ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी ने बिहार आकर 'INDIA' को जोड़ दिया, मोदी से लेकर नीतीश को दिखाया आइना - RAHUL GANDHI BIHAR VISIT

राहुल गांधी 6 घंटे बिहार में रहे और इस दौरान उन्होंने एक तीर से कई निशाना साधने का प्रयास किया-

ETV Bharat
राहुल गांधी का बिहार दौरा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 18, 2025, 8:24 PM IST

पटना : राहुल गांधी आज एक दिवसीय दौरे पर पटना आए थे. इस दौरे पर सबकी नजरें थीं, खासकर इस बात को लेकर कि क्या राहुल गांधी की लालू यादव से मुलाकात होगी या नहीं. पटना में अपने 6 घंटे के दौरे में राहुल गांधी ने कई मुद्दों पर बयान दिए और एक तीर से कई निशाना साधा.

राहुल गांधी का बिहार दौरा : राहुल गांधी ने सबसे पहले बापू सभागार में सिविल सोसाइटी द्वारा आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में भाग लिया. इसके बाद वह प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने गए. उसके बाद, राहुल गांधी बीपीएससी अभ्यर्थियों से मिलने के लिए चाणक्य होटल और फिर गर्दनीबाग पहुंचे.

बिहार में राहुल का सरकार पर निशाना (ETV Bharat)

महागठबंधन सरकार के फैसले पर सवाल : नीतीश कुमार के इंडिया गठबंधन में शामिल होने के बाद, तेजस्वी यादव लगातार बिहार सरकार की उपलब्धियां गिनाते रहे हैं, जैसे नौकरी के मामलों में सफलता और जाति गणना. लेकिन राहुल गांधी ने बिहार में जाति आधारित गणना पर सवाल उठाए. उन्होंने बापू सभागार में संविधान सुरक्षा सम्मेलन में कहा, ''हमारी सरकार बनेगी तो पूरे देश में जाति आधारित गणना करवाएंगे. बिहार सरकार की जाति आधारित गणना फेक गणना है.''

राजद के साथ राहुल की दोस्ती : कांग्रेस और राजद के बीच 1998 से दोस्ती चली आ रही है, हालांकि कई बार यह तल्खी का शिकार भी हुई. हाल ही में दिल्ली में राहुल गांधी का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह लालू प्रसाद से मटन की रेसिपी सीखाते हुए नजर आए थे. दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने के बाद, दोनों दलों के बीच कुछ तल्खी आई थी. इस बार के दौरे में राहुल गांधी ने लालू प्रसाद से मुलाकात की, और यह सुनिश्चित किया कि बिहार में कांग्रेस और राजद एक साथ चुनाव लड़ेंगे.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX (ETV Bharat)

लालू प्रसाद से मुलाकात : राहुल गांधी ने पटना दौरे के दौरान लालू परिवार से अपनी दोस्ती को बरकरार रखते हुए उनके आवास 10 सर्कुलर रोड पर जाकर मुलाकात की. मुलाकात के दौरान, राहुल गांधी, लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, और तेज प्रताप यादव के साथ आधे घंटे तक बातचीत करते रहे. इस मुलाकात के बाद यह साफ हो गया कि बिहार में कांग्रेस और राजद आगामी चुनाव में एकजुट होकर लड़ेंगे.

युवाओं को साधने की कोशिश : राहुल गांधी ने छात्रों के मुद्दे को उठाते हुए बिहार सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में बच्चों का भविष्य सुरक्षित नहीं है क्योंकि हर परीक्षा का प्रश्न पत्र पहले ही लीक हो जाता है. उन्होंने छात्रों के मुद्दे को उठाकर यह संदेश देने का प्रयास किया कि वह छात्रों की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं. राहुल गांधी ने सदाकत आश्रम से चाणक्य होटल और गर्दनीबाग जाकर बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ बातचीत की और उनके आंदोलन में समर्थन दिया.

ETV Bharat
ETV Bharat (ETV Bharat)

संविधान के बहाने बीजेपी और RSS पर निशाना : राहुल गांधी ने बापू सभागार में सिविल सोसाइटी को संबोधित करते हुए एक बार फिर से बीजेपी पर संविधान को बदलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "देश के सभी संस्थाओं में बीजेपी अपने लोगों को बैठा रही है. यह संविधान और मनुवाद के बीच की लड़ाई है, और हम इसे लड़े बिना नहीं रुकेंगे.''

