कोटा.जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA Counselling 2024) की काउंसलिंग चल रही है. इसमें राजस्थान के तीन संस्थाओं की 1808 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया जारी है. इनमें इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) जोधपुर, मालवीय नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MNIT) जयपुर और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इनफर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) कोटा शामिल है. इन संस्थाओं के बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (Btech), इंटीग्रेटेड मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (M tech) व डुएल डिग्री कोर्स में प्रवेश हो रहे हैं. इसमें तीसरे चरण का सीट आवंटन परिणाम जारी हो चुका है.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि कंप्यूटर साइंस ब्रांच को ही विद्यार्थी सर्वाधिक वरीयता देते हैं. ऐसे में तीसरे चरण के सीट आवंटन के परिणाम के आधार पर आईआईटी जोधपुर में कंप्यूटर साइंस के बीटेक कोर्स में जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED) में ऑल इंडिया रैंक (AIR) 2062 व क्लोजिंग रैंक 2859 है. इसी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व डाटा साइंस ब्रांच में ओपनिंग रैंक AIR 3023 और क्लोजिंग 3790 है. इससे साफ है कि आईआईटी जोधपुर ने अपना स्तर ऊंचा उठाया है, लेकिन अभी भी काफी मेहनत करने की जरूरत है.
इसे भी पढ़ें -JEE MAIN में 14 लाख अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा, AIR 1189363 पर मिली NIT में सीट - JoSAA Counselling 2024
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा का मानना है कि टॉप आईआईटी में कंप्यूटर साइंस की ब्रांच ऑल इंडिया रैंक 400 से 500 के बीच खत्म हो रही है. वहीं, देश की 23 आईआईटी में से 16 आईआईटी की कंप्यूटर साइंस की ओपनिंग रैंक आईआईटी जोधपुर से कम है. ऐसे में साफ है कि टॉपर स्टूडेंट ने आईआईटी जोधपुर की जगह इन 16 संस्थाओं को चुनना सही समझा है. आईआईटी जोधपुर को टॉपर्स स्टूडेंट ने 17वीं वरीयता दी है. ओपनिंग रैंक के हिसाब से जोधपुर से पहले आईआईटी बॉम्बे, दिल्ली, मद्रास, कानपुर, खड़गपुर, रुड़की, हैदराबाद, गुवाहाटी, बीएचयू वाराणसी, गांधीनगर, इंदौर, रोपड़, पटना, मंडी, धनबाद और तिरुपति है. भुवनेश्वर, जम्मू, भिलाई, धारवाड़, गोवा और पलक्कड़ पीछे हैं.
क्लोजिंग रैंक में 12 IIT जोधपुर से पहले : कंप्यूटर साइंस ब्रांच में ओपन कैटेगरी में ओपनिंग रैंक के हिसाब से आईआईटी जोधपुर के बाद केवल 6 संस्थान ही बचते हैं, जिनकी ओपनिंग रैंक जोधपुर आईआईटी से ज्यादा है. जबकि क्लोजिंग रैंक क्लोजिंग रैंक की बात की जाए तो जोधपुर से 10 आईआईटी की रैंक कंप्यूटर साइंस की ओपन कैटेगरी में अधिक है. ऐसे में जोधपुर आईआईटी इस हिसाब से 13वें स्थान पर है. वहीं, 12 आईआईटी की जोधपुर से क्लोजिंग रैंक कम है. क्लोजिंग रैंक के हिसाब से जोधपुर से पहले आईआईटी बॉम्बे, दिल्ली, मद्रास, कानपुर, खड़गपुर, रुड़की, हैदराबाद, गुवाहाटी बीएचयू वाराणसी, गांधीनगर, इंदौर व रोपड़ है. जबकि पटना, मंडी, धनबाद, तिरुपति, भुवनेश्वर, जम्मू, भिलाई, धारवाड़, गोवा, पलक्कड़ पीछे हैं.