पश्चिम चंपारण (बगहा) : बिहार के बगहा में फसल की रखवाली करने गए किसान की अपराधियों ने धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. अपराधियों ने बुजुर्ग किसान किशुन बीन के शरीर पर कई जगह बेरहमी से वार किया. पुलिस मामले के तहकीकात में जुटी है.
बगहा में किसान की हत्या : बताया जा रहा है कि मंगलपुर इलाके में अपराधियों ने शनिवार को अहले सुबह वारदात को अंजाम दिया. परिजनों के मुताबिक सुबह में गांव के लोग ईंट भट्टा चिमनी की तरफ गए थे. उन्होंने खून से लथपथ एक बुजुर्ग को कराहते सुना. जिसके बाद इसकी खबर पूरे गांव में तेजी से फैल गई.
'मेरे पिता खून से लथपथ थे' : मृतक किशुन बीन के पुत्र जंगली बीन ने बताया कि, ''मेरे पिताजी रात में खाना खाकर फसल की रखवाली करने गए थे. सुबह-सुबह ग्रामीणों ने आकर बताया कि कोई तुम्हारे पिता को काट डाला है. जब मैं मौके पर पहुंचा तो मेरे पिता खून से लथपथ थे. उनके शरीर पर फरसा से कई जगह वार किया गया था. उनकी सांसे चल रही थी लेकिन वे बेहोशी की हालत में थे. मैं तत्काल उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचा जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.''
लिखित शिकायत का इंतजार कर रही पुलिस : वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट समेत मृतक के परिजनों द्वारा लिखित शिकायत का इंतजार कर रही है. इधर परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. उनका कहना है कि दुश्मनी में किसी ने इस वारदात को अंजाम दिया है.
''घटना की सूचना मिली है. अभी परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई है. पुलिस छानबीन कर रही है, शीघ्र ही घटना में शामिल अपराधियों को खोज निकाला जाएगा.''- अनीश कुमार, पटखौली थानाध्यक्ष
इलाज के दौरान दम टूट गया : अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर एके तिवारी ने बताया कि, ''एक बुजुर्ग व्यक्ति को उनके परिजनों द्वारा गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया. हमलोग इलाज के दौरान रेफर करने की प्रक्रिया में जुटे थे, तभी उसकी मौत हो गई. जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई. पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा.''
ये भी पढ़ें :-
घर में घुसकर महिला की गोली मारकर हत्या, बगहा में दुस्साहसिक हत्या से सनसनी
बिहार में JDU के प्रखंड अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, पत्नी रह चुकी है मुखिया