समस्तीपुर : इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या मामले ने काफी तूल पकड़ लिया है. उनके परिजनों से लोगों के मिलने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में पुरुष आयोग, दिल्ली की अध्यक्ष बरखा त्रेहन पीड़ित परिवार से मिलने उनके आवास पूसा पंहुची.
अतुल सुभाष के परिवार से मिली बरखा त्रेहन : बरखा त्रेहन ने मृतक इंजीनियर के माता-पिता व छोटे भाई से घटना की पूरी जानकारी ली. बरखा त्रेहन ने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट X पर लिखा, ''मैं आज अतुल सुभाष के घर समस्तीपुर, बिहार आई हूं. माता-पिता, भाई विकास, बुआ, मामा मासी से मुलाकात की. परिवार पूरी तरह से टूट चुका है. जवान बेटे की मौत का सदमा नहीं सह पा रहे हैं.''
मैं आज अतुल सुभाष के घर समस्तीपुर, बिहार आई हूँ ।माता-पिता, बिकास भाई, बुआ, मामा मासी जी से मुलाकात की।
— Barkha Trehan 🇮🇳 / बरखा त्रेहन (@barkhatrehan16) December 17, 2024
परिवार पूरी तरह से टूट चुका हैं जवान बेटे की मौत का सदमा नहीं सह पा रहे है । माता , पिता का रो रो कर बुरा हाल है, मां जी की तबियत बहुत खराब है।
अपने प्यारे और होनहार बेटे…
''माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. अतुल की मां की तबीयत बहुत खराब है. अपने प्यारे और होनहार बेटे अतुल की मौत से पूरा परिवार गहरे दुःख में है. अतुल को इंसाफ दिलाने के लिए हमें सभी को एकजुट होना पड़ेगा.''- बरखा त्रेहन, अध्यक्ष, पुरुष आयोग, दिल्ली
'न्याय के लिए संघर्ष जारी रहेगा' : अतुल सुभाष के बेटे का भविष्य क्या होगा, यह सोचकर परिवार बहुत चिंतित है. हम सब चाहते हैं कि अतुल सुभाष को जल्द से जल्द इंसाफ मिले, उसके हत्यारों को फांसी की सजा हो. अतुल के बेटे को दादा-दादी को जल्द सौंपा जाए. अतुल सुभाष को तो हम वापस नहीं ला सकते. न्याय के लिए संघर्ष जारी रहेगा जब तक अतुल को इंसाफ नहीं मिलता. आप का साथ चाहिए.
''भारी मन से अतुल सुभाष के घर से विदा ली. परिवार बहुत पीड़ा में है. आप सभी का सहयोग चाहिए. अतुल सुभाष के लिए न्याय की लड़ाई जारी है. #JusticeForAtulSubhash''- बरखा त्रेहन, अध्यक्ष, पुरुष आयोग, दिल्ली
'अनगिनत संघर्षों से गुजरना होगा' : वहीं अतुल सुभाष के भाई बिकास मोदी का कहना है कि अब हमें इस कड़वी सच्चाई का सामना करना होगा कि हमारे प्रिय अतुल सुभाष के असमय निधन ने हमारे परिवार को अपार दुख और पीड़ा में डुबो दिया है. यह केवल एक व्यक्तिगत क्षति नहीं है, बल्कि न्याय की उस लड़ाई की शुरुआत भी है, जिसे लड़ने के लिए हमें अब भी अनगिनत संघर्षों से गुजरना होगा. इस मुश्किल घड़ी में हमें आपके समर्थन और सहयोग की बेहद आवश्यकता है.
अब हमें इस कड़वी सच्चाई का सामना करना होगा कि हमारे प्रिय अतुल सुभाष के असमय निधन ने हमारे परिवार को अपार दुख और पीड़ा में डुबो दिया है। यह केवल एक व्यक्तिगत क्षति नहीं है, बल्कि न्याय की उस लड़ाई की शुरुआत भी है, जिसे लड़ने के लिए हमें अब भी अनगिनत संघर्षों से गुजरना होगा। इस… pic.twitter.com/Ax8K4hdeXm
— Barkha Trehan 🇮🇳 / बरखा त्रेहन (@barkhatrehan16) December 18, 2024
अतुल सुभाष ने की आत्महत्या : बता दें कि 9 दिसंबर को बेंगलुरु मे समस्तीपुर के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष ने आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या से पहले अतुल ने 80 मिनट का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर डाला दिया. अतुल ने अपनी पत्नी समेत 5 लोगों पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था. इसके बाद पुलिस ने उसकी पत्नी, सास और साला को गिरफ्तार किया. अतुल ने अपने घर के अंदर एक बोर्ड भी लगाया था, जिसपर लिखा 'न्याय बाकी' है.
देश के हर कोने से उठ रही आवाज : इस घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया. हर ओर अतुल सुभाष को न्याय मिले इसको लेकर आवाज उठने लगी. लोग सड़क पर उतरकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं. इसी बीच अतुल के घर समस्तीपुर भी लोगों का आना-जाना लगा हुआ है.
ये भी पढ़ें :
अतुल सुभाष मामले में आरोपियों को सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध, दो विशेष टीमें गठित: पुलिस कमिश्नर