''संविधान सिर्फ किताब नहीं है. इस किताब में हजारों साल की सोच है. इसमें हिंदुस्तान की सोच है. इस संविधान में भगवान बुद्ध, नारायण गुरु जी, बसवन्ना जी, फुले जी, गांधी जी, अंबेडकर जी की आवाज है. गंगा जी सिर्फ एक नदी नहीं है, वह हमारे जीवन का हिस्सा हैं. वैसे ही हमारी सोच संविधान को लेकर है और हम चाहते हैं कि, जैसे गंगा का पानी सब जगह जाता है, वैसे ही संविधान की सोच हर व्यक्ति और हर संस्था में हो.''- राहुल गांधी, नेता प्रतिपक्ष, लोकसभा

ETV Bharat
राहुल गांधी का स्वागत करते कांग्रेसी (ETV Bharat)

आरक्षण के बहाने केंद्र पर निशाना : राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा, "देश के 90% गरीब लोग जीएसटी के रूप में टैक्स भरते हैं, लेकिन इसका लाभ कुछ बड़े उद्योग घराने उठा रहे हैं. देश के 500 बड़े उद्योगपतियों में कोई भी पिछड़ा और दलित वर्ग का नहीं है.''

MP-MLA के पास कोई पावर नहीं : राहुल गांधी ने आगे कहा कि, ''मैं आपको कुछ आंकड़े देना चाहता हूं. आपने रिप्रेजेंटेशन की बात की, आपने कहा कि पॉलिटिकल रिप्रेजेंटेशन होना चाहिए, लेकिन आज के हिंदुस्तान में MLA और MP के पास कोई पॉवर नहीं है.''

''आपने लड़ाई लड़कर राजनीतिक रिप्रेजेंटेशन तो पा लिया, लेकिन आपको सत्ता कहीं नहीं मिली. जब इन लोगों को पता लगा कि पिछड़ा वर्ग, दलित रिप्रेजेंटेशन ले रहा है, तो आपको रिप्रजेंटेशन देकर पॉवर कहीं और ले गए. पता है पॉवर कहां गई?. वो पॉवर अडानी-अंबानी और RSS के पास चली गई.''- राहुल गांधी, नेता प्रतिपक्ष, लोकसभा

ETV Bharat
राहुल गांधी और कार्यकर्ता (ETV Bharat)

कांग्रेस सांसद ने कहा कि, मैं कुछ समय पहले रात में AIIMS गया. सैकड़ों लोग मेट्रो स्टेशन में लेटे हुए हैं. किसी को कैंसर है, किसी को दिल की बीमारी है और किसी को सांस लेने में तकलीफ है. उनके लिए न खाने की सुविधा है, न ही शौचालय की व्यवस्था.. और लोग प्राइवेट हॉस्पिटल जा नहीं सकते.

निर्वाचन आयोग पर सवाल : राहुल गांधी ने एक बार फिर से निर्वाचन आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा चुनाव में एक करोड़ वोटर का फर्क था. हम निर्वाचन आयोग से मांग करते हैं कि हमें अलग-अलग वोटर लिस्ट मिले, लेकिन वे इसे देने से इनकार कर रहे हैं.''

राहुल गांधी का पटना दौरा
राहुल गांधी का पटना दौरा (ETV Bharat)

विधानसभा चुनाव तैयारी का निर्देश : राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा, "बिहार में अगला चुनाव क्रांतिकारी होगा. कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को एकजुट होकर बिहार में भाजपा और RSS को हराना है.''

इंडिया गठबंधन के एकजुटता का संदेश : राहुल गांधी ने अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान यह स्पष्ट कर दिया कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा. उन्होंने तेजस्वी यादव से होटल में मुलाकात की और लालू प्रसाद से उनके आवास पर जाकर बातचीत की, जिससे यह संदेश गया कि बिहार में इंडिया गठबंधन मजबूत होगा.

ETV Bharat
राबड़ी आवास पर लालू से मिलते राहुल गांधी (ETV Bharat)

नफरत के खिलाफ मोहब्बत की दुकान : राहुल गांधी ने अपने कार्यकर्ताओं को नफरत के खिलाफ मोहब्बत का संदेश दिया. उन्होंने कहा, "देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई है. एक संविधान की रक्षा करने वाली विचारधारा, जो कांग्रेस की है, और दूसरी विचारधारा है जो संविधान को खत्म करना चाहती है, जो बीजेपी की है.''

राहुल के दौरे पर जानकारों की राय : वरिष्ठ पत्रकार अरुण पांडेय का मानना है कि राहुल गांधी का पटना दौरा यह स्पष्ट करता है कि बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन चुनाव लड़ेगा. उन्होंने कहा, "राहुल गांधी ने अपने दौरे में कई मुद्दों पर बात की और यह सुनिश्चित किया कि बिहार में इंडिया गठबंधन आगामी विधानसभा चुनाव में मजबूती से लड़ेगा.''

