ETV Bharat / bharat

बिहार में मुखिया और अधिवक्ता समेत 6 जगहों पर NIA की छापेमारी, एके-47 से जुड़ा मामला - NIA RAIDS IN BIHAR

बिहार के मुजफ्फरपुर और वैशाली जिले में 6 जगहों पर NIA की टीम ने छापेमारी की है. एके-47 की खरीद बिक्री से मामला जुड़ा है.

AK 47
मुजफ्फरपुर में बरामद एके 47. (फाइल फोटो) (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 2 hours ago

Updated : 1 hours ago

मुजफ्फरपुर/वैशाली: बिहार के मुजफ्फरपुर और वैशाली जिले में NIA की टीम ने 6 जगहों पर छापेमारी की. लोकसभा चुनाव के समय मई में बिहार एसटीएफ व जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने वैशाली-मुजफ्फरपुर बॉर्डर से एके-47 बरामद किया था. बुधवार सुबह शुरू हुई कार्रवाई उसी एके 47 की बरामदगी से जुड़ा है. सूत्रों की मानें तो एक-47 की डिलीवरी नागालैंड से जुड़े हुए हो सकते हैं. हालांकि इस विषय में एनआईए और स्थानीय पुलिस प्रशासन की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गयी है.

मुजफ्फरपुर में मुखिया के घर छापेमारीः मुजफ्फरपुर के कुढ़नी के मलकौली में मुखिया नंदकुमार राय उर्फ भोला राय , मीठनपुरा में आर्म्स सप्लायर बबलू खान और बरियारपुर थाना क्षेत्र में NIA की रेड चल रही है. मुखिया नंदकिशोर यादव उर्फ भोला राय के घर अहले सुबह एनआईए के टीम जांच कर रही है. स्थानीय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पश्चिमी-2 एसी ज्ञानी के साथ स्थानीय फकुली थाना के पुलिस टीम भी मौके पर बनी हुई है. फिलहाल जांच चल रही है.

एसी ज्ञानी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पश्चिमी-2 (ETV Bharat)

"देवमुनि राय के पास से प्रतिबंधित एके 47 राइफल बरामद किया गया था. जिसके जांच का जिम्मा एनआईए के द्वारा ले लिया गया है. इसी सिलसिले में एनआईए की टीम सर्च वारंट लेकर तलाशी अभियान चला रही है."- एसी ज्ञानी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पश्चिमी-2

वैशाली में छापेमारी: वैशाली जिले के हाजीपुर में एनआईए की टीम ने एक साथ तीन जगहों पर छापेमारी की. हाजीपुर के एसडीओ रोड स्थित अधिवक्ता संदीप कुमार सिंह के आवास पर सुबह-सुबह एनआईए की टीम ने धावा बोल दिया. करीब आधे दर्जन गाड़ियों से एनआईए के अधिकारी व कर्मी पहुंचे थे. इसके अलावा नगर थाना पुलिस की भी दो गाड़ी मौजूद थी. हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के बागमाली स्थित सत्यम कुमार के आवास पर भी एनआईए की टीम ने छापेमारी. साथ ही महुआ में भी एक जगह छापेमारी करने की सूचना है.

NIA raids in Vaishali
एनआईए की टीम. (ETV Bharat)

पांच घंटे तक चली छापेमारीः एनआईए की टीम ने लगभग 5 घंटे तक छापेमारी की. संदीप सिंह और सत्यम कुमार के घर को पूरी तरह सील कर दिया गया था. 5 घंटे की छापेमारी में किसी को भी आने जाने नहीं दिया गया. बताया गया कि घर के तमाम चीजों की गहन छानबीन की गई. कागजात की भी जांच की गयी. इसके बाद एनआईए की टीम वापस हो गई. छापेमारी के संबंध में एनआईए की टीम ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है.

NIA raids in Vaishali
एनआईए की टीम. (ETV Bharat)

एक-47 से जुड़ा है मामलाः बताया जाता है कि हाजीपुर बागमाली के रहने वाले सत्यम कुमार को कुछ दिन पहले एक-47 के साथ मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया गया था. इसी मामले की जांच एनआईए की टीम कर रही है. सुबह जब एनआईए की टीम छापेमारी के लिए पहुंची थी तो नगर थाने से पुलिस बल बुलाया गया था. पुलिस की दो गाड़ी एसडीओ रोड और एक पुलिस की गाड़ी बगमल्ली पहुंची. वैशाली जिले के महुआ में भी एनआईए की एक टीम छापेमारी करने गई थी.

