जयपुर.लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने पहली सूची का ऐलान कर दिया है. दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए पार्टी पदाधिकारियों ने पहली सूची जारी की. इस दौरान राजस्थान के 15 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. पार्टी ने पहली सूची में 195 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. पहली सूची में जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत, बीकानेर से अर्जुनराम मेघवाल, कोटा से ओम बिरला समेत 15 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. इस सूची में 7 सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवार में बदलाव किया है.
राजस्थान की लोकसभा सीटों को लेकर हाल में राजस्थान भाजपा कोर कमेटी की बैठक हुई थी. इस बैठक में राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों के लिए 3-3 नामों का पैनल तैयार किया गया था. कोर कमेटी की बैठक में तैयार नामों के पैनल को पार्टी आलाकमान को भेजा गया. इसके बाद दिल्ली में हुई बैठक में इन सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई. इस बैठक के बाद शनिवार को पार्टी ने राजस्थान की 15 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. इसके बाद अब पार्टी को राजस्थान में 10 लोकसभा सीटों के नामों का ऐलान करना बाकी है.