राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

देश की 23 IIT में 17वें पायदान पर जोधपुर, कंप्यूटर साइंस ब्रांच में 16 आईआईटी आगे - JoSAA Counselling 2024

JoSAA Counselling के तीसरे चरण के सीट आवंटन के परिणाम के आधार पर आईआईटी जोधपुर में कंप्यूटर साइंस के बीटेक कोर्स में जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED) में ऑल इंडिया रैंक (AIR) 2062 व क्लोजिंग रैंक 2859 है. टॉप आईआईटी में कंप्यूटर साइंस की ब्रांच ऑल इंडिया रैंक 400 से 500 के बीच खत्म हो रही है. ओपनिंग रैंक के आधार पर 16 आईआईटी जोधपुर से आगे हैं.

JOSAA COUNSELLING 2024
देश की 23 IIT में 17वें पायदान पर जोधपुर (ETV BHARAT KOTA)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 6, 2024, 3:14 PM IST

कोटा.जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA Counselling 2024) की काउंसलिंग चल रही है. इसमें राजस्थान के तीन संस्थाओं की 1808 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया जारी है. इनमें इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) जोधपुर, मालवीय नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MNIT) जयपुर और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इनफर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) कोटा शामिल है. इन संस्थाओं के बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (Btech), इंटीग्रेटेड मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (M tech) व डुएल डिग्री कोर्स में प्रवेश हो रहे हैं. इसमें तीसरे चरण का सीट आवंटन परिणाम जारी हो चुका है.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि कंप्यूटर साइंस ब्रांच को ही विद्यार्थी सर्वाधिक वरीयता देते हैं. ऐसे में तीसरे चरण के सीट आवंटन के परिणाम के आधार पर आईआईटी जोधपुर में कंप्यूटर साइंस के बीटेक कोर्स में जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED) में ऑल इंडिया रैंक (AIR) 2062 व क्लोजिंग रैंक 2859 है. इसी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व डाटा साइंस ब्रांच में ओपनिंग रैंक AIR 3023 और क्लोजिंग 3790 है. इससे साफ है कि आईआईटी जोधपुर ने अपना स्तर ऊंचा उठाया है, लेकिन अभी भी काफी मेहनत करने की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें -JEE MAIN में 14 लाख अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा, AIR 1189363 पर मिली NIT में सीट - JoSAA Counselling 2024

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा का मानना है कि टॉप आईआईटी में कंप्यूटर साइंस की ब्रांच ऑल इंडिया रैंक 400 से 500 के बीच खत्म हो रही है. वहीं, देश की 23 आईआईटी में से 16 आईआईटी की कंप्यूटर साइंस की ओपनिंग रैंक आईआईटी जोधपुर से कम है. ऐसे में साफ है कि टॉपर स्टूडेंट ने आईआईटी जोधपुर की जगह इन 16 संस्थाओं को चुनना सही समझा है. आईआईटी जोधपुर को टॉपर्स स्टूडेंट ने 17वीं वरीयता दी है. ओपनिंग रैंक के हिसाब से जोधपुर से पहले आईआईटी बॉम्बे, दिल्ली, मद्रास, कानपुर, खड़गपुर, रुड़की, हैदराबाद, गुवाहाटी, बीएचयू वाराणसी, गांधीनगर, इंदौर, रोपड़, पटना, मंडी, धनबाद और तिरुपति है. भुवनेश्वर, जम्मू, भिलाई, धारवाड़, गोवा और पलक्कड़ पीछे हैं.

क्लोजिंग रैंक में 12 IIT जोधपुर से पहले : कंप्यूटर साइंस ब्रांच में ओपन कैटेगरी में ओपनिंग रैंक के हिसाब से आईआईटी जोधपुर के बाद केवल 6 संस्थान ही बचते हैं, जिनकी ओपनिंग रैंक जोधपुर आईआईटी से ज्यादा है. जबकि क्लोजिंग रैंक क्लोजिंग रैंक की बात की जाए तो जोधपुर से 10 आईआईटी की रैंक कंप्यूटर साइंस की ओपन कैटेगरी में अधिक है. ऐसे में जोधपुर आईआईटी इस हिसाब से 13वें स्थान पर है. वहीं, 12 आईआईटी की जोधपुर से क्लोजिंग रैंक कम है. क्लोजिंग रैंक के हिसाब से जोधपुर से पहले आईआईटी बॉम्बे, दिल्ली, मद्रास, कानपुर, खड़गपुर, रुड़की, हैदराबाद, गुवाहाटी बीएचयू वाराणसी, गांधीनगर, इंदौर व रोपड़ है. जबकि पटना, मंडी, धनबाद, तिरुपति, भुवनेश्वर, जम्मू, भिलाई, धारवाड़, गोवा, पलक्कड़ पीछे हैं.