ETV Bharat
सदाकत आश्रम में गांधी की मूर्ति पर फूल चढ़ाते राहुल गांधी (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें :-

'बिना जातीय जनगणना देश का विकास संभव नहीं', पटना में बोले राहुल गांधी- 50 प्रतिशत आरक्षण का दायरा तोड़कर रहेंगे

राहुल के बिहार दौरे के साथ ही इंडिया गठबंधन के भविष्य को लेकर उठने लगे सवाल, कांग्रेस MLA ने दिया ये जवाब

पटना : राहुल गांधी आज एक दिवसीय दौरे पर पटना आए थे. इस दौरे पर सबकी नजरें थीं, खासकर इस बात को लेकर कि क्या राहुल गांधी की लालू यादव से मुलाकात होगी या नहीं. पटना में अपने 6 घंटे के दौरे में राहुल गांधी ने कई मुद्दों पर बयान दिए और एक तीर से कई निशाना साधा.

राहुल गांधी का बिहार दौरा : राहुल गांधी ने सबसे पहले बापू सभागार में सिविल सोसाइटी द्वारा आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में भाग लिया. इसके बाद वह प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने गए. उसके बाद, राहुल गांधी बीपीएससी अभ्यर्थियों से मिलने के लिए चाणक्य होटल और फिर गर्दनीबाग पहुंचे.

बिहार में राहुल का सरकार पर निशाना (ETV Bharat)

महागठबंधन सरकार के फैसले पर सवाल : नीतीश कुमार के इंडिया गठबंधन में शामिल होने के बाद, तेजस्वी यादव लगातार बिहार सरकार की उपलब्धियां गिनाते रहे हैं, जैसे नौकरी के मामलों में सफलता और जाति गणना. लेकिन राहुल गांधी ने बिहार में जाति आधारित गणना पर सवाल उठाए. उन्होंने बापू सभागार में संविधान सुरक्षा सम्मेलन में कहा, ''हमारी सरकार बनेगी तो पूरे देश में जाति आधारित गणना करवाएंगे. बिहार सरकार की जाति आधारित गणना फेक गणना है.''

राजद के साथ राहुल की दोस्ती : कांग्रेस और राजद के बीच 1998 से दोस्ती चली आ रही है, हालांकि कई बार यह तल्खी का शिकार भी हुई. हाल ही में दिल्ली में राहुल गांधी का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह लालू प्रसाद से मटन की रेसिपी सीखाते हुए नजर आए थे. दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने के बाद, दोनों दलों के बीच कुछ तल्खी आई थी. इस बार के दौरे में राहुल गांधी ने लालू प्रसाद से मुलाकात की, और यह सुनिश्चित किया कि बिहार में कांग्रेस और राजद एक साथ चुनाव लड़ेंगे.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX (ETV Bharat)

लालू प्रसाद से मुलाकात : राहुल गांधी ने पटना दौरे के दौरान लालू परिवार से अपनी दोस्ती को बरकरार रखते हुए उनके आवास 10 सर्कुलर रोड पर जाकर मुलाकात की. मुलाकात के दौरान, राहुल गांधी, लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, और तेज प्रताप यादव के साथ आधे घंटे तक बातचीत करते रहे. इस मुलाकात के बाद यह साफ हो गया कि बिहार में कांग्रेस और राजद आगामी चुनाव में एकजुट होकर लड़ेंगे.

युवाओं को साधने की कोशिश : राहुल गांधी ने छात्रों के मुद्दे को उठाते हुए बिहार सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में बच्चों का भविष्य सुरक्षित नहीं है क्योंकि हर परीक्षा का प्रश्न पत्र पहले ही लीक हो जाता है. उन्होंने छात्रों के मुद्दे को उठाकर यह संदेश देने का प्रयास किया कि वह छात्रों की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं. राहुल गांधी ने सदाकत आश्रम से चाणक्य होटल और गर्दनीबाग जाकर बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ बातचीत की और उनके आंदोलन में समर्थन दिया.

ETV Bharat
ETV Bharat (ETV Bharat)

संविधान के बहाने बीजेपी और RSS पर निशाना : राहुल गांधी ने बापू सभागार में सिविल सोसाइटी को संबोधित करते हुए एक बार फिर से बीजेपी पर संविधान को बदलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "देश के सभी संस्थाओं में बीजेपी अपने लोगों को बैठा रही है. यह संविधान और मनुवाद के बीच की लड़ाई है, और हम इसे लड़े बिना नहीं रुकेंगे.''

''संविधान सिर्फ किताब नहीं है. इस किताब में हजारों साल की सोच है. इसमें हिंदुस्तान की सोच है. इस संविधान में भगवान बुद्ध, नारायण गुरु जी, बसवन्ना जी, फुले जी, गांधी जी, अंबेडकर जी की आवाज है. गंगा जी सिर्फ एक नदी नहीं है, वह हमारे जीवन का हिस्सा हैं. वैसे ही हमारी सोच संविधान को लेकर है और हम चाहते हैं कि, जैसे गंगा का पानी सब जगह जाता है, वैसे ही संविधान की सोच हर व्यक्ति और हर संस्था में हो.''- राहुल गांधी, नेता प्रतिपक्ष, लोकसभा

ETV Bharat
राहुल गांधी का स्वागत करते कांग्रेसी (ETV Bharat)

आरक्षण के बहाने केंद्र पर निशाना : राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा, "देश के 90% गरीब लोग जीएसटी के रूप में टैक्स भरते हैं, लेकिन इसका लाभ कुछ बड़े उद्योग घराने उठा रहे हैं. देश के 500 बड़े उद्योगपतियों में कोई भी पिछड़ा और दलित वर्ग का नहीं है.''

