छपराःसारण लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी के नामांकन में NDA के कई दिग्गज शामिल हुए. नामांकन के बाद आयोजित चुनावी रैली को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि मोदी है तो मुमकिन है.रक्षा मंत्री ने सारण के लोगों से रूडी को जिताने और मोदी का हाथ मजबूत करने की अपील की.
'लोगों को हवा में उड़ा देते हैं रूडी':रक्षा मंत्री ने विरोधियों पर वार करते हुए कहा कि "राजनीतिक करो तो सामने से जाकर राजनीति करो ! पीछे से राजनीति करने का कोई फायदा नहीं है." उन्होंने सांसद रूडी के बारे में कहा कि "रूडी पायलट हैं. वह लोगों को हवा में उड़ा देते हैं."
"जब यूक्रेन और रूस का युद्ध चल रहा था तो हमारे बच्चे जो वहां फंसे हुए थे उनके अभिभावकों ने मोदी जी से संपर्क किया तो मोदी जी ने दोनों देशों के राष्ट्रपति से कहा कि आप युद्ध रोकिए और हमारे बच्चे जब तक वहां से नहीं निकल जाते तब तक युद्ध नहीं होगा. जिसके बाद दोनों देशों ने युद्ध रोक दिया. मतलब साफ है मोदी है तो मुमकिन है."राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री
'हमें लालूजी की चिंता हो रही है': सभा को बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने भी संबोधित किया. राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि "लालू प्रसाद इस भरी दुपहरिया में एसी छोड़कर अपने बाल-बच्चों के लिए छपरा में भटक रहे हैं. हमें तो बहुत चिंता हो रही है लेकिन अब छपरा में भी 24 घंटे बिजली है, लालूजी आराम से एसी मजा लें."
'इसी बेटी के कारण जेल गये लालू प्रसादः'वहीं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि " लालू प्रसाद यादव का पूरा परिवार टूरिस्ट परिवार है. चुनाव के बाद उनका पता एमपी-एमएलए कॉलोनी पटना है.इसी बेटी की कृपा से लालूजी जेल गये थे. इस बेटी की फीस जमा करने के लिए ही तो पशुपालन विभाग वालों से पैसा लिया था."
'सारण की बेटी तो चंद्रिका राय की बेटी है':रोहिणी को सारण की बेटी बताए जाने पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि " सारण की बेटी तो चंद्रिका राय की बेटी है जिसे लालू परिवार ने अपमानित कर घर से बाहर निकाल दिया. इसलिए सारण की हर बेटी-बहन, जवान, बूढ़े का कर्त्तव्य बनता है कि सारण की बेटी का अपमान करनेवालों पर वोट की चोट करें."