इसे भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में कहां से आ रहे घातक हथियार, एके-47 की बरामदगी के बाद इटली मेड पिस्टल के साथ एक गिरफ्तार - ITALIAN PISTOL

इसे भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में एके-47 के साथ तीन गिरफ्तार, 7 लाख की हुई थी डील, दूसरे राज्यों से लाकर यहां करते थे असेंबल - AK 47 recovered in Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर/वैशाली: बिहार के मुजफ्फरपुर और वैशाली जिले में NIA की टीम ने 6 जगहों पर छापेमारी की. लोकसभा चुनाव के समय मई में बिहार एसटीएफ व जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने वैशाली-मुजफ्फरपुर बॉर्डर से एके-47 बरामद किया था. बुधवार सुबह शुरू हुई कार्रवाई उसी एके 47 की बरामदगी से जुड़ा है. सूत्रों की मानें तो एक-47 की डिलीवरी नागालैंड से जुड़े हुए हो सकते हैं. हालांकि इस विषय में एनआईए और स्थानीय पुलिस प्रशासन की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गयी है.

मुजफ्फरपुर में मुखिया के घर छापेमारीः मुजफ्फरपुर के कुढ़नी के मलकौली में मुखिया नंदकुमार राय उर्फ भोला राय , मीठनपुरा में आर्म्स सप्लायर बबलू खान और बरियारपुर थाना क्षेत्र में NIA की रेड चल रही है. मुखिया नंदकिशोर यादव उर्फ भोला राय के घर अहले सुबह एनआईए के टीम जांच कर रही है. स्थानीय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पश्चिमी-2 एसी ज्ञानी के साथ स्थानीय फकुली थाना के पुलिस टीम भी मौके पर बनी हुई है. फिलहाल जांच चल रही है.

एसी ज्ञानी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पश्चिमी-2 (ETV Bharat)

"देवमुनि राय के पास से प्रतिबंधित एके 47 राइफल बरामद किया गया था. जिसके जांच का जिम्मा एनआईए के द्वारा ले लिया गया है. इसी सिलसिले में एनआईए की टीम सर्च वारंट लेकर तलाशी अभियान चला रही है."- एसी ज्ञानी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पश्चिमी-2

वैशाली में छापेमारी: वैशाली जिले के हाजीपुर में एनआईए की टीम ने एक साथ तीन जगहों पर छापेमारी की. हाजीपुर के एसडीओ रोड स्थित अधिवक्ता संदीप कुमार सिंह के आवास पर सुबह-सुबह एनआईए की टीम ने धावा बोल दिया. करीब आधे दर्जन गाड़ियों से एनआईए के अधिकारी व कर्मी पहुंचे थे. इसके अलावा नगर थाना पुलिस की भी दो गाड़ी मौजूद थी. हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के बागमाली स्थित सत्यम कुमार के आवास पर भी एनआईए की टीम ने छापेमारी. साथ ही महुआ में भी एक जगह छापेमारी करने की सूचना है.

NIA raids in Vaishali
एनआईए की टीम. (ETV Bharat)

पांच घंटे तक चली छापेमारीः एनआईए की टीम ने लगभग 5 घंटे तक छापेमारी की. संदीप सिंह और सत्यम कुमार के घर को पूरी तरह सील कर दिया गया था. 5 घंटे की छापेमारी में किसी को भी आने जाने नहीं दिया गया. बताया गया कि घर के तमाम चीजों की गहन छानबीन की गई. कागजात की भी जांच की गयी. इसके बाद एनआईए की टीम वापस हो गई. छापेमारी के संबंध में एनआईए की टीम ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है.

NIA raids in Vaishali
एनआईए की टीम. (ETV Bharat)

एक-47 से जुड़ा है मामलाः बताया जाता है कि हाजीपुर बागमाली के रहने वाले सत्यम कुमार को कुछ दिन पहले एक-47 के साथ मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया गया था. इसी मामले की जांच एनआईए की टीम कर रही है. सुबह जब एनआईए की टीम छापेमारी के लिए पहुंची थी तो नगर थाने से पुलिस बल बुलाया गया था. पुलिस की दो गाड़ी एसडीओ रोड और एक पुलिस की गाड़ी बगमल्ली पहुंची. वैशाली जिले के महुआ में भी एनआईए की एक टीम छापेमारी करने गई थी.

इसे भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में कहां से आ रहे घातक हथियार, एके-47 की बरामदगी के बाद इटली मेड पिस्टल के साथ एक गिरफ्तार - ITALIAN PISTOL

इसे भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में एके-47 के साथ तीन गिरफ्तार, 7 लाख की हुई थी डील, दूसरे राज्यों से लाकर यहां करते थे असेंबल - AK 47 recovered in Muzaffarpur

Last Updated : 1 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.