नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने मतदान करने के बाद कहा, इस बार दिल्ली की जनता विकास के लिए वोट कर रही है, प्रधानमंत्री मोदी के विजन को दिल्ली में लाने के लिए वोट कर रही है. मैं दिल्ली की जनता से अपील करता हूं कि वे जरूर वोट करें.
दिल्ली चुनाव 2025 LIVE UPDATES: मतदान केंद्रों पर लगी कतार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया मतदान - DELHI ELECTION 2025 LIVE UPDATES
Published : Feb 5, 2025, 7:21 AM IST
|Updated : Feb 5, 2025, 9:36 AM IST
नई दिल्ली: दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. इससे पहले दिल्ली में कई मतदान केंद्रों पर मॉक पोलिंग की गई. इस बार दिल्ली में कुल 1,56,14,000 मतदाता हैं, जो अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे. निर्वाचन आयोग के मुताबिक इनमें 83,76,173 पुरुष, 72,36,560 महिला और 1,267 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा. इस बार के विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली, कालकाजी, पटपड़गंज, जंगपुरा, ओखला, बाबरपुर, चांदनी चौक, ग्रेटर कैलाश, बिजवासन, मालवीय नगर, मटिया महल, नरेला आदि हॉट सीट बनी हुई है. इन सीटों पर पार्टियों के दिग्गज नेता चुनाव लड़ रहे हैं, जिससे सभी की नजर इन सीटों पर है.
मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण बनाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कुल 220 कंपनियों की अर्धसैनिक बलों (सीआरपीएफ) की तैनाती की गई है. इसके अलावा 19,000 होमगार्ड और 35,626 दिल्ली पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं. मतदान केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो. चुनाव आयोग ने वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और पहली बार मतदान करने वाले युवाओं के लिए विशेष सुविधाएं प्रदान की हैं. 18-19 वर्ष के 2.39 लाख युवा मतदाता इस चुनाव में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. शहर में कुल 13,766 मतदान केंद्र और 2,696 मतदान स्थल बनाए गए हैं. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का उत्साह देखने को मिल रहा है और लोग लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
LIVE FEED
जनता से अपील करता हूं वोट जरूर करें: प्रवेश वर्मा
ये चुनाव नहीं है बल्कि धर्मयुद्ध: आतिशी
दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार अतिशी ने मतदान के बाद कहा, ये जो दिल्ली का चुनाव है, ये केवल चुनाव नहीं है बल्कि धर्मयुद्ध है. ये अच्छाई और बुराई की लड़ाई है. एक तरफ पढ़े-लिखे, ईमानदार और काम करने वाले लोग हैं और दूसरी तरफ गाली-गलौज, गुंडागर्दी करने वाले लोग हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि दिल्ली के लोग अच्छाई पर, सच्चाई पर और काम पर वोट देंगे.
-
#WATCH | #DelhiAssemblyElection2025 | दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार अतिशी ने कहा, "ये जो दिल्ली का चुनाव है, ये केवल चुनाव नहीं है बल्कि धर्मयुद्ध है। ये अच्छाई और बुराई की लड़ाई है... एक तरफ पढ़े-लिखे, ईमानदार और काम करने वाले लोग हैं और दूसरी… https://t.co/O549DJnHTq pic.twitter.com/wW7ohOVQ5r
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2025
आज छुट्टी का नहीं, कर्तव्य का दिन है: एलजी वीके सक्सेना
दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने मतदान के बाद कहा, आज दिल्ली में विधानसभा चुनाव है. यह लोकतंत्र का उत्सव है, हर नागरिक जो मतदाता है, उसके लिए मतदान करना जरूरी है. मुझे लगता है कि दिल्ली के लोग बड़ी संख्या में मतदान करेंगे. आज छुट्टी का दिन नहीं, कर्तव्य का दिन है.
