कासरगोड: असम में कथित तौर पर आतंकी गतिविधियों में शामिल एक बांग्लादेशी युवक को केरल के कासरगोड में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान शाब शेख के रूप में हुई है, जो केरल में प्लास्टर का काम करता था. पुलिस ने बताया कि शाब को पदन्नक्कड़ (Padanakkad) में पकड़ा गया. वह चार महीने पहले कासरगोड पहुंचा था और तीन दिनों से पदन्नक्कड़ में था.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी के पास आधार कार्ड और चुनाव पहचान पत्र है. हालांकि, जब जांच अधिकारियों ने उसे दिखाने के लिए कहा, तो उसने कहा कि वह खो गया है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उसे ये दस्तावेज कैसे मिले. पुलिस को यह भी पता चला है कि आरोपी ने फर्जी पासपोर्ट बनवाया था, इसलिए उसके खिलाफ और मामले दर्ज किए जाएंगे.
शाब शेख ने जांच अधिकारियों को बताया कि उसकी मां बांग्लादेशी है और पिता भारतीय, इसलिए वह भारत आया. उसने यह भी कहा कि उसकी बहन भारत से आई है. हालांकि, खुफिया जांच में पता चला है कि उसका पूरा परिवार बांग्लादेश में रहता है.
केंद्रीय खुफिया एजेंसियां लंबे समय से शाब शेख की तलाश कर रही थीं. अधिकारियों के मुताबिक वह बहुत कम पढ़ा-लिखा व्यक्ति है और कभी-कभार सोशल मीडिया पर दिखाई देता था. इससे जांच टीम को मदद मिली. जांच टीम उसके बारे में और जानकारी जुटा रही है. अधिकारी इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि उसे केरल से कोई मदद मिली या नहीं.
अधिकारियों का कहना है कि शाब शेख असम में आतंकवाद के एक मामले में आरोपी है, उसे असम स्पेशल टास्क फोर्स ने यूएपीए की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि केंद्रीय खुफिया एजेंसी के निर्देश पर टास्क फोर्स केरल पहुंची थी. केरल के खुफिया अधिकारियों ने भी आरोपी से पूछताछ की.
यह भी पढ़ें- ब्रिटेन में हत्या का दोषी बाकी सजा सूरत जेल में काटेगा, समझौते के तहत भारत लाया गया