हैदराबाद: भारतीय संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल ने अपने दो प्रीपेड प्लान्स की वैलिडिटी को बढ़ा दिया है. अब बीएसएनएल के पास दो ऐसे प्रीपेड प्लान्स हैं, जिनके साथ यूज़र्स को 425 दिनों की वैधता मिलती है. इसका मतलब है कि अगर आप अपनी सिम कार्ड को एक बार रिचार्ज कराएंगे तो लगभग एक साल और 2 महीने तक आपको दोबारा रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं होगी. इतनी लंबी वैलिडिटी बीएसएनएल के अलावा दूसरी कोई भी कंपनी ऑफर नहीं करती है. आइए हम आपको बीएसएनएल के इन दो प्रीपेड प्लान्स के बारे में बताते हैं.
बीएसएनएल का पहला प्रीपेड प्लान
बीएसएनएल के इस प्लान की कीमत 2099 रुपये हैं, जिसमें यूज़र्स को डेली 2GB डेटा मिलता है. इसके अलावा इस प्लान के साथ यूज़र्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रति दिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है. ध्यान रखें कि यह प्लान सिर्फ बीएसएनएल जीपी-2 या उससे आगे वाले कस्टमर्स के लिए उपलब्ध है. बीएसएनएल के इस प्लान की वैधता पहले सिर्फ 395 दिनों की हुआ करती थी, लेकिन अब टेलीकॉम टॉक की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने अपने इस प्लान की वैधता को बढ़ाकर 425 दिनों तक कर दी है.
हालांकि, इसमें एक कंडीशन है. इस प्लान के साथ मिलने वाले तमाम बेनिफिट्स आपको सिर्फ 395 दिनों तक ही मिलेंगे, लेकिन आपकी सिम 425 दिनों तक एक्टिव रहेगी और उसके लिए आपको रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं होगी. इस दौरान आप अपने एक्टिव प्लान में अपनी जरूरत के अनुसार अलग से वॉयस कॉलिंग या डेटा पैक रिचार्ज करवा सकते हैं. इस हिसाब से आपको 425 दिनों के लिए कुल 2099 रुपये खर्च करने होंगे और रोज का खर्च मात्र 4.94 रुपये यानी 5 रुपये से भी कम होगा.
बीएसएनएल का दूसरा प्रीपेड प्लान
इस लिस्ट में बीएसएनएल के दूसरे प्रीपेड प्लान की कीमत 2399 रुपये है. यह प्लान सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध है. इस प्लान की वैधता भी 425 दिनों के लिए ही है, लेकिन अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेली 2 जीबी इंटरनेट डेटा और 100 एसएमएस की सुविधा 395 दिनों तक मिलेगी और उसके बाद अगले 30 दिनों तक यूज़र्स की सिम एक्टिव तो रहेगी, लेकिन वो बाकी बेनिफिट्स का फायदा नहीं उठा पाएंगे. इस दौरान आप अपने एक्टिव प्लान में अपनी जरूरत के अनुसार अलग से वॉयस कॉलिंग या डेटा पैक रिचार्ज करवा सकते हैं.