MP-MLA के पास कोई पावर नहीं : राहुल गांधी ने आगे कहा कि, ''मैं आपको कुछ आंकड़े देना चाहता हूं. आपने रिप्रेजेंटेशन की बात की, आपने कहा कि पॉलिटिकल रिप्रेजेंटेशन होना चाहिए, लेकिन आज के हिंदुस्तान में MLA और MP के पास कोई पॉवर नहीं है.''

''आपने लड़ाई लड़कर राजनीतिक रिप्रेजेंटेशन तो पा लिया, लेकिन आपको सत्ता कहीं नहीं मिली. जब इन लोगों को पता लगा कि पिछड़ा वर्ग, दलित रिप्रेजेंटेशन ले रहा है, तो आपको रिप्रजेंटेशन देकर पॉवर कहीं और ले गए. पता है पॉवर कहां गई?. वो पॉवर अडानी-अंबानी और RSS के पास चली गई.''- राहुल गांधी, नेता प्रतिपक्ष, लोकसभा

ETV Bharat
राहुल गांधी और कार्यकर्ता (ETV Bharat)

कांग्रेस सांसद ने कहा कि, मैं कुछ समय पहले रात में AIIMS गया. सैकड़ों लोग मेट्रो स्टेशन में लेटे हुए हैं. किसी को कैंसर है, किसी को दिल की बीमारी है और किसी को सांस लेने में तकलीफ है. उनके लिए न खाने की सुविधा है, न ही शौचालय की व्यवस्था.. और लोग प्राइवेट हॉस्पिटल जा नहीं सकते.

निर्वाचन आयोग पर सवाल : राहुल गांधी ने एक बार फिर से निर्वाचन आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा चुनाव में एक करोड़ वोटर का फर्क था. हम निर्वाचन आयोग से मांग करते हैं कि हमें अलग-अलग वोटर लिस्ट मिले, लेकिन वे इसे देने से इनकार कर रहे हैं.''

राहुल गांधी का पटना दौरा
राहुल गांधी का पटना दौरा (ETV Bharat)

विधानसभा चुनाव तैयारी का निर्देश : राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा, "बिहार में अगला चुनाव क्रांतिकारी होगा. कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को एकजुट होकर बिहार में भाजपा और RSS को हराना है.''

इंडिया गठबंधन के एकजुटता का संदेश : राहुल गांधी ने अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान यह स्पष्ट कर दिया कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा. उन्होंने तेजस्वी यादव से होटल में मुलाकात की और लालू प्रसाद से उनके आवास पर जाकर बातचीत की, जिससे यह संदेश गया कि बिहार में इंडिया गठबंधन मजबूत होगा.

ETV Bharat
राबड़ी आवास पर लालू से मिलते राहुल गांधी (ETV Bharat)

नफरत के खिलाफ मोहब्बत की दुकान : राहुल गांधी ने अपने कार्यकर्ताओं को नफरत के खिलाफ मोहब्बत का संदेश दिया. उन्होंने कहा, "देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई है. एक संविधान की रक्षा करने वाली विचारधारा, जो कांग्रेस की है, और दूसरी विचारधारा है जो संविधान को खत्म करना चाहती है, जो बीजेपी की है.''

राहुल के दौरे पर जानकारों की राय : वरिष्ठ पत्रकार अरुण पांडेय का मानना है कि राहुल गांधी का पटना दौरा यह स्पष्ट करता है कि बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन चुनाव लड़ेगा. उन्होंने कहा, "राहुल गांधी ने अपने दौरे में कई मुद्दों पर बात की और यह सुनिश्चित किया कि बिहार में इंडिया गठबंधन आगामी विधानसभा चुनाव में मजबूती से लड़ेगा.''

ETV Bharat
सदाकत आश्रम में गांधी की मूर्ति पर फूल चढ़ाते राहुल गांधी (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें :-

'बिना जातीय जनगणना देश का विकास संभव नहीं', पटना में बोले राहुल गांधी- 50 प्रतिशत आरक्षण का दायरा तोड़कर रहेंगे

राहुल के बिहार दौरे के साथ ही इंडिया गठबंधन के भविष्य को लेकर उठने लगे सवाल, कांग्रेस MLA ने दिया ये जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.