ETV Bharat / state

फर्जी DSP और पुलिस ऑफिसर बन करते थे लागों से वसूली, डिफेंस वर्दीधारी समेत 7 शातिर गिरफ्तार - KISHANGANJ POLICE

किशनगंज पुलिस ने 7 ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी डीएसपी और पुलिस पदाधिकारी बनकर अवैध वसूली करते थे.

Kishanganj Police
किशनगंज में 7 बदमाश गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 14, 2025, 7:57 AM IST

किशनगंज: बिहार के किशनगंज में 7 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. ये लोग फर्जी डीएसपी और पुलिस पदाधिकारी बनकर सड़कों पर वाहनों से अवैध वसूली करते थे. गिरफ्तार युवकों में एक युवक डिफेंस का वर्दी पहना हुआ था और अपने आप को एसएसबी का जवान बता रहा था. कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने सोंथा चौक के पास से सात युवकों को पुलिस का नेम प्लेट लगाकर एक कार के साथ गिरफ्तार किया गया है.

'पुलिस ऑफिसर बन करते थे वसूली': दरअसल सातों फर्जी पुलिस बनकर अर्टिगा कार बीआर 11 बीएफ 2169 पर सवार होकर जिले के विभिन्न सड़कों पर अपने कार को खड़ाकर वाहनों को रोकता था और सिविल कपड़ा पहने युवक वाहन चालकों को डरा-धमका कर कहता था कि डीएसपी साहब गाड़ी में बैठे हुए हैं. चुपचाप लेनदेन कर लो नहीं तो डीएसपी साहब आने से मोटा फाइन के साथ वाहन को जप्त कर लेगा. वहीं सिविल ड्रेस पहने युवक अपने को पुलिस पदाधिकारी कहता था. जिसके बाद वाहन चालक डर से रुपये दे देता था.

क्या बोले एसपी?: पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग थाना क्षेत्र के सोंथा के पास वाहनों से अवैध वसूली कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों को कार के साथ दबोच लिया. पकड़े गए युवकों में पूर्णिया का रहने वाला कौशल डिफेंस की वर्दी पहने हुए था. वह खुद को पूर्णिया एसएसबी का जवान बता रहा है.

कहां के रहने वाले हैं आरोपी युवक?: किशनगंज एसपी सागर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में संतोष कुमार मधुबनी जिले का रहने वाला है, जबकि पूर्णिया जिले का कौशल और अन्य पांच युवक अजहरुद्दीन, मनीष, सज्जाद, नौशाद और एक नाबालिक युवक है. पांचों सदर थाना क्षेत्र के अलग-अलग मोहल्ले के रहने वाले हैं. पुलिस पकड़े गए युवकों से पूछताछ कर रही है.

"कोचाधामन पुलिस ने 7 युवकों को गिरफ्तार किया है. पूर्णिया का रहने वाला कौशल सड़क पर फर्जी डीएसपी का रोल अदा करता था. बाकी 6 युवक सिविल ड्रेस में थे. इनके पास से छह मोबाइल और 7 हजार 470 रुपये नगद बरामद किया गया है. ये लोग पुलिस अधिकारी बनकर सड़कों पर वाहनों से अवैध वसूली करते थे."- सागर कुमार, पुलिस अधीक्षक, किशनगंज

ये भी पढे़ं:

बिना UPSC पास किए 18 साल में बन गया IPS, जश्न में कर हा था समोसा पार्टी इतने में आ गयी पुलिस.. - Bihar Fake IPS

पुलिस की वर्दी में वसूली का खेल: ग्रामीणों की सजगता से पकड़े गए दो फर्जी पुलिसवाले

'चलती ट्रेन से यात्रियों को फेंक देता था', पुलिस बनने का भूत सवार था, बन बैठा साइको - Fake Police Arrested

बिहार में फर्जी दारोगा बुलेट लेकर फरार, CCTV में देखिए.. अब ढूंढ रही पुलिस - bihar fake inspector

किशनगंज: बिहार के किशनगंज में 7 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. ये लोग फर्जी डीएसपी और पुलिस पदाधिकारी बनकर सड़कों पर वाहनों से अवैध वसूली करते थे. गिरफ्तार युवकों में एक युवक डिफेंस का वर्दी पहना हुआ था और अपने आप को एसएसबी का जवान बता रहा था. कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने सोंथा चौक के पास से सात युवकों को पुलिस का नेम प्लेट लगाकर एक कार के साथ गिरफ्तार किया गया है.

'पुलिस ऑफिसर बन करते थे वसूली': दरअसल सातों फर्जी पुलिस बनकर अर्टिगा कार बीआर 11 बीएफ 2169 पर सवार होकर जिले के विभिन्न सड़कों पर अपने कार को खड़ाकर वाहनों को रोकता था और सिविल कपड़ा पहने युवक वाहन चालकों को डरा-धमका कर कहता था कि डीएसपी साहब गाड़ी में बैठे हुए हैं. चुपचाप लेनदेन कर लो नहीं तो डीएसपी साहब आने से मोटा फाइन के साथ वाहन को जप्त कर लेगा. वहीं सिविल ड्रेस पहने युवक अपने को पुलिस पदाधिकारी कहता था. जिसके बाद वाहन चालक डर से रुपये दे देता था.

क्या बोले एसपी?: पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग थाना क्षेत्र के सोंथा के पास वाहनों से अवैध वसूली कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों को कार के साथ दबोच लिया. पकड़े गए युवकों में पूर्णिया का रहने वाला कौशल डिफेंस की वर्दी पहने हुए था. वह खुद को पूर्णिया एसएसबी का जवान बता रहा है.

कहां के रहने वाले हैं आरोपी युवक?: किशनगंज एसपी सागर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में संतोष कुमार मधुबनी जिले का रहने वाला है, जबकि पूर्णिया जिले का कौशल और अन्य पांच युवक अजहरुद्दीन, मनीष, सज्जाद, नौशाद और एक नाबालिक युवक है. पांचों सदर थाना क्षेत्र के अलग-अलग मोहल्ले के रहने वाले हैं. पुलिस पकड़े गए युवकों से पूछताछ कर रही है.

"कोचाधामन पुलिस ने 7 युवकों को गिरफ्तार किया है. पूर्णिया का रहने वाला कौशल सड़क पर फर्जी डीएसपी का रोल अदा करता था. बाकी 6 युवक सिविल ड्रेस में थे. इनके पास से छह मोबाइल और 7 हजार 470 रुपये नगद बरामद किया गया है. ये लोग पुलिस अधिकारी बनकर सड़कों पर वाहनों से अवैध वसूली करते थे."- सागर कुमार, पुलिस अधीक्षक, किशनगंज

ये भी पढे़ं:

बिना UPSC पास किए 18 साल में बन गया IPS, जश्न में कर हा था समोसा पार्टी इतने में आ गयी पुलिस.. - Bihar Fake IPS

पुलिस की वर्दी में वसूली का खेल: ग्रामीणों की सजगता से पकड़े गए दो फर्जी पुलिसवाले

'चलती ट्रेन से यात्रियों को फेंक देता था', पुलिस बनने का भूत सवार था, बन बैठा साइको - Fake Police Arrested

बिहार में फर्जी दारोगा बुलेट लेकर फरार, CCTV में देखिए.. अब ढूंढ रही पुलिस - bihar fake inspector

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.