राबड़ी देवी के आवास पर लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव से मिलेंगे.

तेजस्वी यादव ने किया आमंत्रण : राहुल गांधी ने होटल मौर्य में रुकते हुए तेजस्वी यादव से मुलाकात की. तेजस्वी पहले से वहां मौजूद थे, और संजय यादव ने लिफ्ट में राहुल गांधी को बुलाकर उनसे तेजस्वी यादव से मुलाकात कराई. इसके बाद तेजस्वी ने महज 20 सेकंड की मुलाकात में राहुल गांधी को अपने आवास पर आने का आमंत्रण दिया.

बैठक का राजनीतिक महत्व : आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए यह मुलाकात अहम मानी जा रही है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा, "हम एनडीए से मुकाबले के लिए तैयार हैं. राहुल गांधी को हमने आमंत्रित किया है और वह शाम को हमारे आवास पर आ रहे हैं."

ये भी पढ़ें- हां-ना की अटकलों के बीच तेजस्वी से मिले राहुल गांधी लेकिन सिर्फ 20 सेकंड के लिए, ये कैसी मुलाकात?

Last Updated : Jan 18, 2025, 6:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.