ETV Bharat / state

कोलकाता से धराया कुख्यात रेहान खान, गया पुलिस ने 50 हजार का रखा था इनाम - REHAN KHAN ARRESTED

गया पुलिस ने कोलकाता से कुख्यात रेहान खान को गिरफ्तार किया है. आरोपी के ऊपर 50 हजार रुपए का इनाम रखा गया था-

कुख्यात रेहान खान
कुख्यात ईनामी बदमाश रेहान खान गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 2, 2025, 9:01 PM IST

गया : बिहार के गया पुलिस की विशेष टीम ने कुख्यात रेहान खान को गिरफ्तार कर लिया है. आरिफ उर्फ रेहान खान को कोलकाता से पकड़ा गया. इसके खिलाफ गया और औरंगाबाद जिले में कई कांड दर्ज हैं. इनामी अपराधी रेहान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी.

50 हजार का कुख्यात पकड़ाया : गया पुलिस की विशेष टीम ने कोलकाता में छापेमारी कर कुख्यात अपराधी आरिफ उर्फ रेहान खान की गिरफ्तारी कर ली है. यह औरंगाबाद जिले के नगर थाना अंतर्गत अलीनगर का रहने वाला है. कुछ महीनों से यह गया के आमस थाना क्षेत्र में ठिकाना बनाकर रह रहा था. अपराधिक वारदातों को अंजाम देने के बाद रेहान खान गया से भाग कर कोलकाता में छुपा हुआ था. वहीं, गया पुलिस की विशेष टीम इसे तलाश रही थी. इस बीच गया पुलिस की विशेष टीम को इनपुट मिला, कि यह कोलकाता में ठिकाना बना कर रह रहा है.

तकनीकी इनपुट पर कोलकाता में कारवाई : वही, गया पुलिस की विशेष टीम को तकनीकी इनपुट उसके कोलकाता में होने का मिला था. इसके बाद गया पुलिस की विशेष टीम तकनीकी इनपुट के आधार पर कोलकाता पहुंंची. कोलकाता पुलिस के साथ मिलकर चिन्हित स्थान की घेराबंदी की और फिर कुख्यात अपराधी रेहान खान को गिरफ्तार कर लिया गया. गया पुलिस के द्वारा इसपर 50 हजार का इनाम रखा गया था.

कई संंगीन घटनाओं को दिया है अंजाम : कुख्यात रेहान खान ने हत्या की कई वारदातों को अंजाम दिया है. बीते 19 अक्टूबर 2024 को गया के चंदौती थाना अंतर्गत इंग्लिश गांव के समीप एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसी प्रकार शेरघाटी कोर्ट परिसर में भी इसके द्वारा पेशी को आए कैदी फोटो खान को जान मारने के मकसद से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी. इसके अलावा रेहान खान पर औरंगाबाद और गया के कई थानों में कांड दर्ज है.

''कुख्यात इनामी अपराधी रेहान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. कोलकाता से इसकी गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. इस पर कई संगीन कांड दर्ज हैं.''- रामानंद कुमार कौशल, सिटी एसपी, गया.

ये भी पढ़ें- बिहार का कुख्यात पकौड़िया गिरफ्तार, पुलिस टीम पर हमला मामले में बड़ी कार्रवाई

गया : बिहार के गया पुलिस की विशेष टीम ने कुख्यात रेहान खान को गिरफ्तार कर लिया है. आरिफ उर्फ रेहान खान को कोलकाता से पकड़ा गया. इसके खिलाफ गया और औरंगाबाद जिले में कई कांड दर्ज हैं. इनामी अपराधी रेहान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी.

50 हजार का कुख्यात पकड़ाया : गया पुलिस की विशेष टीम ने कोलकाता में छापेमारी कर कुख्यात अपराधी आरिफ उर्फ रेहान खान की गिरफ्तारी कर ली है. यह औरंगाबाद जिले के नगर थाना अंतर्गत अलीनगर का रहने वाला है. कुछ महीनों से यह गया के आमस थाना क्षेत्र में ठिकाना बनाकर रह रहा था. अपराधिक वारदातों को अंजाम देने के बाद रेहान खान गया से भाग कर कोलकाता में छुपा हुआ था. वहीं, गया पुलिस की विशेष टीम इसे तलाश रही थी. इस बीच गया पुलिस की विशेष टीम को इनपुट मिला, कि यह कोलकाता में ठिकाना बना कर रह रहा है.

तकनीकी इनपुट पर कोलकाता में कारवाई : वही, गया पुलिस की विशेष टीम को तकनीकी इनपुट उसके कोलकाता में होने का मिला था. इसके बाद गया पुलिस की विशेष टीम तकनीकी इनपुट के आधार पर कोलकाता पहुंंची. कोलकाता पुलिस के साथ मिलकर चिन्हित स्थान की घेराबंदी की और फिर कुख्यात अपराधी रेहान खान को गिरफ्तार कर लिया गया. गया पुलिस के द्वारा इसपर 50 हजार का इनाम रखा गया था.

कई संंगीन घटनाओं को दिया है अंजाम : कुख्यात रेहान खान ने हत्या की कई वारदातों को अंजाम दिया है. बीते 19 अक्टूबर 2024 को गया के चंदौती थाना अंतर्गत इंग्लिश गांव के समीप एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसी प्रकार शेरघाटी कोर्ट परिसर में भी इसके द्वारा पेशी को आए कैदी फोटो खान को जान मारने के मकसद से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी. इसके अलावा रेहान खान पर औरंगाबाद और गया के कई थानों में कांड दर्ज है.

''कुख्यात इनामी अपराधी रेहान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. कोलकाता से इसकी गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. इस पर कई संगीन कांड दर्ज हैं.''- रामानंद कुमार कौशल, सिटी एसपी, गया.

ये भी पढ़ें- बिहार का कुख्यात पकौड़िया गिरफ्तार, पुलिस टीम पर हमला मामले में बड़ी कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.