ETV Bharat / state

नक्सली विवेक यादव की गोली मारकर हत्या, सिर पर था 13 लाख का इनाम - GAYA NAXALITE

नक्सली विवेक यादव की गया में गोली मारकर हत्या कर दी गई. उस पर झारखंड में 13 लाख रुपये का इनाम था. पढ़ें पूरी खबर

गया में नक्सली की गोली मारकर हत्या
गया में नक्सली की गोली मारकर हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 25, 2025, 10:54 PM IST

गया: बिहार के गया में बिहार-झारखंड के वांछित माओवादी विवेक यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस पर झारखंड में 10 लाख और बिहार में 3 लाख का इनाम था. नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के बिहार झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी और मध्य बिहार जोनल कमेटी में शीर्ष नक्सली लीडर में शामिल विवेक यादव लंबे अरसे से सक्रिय था.

गया में नक्सली की गोली मारकर हत्या: बिहार झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी और मध्य बिहार जनरल कमेटी के प्रभारी संदीप यादव के मारे जाने के बाद नक्सली गतिविधियों के संचालन में इसकी अहम भूमिका होती थी. गौरतलब हो कि मंगलवार को गया जिले के डुमरिया थाना अंतर्गत मंझौली के टेकरा खुर्द गांव के समीप जंगल में इसका शव पाया गया. इसकी गोली मारकर हत्या की की गई थी. माना जा रहा है कि नक्सलियों के आपसी वर्चस्व की लड़ाई में विवेक यादव को गोली मारी गई.

गया में नक्सलियों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान
गया में नक्सलियों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान (ETV Bharat)

10 लाख का इनामी नक्सली: इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मंगलवार को शव बरामद हुआ था, उसकी पहचान बिहार-झारखंड का कुख्यात माओवादी विवेक यादव के रूप उर्फ नेता जी के रूप में हुई है. विवेक यादव कई उपनामों से जाना जाता था. इसे सुनील यादव, कारू जी, ब्रेक जी, नेताजी के नाम से भी लोग जानते थे. विवेक यादव कोठी थाना के करनड़ गांव का रहने वाला था.

"बिहार-झारखंड का कुख्यात माओवादी विवेक यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के बिहार झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी और मध्य बिहार जोनल कमेटी में शीर्ष नक्सली लीडर में शामिल विवेक यादव लंबे अरसे से सक्रिय था."- अमित कुमार, एसडीपीओ इमामगंज

ये भी पढ़ें

बिहार में एक लाख का इनामी नक्सली लोहा सिंह गिरफ्तार, SSB ने दबोचा

दबोचा गया कुख्यात नक्सली मुनारिक सिंह भोक्ता, घर से खींचकर शख्स की गोली मार कर दी थी हत्या

गया: बिहार के गया में बिहार-झारखंड के वांछित माओवादी विवेक यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस पर झारखंड में 10 लाख और बिहार में 3 लाख का इनाम था. नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के बिहार झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी और मध्य बिहार जोनल कमेटी में शीर्ष नक्सली लीडर में शामिल विवेक यादव लंबे अरसे से सक्रिय था.

गया में नक्सली की गोली मारकर हत्या: बिहार झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी और मध्य बिहार जनरल कमेटी के प्रभारी संदीप यादव के मारे जाने के बाद नक्सली गतिविधियों के संचालन में इसकी अहम भूमिका होती थी. गौरतलब हो कि मंगलवार को गया जिले के डुमरिया थाना अंतर्गत मंझौली के टेकरा खुर्द गांव के समीप जंगल में इसका शव पाया गया. इसकी गोली मारकर हत्या की की गई थी. माना जा रहा है कि नक्सलियों के आपसी वर्चस्व की लड़ाई में विवेक यादव को गोली मारी गई.

गया में नक्सलियों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान
गया में नक्सलियों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान (ETV Bharat)

10 लाख का इनामी नक्सली: इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मंगलवार को शव बरामद हुआ था, उसकी पहचान बिहार-झारखंड का कुख्यात माओवादी विवेक यादव के रूप उर्फ नेता जी के रूप में हुई है. विवेक यादव कई उपनामों से जाना जाता था. इसे सुनील यादव, कारू जी, ब्रेक जी, नेताजी के नाम से भी लोग जानते थे. विवेक यादव कोठी थाना के करनड़ गांव का रहने वाला था.

"बिहार-झारखंड का कुख्यात माओवादी विवेक यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के बिहार झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी और मध्य बिहार जोनल कमेटी में शीर्ष नक्सली लीडर में शामिल विवेक यादव लंबे अरसे से सक्रिय था."- अमित कुमार, एसडीपीओ इमामगंज

ये भी पढ़ें

बिहार में एक लाख का इनामी नक्सली लोहा सिंह गिरफ्तार, SSB ने दबोचा

दबोचा गया कुख्यात नक्सली मुनारिक सिंह भोक्ता, घर से खींचकर शख्स की गोली मार कर दी थी हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.