मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के बंजरिया थाना क्षेत्र से जाली नोटों के तस्करों को गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में जम्मू-कश्मीर का लिंक सामने आया था. इसी कड़ी में जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार हैंडलर को लेकर पुलिस मोतिहारी पहुंची है.
सरफराज को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पहुंची पुलिस : जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिला के अचाबल थाना क्षेत्र के रहने वाले मुजफ्फर अहमद वानी उर्फ सरफराज को जिला पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर पूछताछ के लिए मोतिहारी लाई है. उसे मोतिहारी न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. सरफराज से पूछताछ के लिए पुलिस न्यायालय से रिमांड को लेकर अनुरोध करेगी.
मोतिहारी पुलिस ने मुजफ्फर अहमद वानी उर्फ सरफराज को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग से उसके घर से गिरफ्तार किया. उसे स्थानीय अदालत में पेश किया गया. जहां से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पुलिस मोतिहारी पहुंची है.
सरफराज निकला जाली नोटों का मुख्य सरगना : एएसपी सदर वन शिखर चौधरी ने बताया कि विगत पांच सितंबर को बंजरिया थाना क्षेत्र के खड़वा पुल के पास से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था. जिसके पास से एक लाख 95 हजार का भारतीय जाली नोट बरामद हुआ था. जिनसे पूछताछ में जम्मू काश्मीर के सरफराज का नाम सामने आया था, जो जाली नोट तस्करी का मुख्य सरगना है. मोतिहारी पुलिस की एक टीम जम्मू से गिरफ्तार सरफराज को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आई है. जिसे कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा गया है.