-
#WATCH दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने कहा, "आज दिल्ली में विधानसभा चुनाव है... यह लोकतंत्र का उत्सव है, हर नागरिक जो मतदाता है, उसके लिए मतदान करना ज़रूरी है। मुझे लगता है कि दिल्ली के लोग बड़ी संख्या में मतदान करेंगे। आज छुट्टी का दिन नहीं, कर्तव्य का दिन है,… https://t.co/vPV3BqjNYe pic.twitter.com/xklQtnqt7h
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2025
नौसेना प्रमुख दिनेश के. त्रिपाठी ने डाला वोट
नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने के लिए कामराज लेन स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किया. उन्होंने कह, मतदान प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है. मैं उन सभी एजेंसियों को धन्यवाद देना चाहता हूं जो व्यवस्था बनाने में शामिल हैं. सब कुछ बहुत अच्छे से किया गया है.
-
#WATCH | #DelhiAssemblyElection2025 | Navy Chief Admiral Dinesh K Tripathi cast his vote at a polling booth in Kamraj Lane says "Voting is every citizen's responsibility. I want to thank all the agencies who are involved in making arrangements. Everything has been done very… https://t.co/XEhDlaISB4 pic.twitter.com/6OOI7ZicbL
— ANI (@ANI) February 5, 2025
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डाला वोट
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय में दिल्ली चुनाव 2025 के लिए वोट डाला.
-
#WATCH | Delhi: President Droupadi Murmu casts her vote for #DelhiElection2025 at Dr. Rajendra Prasad Kendriya Vidyalaya, President’s Estate. pic.twitter.com/FQHq4Yqq0C
— ANI (@ANI) February 5, 2025
मनीष सिसोदिया ने डाला वोट
आप नेता और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के लेडी इरविन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया ने भी यहां मतदान किया.
-
#WATCH | #DelhiElection2025 | AAP leader and MLA candidate from Jangpura constituency, Manish Sisodia casts his vote at a polling booth at Lady Irwin Senior Secondary School in New Delhi Assembly constituency. His wife Seema Sisodia is also voting here. pic.twitter.com/5OsPMZJb8c
— ANI (@ANI) February 5, 2025
अरविंदर सिंह लवली ने डाला वोट
गांधीनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली ने वोट डाला.
मतदान केंद्र पर पहुंची मुस्कान ने कहा- सबसे पहले डाले वोट
करोल बाग विधानसभा क्षेत्र के पहाड़गंज में एक मतदान केंद्र पर पहली मतदाताओं में से एक मुस्कान गर्ग ने कहा, वोट डालना हमारा अधिकार है. लोग सरकार के बारे में शिकायत करते रहते हैं, लेकिन जब तक हम बाहर नहीं जाएंगे और अपना वोट नहीं डालेंगे, तब तक निष्पक्ष मतदान कैसे होगा. हर वोट मायने रखता है. हम इस दिन को छुट्टी के रूप में लेते हैं, लेकिन हमें पहले अपना वोट डालना चाहिए और फिर कहीं और जाना चाहिए.
-
#WATCH | #DelhiAssemblyElection2025 | Muskan Garg, one of the first voters at a polling station in Paharganj of Karol Bagh assembly constituency, says "It is our right to cast votes. People keep complaining about the government, but until we go out and cast our votes how will a… pic.twitter.com/D0977PDXAX
— ANI (@ANI) February 5, 2025
हर्ष मल्होत्रा ने किया मतदान
केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने गांधी मेमोरियल स्कूल शाहदरा में वोट डाला.
PM मोदी ने लोगों से वोट करने की अपील की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्ट किया, दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. यहां के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें. इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं. याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान.
-
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। यहां के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं। याद रखना है-…
— Narendra Modi (@narendramodi) February 5, 2025
दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने डाला वोट
दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा और उनकी पत्नी ने मोती बाग स्थित एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
राहुल गांधी ने किया मतदान
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान करने के बाद मतदान केंद्र से रवाना हुए
-
#WATCH | दिल्ली: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी #DelhiAssemblyElection2025 के लिए मतदान करने के बाद मतदान केंद्र से रवाना हुए। pic.twitter.com/04NTk5OsKs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2025
चुनाव आयुक्त ने मतदान किया
चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू ने मतदान किया
जनता बदलाव के मूड में है: एस. जयशंकर
केंद्रीय मंत्री एस. जयशंकर ने भी मतदान किया. उन्होंने कहा, मैं एक शुरुआती मतदाता हूं, मुझे लगता है कि जनता बदलाव के मूड में है.
