गया : बिहार के बोधगया में श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके मंगलवार को पहुंचे. विशेष विमान से वे गया एयरपोर्ट पहुंचे थे. इसके बाद बोधगया महाबोधि मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की. महाबोधि मंदिर में विशेष पूजा के दौरान इन्होंने विश्व शांति के लिए भी प्रार्थना की. वहीं, श्रीलंका के राष्ट्रपति की यह पहली विदेश यात्रा है. गौरतलब हो, कि राष्ट्रपति बनने के बाद अनुरा कुमारा विदेश यात्रा के तहत भारत को पहुंचे हैं.
बोधगया पहुंचने पर भव्य स्वागत : श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा के बोधगया पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया. इससे पहले गया एयरपोर्ट पर बिहार सरकार के मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने उनका स्वागत किया. बोधगया में बीटीएमसी के द्वारा भव्य स्वागत के बाद श्रीलंका के राष्ट्रपति महाबोधि मंदिर को गए. महाबोधि मंदिर में करीब 1 घंटे तक रहे. इस दौरान उन्होंने भगवान बुद्ध के दर्शन किए. विशेष पूजा में शामिल होकर विश्व शांति के लिए भी कामना की.
बोधगया में श्रीलंका के राष्ट्रपति : वहीं, बोधगया स्थित श्रीलंका मंदिर में भी श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा पहुंचे. श्रीलंका मंदिर में पहुंचकर यहां भी रहे और टेंपल में पूजा अर्चना की. श्रीलंका मोनेस्ट्री में शांति स्तूप को भी देखा. श्रीलंका मंदिर के भंंते शिवली ने बताया कि श्रीलंका के राष्ट्रपति आज श्रीलंका मोनेस्ट्री बोधगया को पहुंचे. राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार विदेश यात्रा पर हैं.
''श्रीलंका के राष्ट्रपति ने श्रीलंका मोनेस्ट्री पहुंचकर यहां टेंपल में दर्शन किए. इसके पहले महाबोधि मंदिर में भगवान बुद्ध के दर्शन किए और बोधि वृक्ष के नीचे ध्यान लगाया. उनका भारत आना काफी खुशी की बात है, बोधगया से विश्व को शांति का संदेश जाता है.''- भंते शिवली, श्रीलंका मंदिर के संचालक
पहली विदेश यात्रा में भारत को चुना : श्रीलंका मंदिर के भंते शिवली ने बताया कि श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने पहली विदेश यात्रा के लिए उन्होंने भारत को ही चुना, यह एक बहुत बड़ी बात है. ये हमारे पुराने संबंधों को दर्शाता है. भारत और श्रीलंका के संबंध काफी समय से प्रगाढ़ रहे हैं.
''मंगलवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति बोधगया को पहुंचे. बोधगया पहुंचने पर उनका स्वागत बीटीएमसी के द्वारा किया गया. श्रीलंका के राष्ट्रपति ने महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना की और विश्व शांति के लिए कामना किया. बोधि वृक्ष के नीचे ध्यान लगाया. श्रीलंका के राष्ट्रपति ने चर्चा किया, कि भारत और श्रीलंका के बेहतर संबंध काफी लंबे समय से रहे हैं. भारत शांति का संदेश पूरे विश्व को देता है.''- अरविंद सिंह, बीटीएमसी के सदस्य.
ये भी पढ़ें- बिहार दौरे पर श्रीलंकाई राष्ट्रपति अनुरा कुमारा, बोधगया में जोरदार स्वागत, देखें तस्वीर