बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

मोतिहारी पुलिस ने जाली नोट के सरगना सरफराज को जम्मू कश्मीर में दबोचा, ट्रांजिट रिमांड पर लाई - Sarfaraz Jammu Kashmir - SARFARAZ JAMMU KASHMIR

Motihari Fake Note Case : मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जम्मू कश्मीर से सरफराज को गिरफ्तार किया है. उसे आज ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया. आगे पढ़ें पूरी खबर.

सरफराज को लाया गया मोतिहारी
सरफराज को लाया गया मोतिहारी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 17, 2024, 11:02 PM IST

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के बंजरिया थाना क्षेत्र से जाली नोटों के तस्करों को गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में जम्मू-कश्मीर का लिंक सामने आया था. इसी कड़ी में जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार हैंडलर को लेकर पुलिस मोतिहारी पहुंची है.

सरफराज को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पहुंची पुलिस : जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिला के अचाबल थाना क्षेत्र के रहने वाले मुजफ्फर अहमद वानी उर्फ सरफराज को जिला पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर पूछताछ के लिए मोतिहारी लाई है. उसे मोतिहारी न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. सरफराज से पूछताछ के लिए पुलिस न्यायालय से रिमांड को लेकर अनुरोध करेगी.

मोतिहारी पुलिस ने मुजफ्फर अहमद वानी उर्फ सरफराज को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग से उसके घर से गिरफ्तार किया. उसे स्थानीय अदालत में पेश किया गया. जहां से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पुलिस मोतिहारी पहुंची है.

सरफराज निकला जाली नोटों का मुख्य सरगना : एएसपी सदर वन शिखर चौधरी ने बताया कि विगत पांच सितंबर को बंजरिया थाना क्षेत्र के खड़वा पुल के पास से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था. जिसके पास से एक लाख 95 हजार का भारतीय जाली नोट बरामद हुआ था. जिनसे पूछताछ में जम्मू काश्मीर के सरफराज का नाम सामने आया था, जो जाली नोट तस्करी का मुख्य सरगना है. मोतिहारी पुलिस की एक टीम जम्मू से गिरफ्तार सरफराज को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आई है. जिसे कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा गया है.

पहले गिरफ्तार हुए तीनों आरोपी (ETV Bharat)

''पूर्व में बंजरिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार तीनों अपराधियों के अलावा सरफराज के रिमांड के लिए कोर्ट से प्रे किया जाएगा. ताकि जाली नोट तस्करी के फॉरवार्ड और बैकवार्ड लिंकेज की जानकारी प्राप्त की जाएगी. साथ ही जाली नोट की तस्करी में नेपाल के वीरगंज के रहने वाले राकेश सहनी का नाम सामने आया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल की मदद ली जाएगी.''-शिखर चौधरी, एएसपी सदर वन

अगला टार्गेट राकेश सहनी : बता दें कि विगत पांच सितंबर को बंजरिया थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक लाख 94 हजार भारतीय जाली नोट के साथ भागलपुर जिला के इशाकचक थाना क्षेत्र के रहने वाले मो. नजरे शमशाद, भोजपुर जिला के सहार थाना क्षेत्र के रहने वाले मो. वारिश और पटना जिला के सिगोड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले मो.जाकिर हुसैन को गिरफ्तार किया गया था. जिनसे पूछताछ में जम्मू कश्मीर के मुजफ्फर अमहद वानी उर्फ सरफराज के अलावा नेपाल के वीरगंज के रहने वाले राकेश सहनी का नाम सामने आया.

ये भी पढ़ें :-

नकली नोटों का सरगना नजरे सद्दाम गिरफ्तार, पाकिस्तान कनेक्शन खंगाल रही पुलिस - Fake Note In Motihari

'नेपाल के रास्ते 3 बार जाली नोट खपाने कश्मीर गया', बोले मोतिहारी एसपी- 'शमशाद के पाक कनेक्शन की भी हो रही जांच' - Motihari Fake Note

ABOUT THE AUTHOR

...view details