नई दिल्ली: पुरानी दिल्ली में बुधवार को विधानसभा चुनाव में होने वाले मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच चुकी हैं. मतदान केंद्रों पर मतदान की भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
ईटीवी भारत रिपोर्टर ने विश्वास नगर विधानसभा क्षेत्र के प्रीत विहार स्थित मदर्स ग्लोबल स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र पर की गईं तैयारियों का जायजा लिया. स्कूल में मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाया गया है. यहां पर चार बूथ हैं. इस मतदान केंद्र के सेक्टर प्रभारी संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि मॉडल पोलिंग बूथ होने के चलते हमने यहां मतदाताओं के लिए सारी व्यवस्थाएं की हैं. मतदाताओं के बैठने के लिए वेटिंग एरिया, पीने के पानी की व्यवस्था, सेल्फी प्वाइंट भी बनाया है. यहां पर चार पोलिंग बूथ हैं.
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के अंतर्गत 70 सीटों पर सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक मतदान होगा. एक करोड़ 56 लाख से ज्यादा मतदाता 699 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. 8 फरवरी को चुनाव का परिणाम आएगा. बता दें कि लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा मॉडल पोलिंग बूथ भी बनाए जाते हैं.
इन पोलिंग बूथ पर वीवीआईपी करेंगे मतदान:
- दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना अपनी पत्नी संगीता सक्सेना के साथ राज निवास मार्ग स्थित सेंट जेवियर स्कूल में सुबह 9:00 बजे मतदान करेंगे.
- दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री एवं आपके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल सुबह 10 बजे सिविल लाइन स्थित बूथ पर अपना वोट डालेंगे.
- कांग्रेस महासचिव एवं सांसद प्रियंका गांधी लोधी एस्टेट स्थित अटल आदर्श विद्यालय में सुबह 11:00 बजे अपना वोट डालेंगी.
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सुबह 7:00 बजे डीडीए स्टाफ क्लब पॉकेट 3 मयूर विहार फेस वन में अपना वोट डालेंगे.
- केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी सुबह 8:00 बजे माउंट कार्मल स्कूल आनंद निकेतन-21 वेस्ट मोती बाग में अपना वोट डालेंगे.
- केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा गांधी मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल नियर श्याम लाल कॉलेज में अपना वोट डालेंगे.
- विधानसभा नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता एनके बारगोदिया स्कूल सेक्टर 9 रोहिणी में अपना वोट डालेंगे.
- नई दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा निर्माण भवन स्थित मतदान केंद्र पर अपना वोट डालेंगे.
- -दिल्ली भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी सुबह 10:30 बजे गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल-1 C1 ब्लॉक यमुना विहार में मतदान करेंगे.
- -कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं सांसद अजय माकन सुबह 9:00 बजे राजौरी गार्डन में अपना वोट डालेंगे.
- कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव सुबह 10:00 बजे बादली विधानसभा में अपना वोट डालेंगे.
- नई दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित सुबह 7:00 बजे कविराज खजान चंद क्वेटा डीएवी स्कूल निजामुद्दीन ईस्ट में अपना वोट डालेंगे.
- दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी सुबह 9:30 बजे कालकाजी बी ब्लॉक में स्थित एमसीडी प्रतिभा स्कूल में मतदान करेंगी.
- मनीष सिसोदिया सुबह 8:30 बजे लेडी इरविन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मतदान करेंगे.
- आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह सुबह 10 बजे अशोक प्लेस स्थित सेंट कोलंबस स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर मतदान करेंगे.
- सौरभ भारद्वाज सुबह चिराग दिल्ली स्थित एमसीडी स्कूल निकट प्राचीन शिव मंदिर में मतदान करेंगे.
- आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय सुबह 9 बजे बाबरपुर स्थित एमसीडी प्राइमरी स्कूल में मतदान करेंगे.
- दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन सुबह 9:00 बजे बल्लीमारान के कूंचा रहमान स्थित मतदान केंद्र पर मतदान करेंगे.
- दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन शकूर बस्ती के सरस्वती विहार स्थित ए ब्लॉक के स्कूल में मतदान करेंगे.
दिल्ली नगर निगम कल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी नागरिकों को सुगम और समावेशी अनुभव प्रदान करने हेतु पूरी तरह तैयार है. मतदाता सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए निगम ने अपने सभी ज़ोन में विशेष पिंक बूथ और दिव्यांगजन बूथ स्थापित किए हैं. सिविल लाइन्स ज़ोन में इन पिंक और दिव्यांगजन बूथों को महिला और दिव्यांग मतदाताओं के लिए एक आरामदायक और सशक्त वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से डिज़ाइन किया गया है. पिंक बूथ, गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, के-ब्लॉक, जहांगीरपुरी, दिल्ली, में स्थापित किया गया है, और इसका थीम "लीडिंग वीमेन, लीडिंग नेशन" रखा गया है. यह पूरी तरह महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित मतदान केंद्र महिलाओं की शक्ति और नेतृत्व को दर्शाता है, जो राष्ट्र निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करता है. इस पहल का उद्देश्य महिला मतदाताओं में आत्मविश्वास बढ़ाना और उनके लिए एक सुगम मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करना है।