इंदौर, गुवाहाटी और रोपड़ भी जोधपुर से आगे : देव शर्मा ने बताया कि शीर्ष आईआईटी में शामिल बॉम्बे में ऑल इंडिया कोटा ओपन कैटेगरी में ओपनिंग रैंक एक और क्लोजिंग रैंक 68 है. इसी कैटेगरी में आईआईटी दिल्ली में रैंक 27 से 116 के बीच एडमिशन हुआ है. आईआईटी मद्रास में 76 से 159, कानपुर में 120 से 250, खड़गपुर में 226 से 414 व रुड़की में 277 से 481 तक ओपनिंग से क्लोजिंग रैंक है. इनके अलावा हैदराबाद, इंदौर, गांधीनगर, रोपड़, बीएचयू वाराणसी और गुवाहाटी भी जोधपुर से पहले स्टूडेंट्स ने चुनी है.

इसे भी पढ़ें -JEE Advanced में क्वालीफाई हजारों कैंडिडेट का वेरिफिकेशन अटका, जानें पूरा मामला - JoSAA Counselling 2024

इसलिए जरूरी है ब्रांड वैल्यू :देव शर्मा का मानना है कि इंजीनियरिंग क्षेत्र में संस्थान की ब्रांड वैल्यू के साथ इंजीनियरिंग ब्रांच का भी अपना अलग ही महत्व है. इंजीनियरिंग संस्थानों में चार पायदान है, प्रथम पर आईआईटी, फिर एनआईटी, तीसरे पर ट्रिपल आईटी और अंत में जीएफटीआई है. देश में आईआईटी से पास आउट ग्रेजुएट के लिए रोजगार और अच्छा पैकेज मिलता है. यहां से ही अच्छे एंटरप्रेन्योर निकलते हैं. कई स्टार्टअप भारत के आईआईटी संस्थानों ने विश्व को दिए हैं. यहां से पास आउट ग्रेजुएट देश की बड़ी कंपनियों में लीडरशिप की भूमिका में हैं. इसीलिए टॉप आईआईटी सपना होता है. ऐसे में आईआईटी की ब्रांड वैल्यू यहां से पास आउट स्टूडेंट तय करते हैं. इस ब्रांड वैल्यू के आधार पर ही आईआईटी का स्तर अपने आप बनता है.

एमएनआईटी की नेशनल लेवल पर पहचान, ट्रिपल IT को मेहनत की जरूरत : देव शर्मा ने बताया कि एनआईटी व ट्रिपल-आईटी के स्तर में बड़ा फर्क है. जोसा काउंसलिंग राउंड 3 के सीट आवंटन आंकड़ों के अनुसार एमएनआईटी जयपुर में जहां जेईईमेन ऑल इंडिया रैंक (AIR) 4774 पर कंप्यूटर साइंस की ओपन कैटेगिरी की सीटें पूरी हो जाती हैं. वहीं, ट्रिपल आईटी कोटा जेईई मेन की एआईआर रैंक 23241 मिली है. एमएनआईटी जयपुर ने अपना स्थान राष्ट्रीय स्तर पर बना लिया है. ट्रिपल आईटी कोटा ने भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है, लेकिन अभी भी काफी मेहनत करने की जरूरत है. ऑल इंडिया कोटा ओपन कैटेगरी में कंप्यूटर साइंस ब्रांच की ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक इस प्रकार है.

आईआईटी ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक (JEE ADVANCED)

  • बॉम्बे - 1 से 68
  • दिल्ली - 27 से 116
  • मद्रास - 76 से 159
  • कानपुर - 120 से 250
  • खड़गपुर - 226 से 414
  • रुड़की - 277 से 481
  • हैदराबाद - 431 से 652
  • गुवाहाटी - 466 से 612
  • बीएचयू वाराणसी - 619 से 1046
  • गांधीनगर - 654 से 1633
  • इंदौर - 823 से 1354
  • रोपड़ - 1158 से 2258
  • पटना - 1760 से 3074
  • मंडी -1803 से 2909
  • धनबाद - 1817 से 3610
  • तिरुपति - 1915 से 4522
  • जोधपुर - 2062 से 2859
  • भुवनेश्वर - 2389 से 3454
  • जम्मू - 3412 से 5555
  • भिलाई - 3471 से 5932
  • धारवाड़ - 3482 से 5601
  • गोवा - 3758 से 4654
  • पलक्कड़ - 4513 से 5556

ABOUT THE AUTHOR

...view details