भाजपा उम्मीदवार विजेंद्र गुप्ता ने मतदान किया मतदान
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता और रोहिणी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार विजेंद्र गुप्ता ने मतदान किया. उन्होंने कहा, मतदाताओं से मैं यही कहना चाहता हूं कि अपने मत का प्रयोग करें. यह लोकतंत्र का पर्व है. अपने भविष्य के लिए, अपने बच्चों के भविष्य के लिए, एक सुव्यवस्थित दिल्ली बनाने के लिए मतदान करें.
खुद भी वोट करें और पड़ोसियों को भी प्रेरित करें: अरविंद केजरीवाल
वहीं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने X पर पोस्ट किया, प्यारे दिल्लीवासियों, आज वोट का दिन है. आपका वोट सिर्फ एक बटन नहीं, ये आपके बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव है. अच्छे स्कूल, बेहतरीन अस्पताल और हर परिवार को सम्मानजनक जीवन देने का अवसर है. आज हमें झूठ, नफरत और डर की राजनीति को हराकर सच्चाई, विकास और ईमानदारी को जिताना है. खुद भी वोट करें और अपने परिवार, दोस्तों, पड़ोसियों को भी प्रेरित करें. गुंडागर्दी हारेगी, दिल्ली जीतेगी.
गृह मंत्री अमित शाह ने की अपील
गृह मंत्री अमित शाह ने X पर पोस्ट किया, दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए जा रहे बहनों-भाइयों से अपील करता हूं कि वे झूठे वादों, प्रदूषित यमुना, शराब के ठेकों, टूटी सड़कों और गंदे पानी के खिलाफ वोट करें. आज एक ऐसी सरकार बनाने के लिए बढ़-चढ़कर मतदान करें, जिसके पास जनकल्याण का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड हो और दिल्ली के विकास का स्पष्ट विजन भी हो. आपका एक वोट दिल्ली को दुनिया की सबसे विकसित राजधानी बना सकता है. पहले मतदान करें, फिर जलपान करें.
आप प्रत्याशी संजीव झा ने डाला वोट
बुराड़ी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी संजीव झा ने वोट डाला. उन्होंने लोगों से वोट करने की अपील की और कहा कि कुछ कमियां हैं जिनको द्वारा सुधार में लाने की जरूरत है.
हमारे लिए अवसर नहीं जिम्मेदारी: हरदीप सिंह पुरी
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, मैं दिल्ली के सभी नागरिकों और मतदाताओं को कहूंगा कि ये हमारे लिए अवसर नहीं है बल्कि ये हमारी जिम्मेदारी बनती है. यह कोई सामान्य चुनाव नहीं है बल्कि ये खास है. जो देश के लिए पीएम मोदी ने किया उन योजनाओं को इन्होंने(AAP) दिल्ली में लागू ही नहीं होने दिया. मुझे पूरा विश्वास है कि 8 फरवरी को जब नतीजे आएंगे तो भाजपा यहां (दिल्ली विधानसभा) का दायित्व संभालेगी. दिल्ली को एक शानदार राजधानी बनाने का काम हम फिर से शुरू करेंगे.
-
#WATCH | #DelhiAssemblyElection2025 | दिल्ली: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "...मैं दिल्ली के सभी नागरिकों और मतदाताओं को कहूंगा कि ये हमारे लिए अवसर नहीं है बल्कि ये हमारी जिम्मेदारी बनती है... यह कोई सामान्य चुनाव नहीं है बल्कि ये खास है... जो देश के लिए पीएम मोदी ने… pic.twitter.com/qKydQYN4at
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2025
सतीश उपाध्याय ने मतदान किया
दिल्ली में मालवीय नगर से भाजपा प्रत्याशी सतीश उपाध्याय ने मतदान किया
दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने किया मतदान
दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने कहा, मैंने दिल्ली के विकास और एक विकसित दिल्ली के लिए अपना मतदान किया है. मेरी सभी दिल्लीवासियों से अपील है कि कृपया अपने घरों से बाहर निकलिए और अपने मताधिकार का प्रयोग करें.
-
#WATCH | #DelhiElections2025 | Indian Army Chief General Upendra Dwivedi and his wife Sunita Dwivedi click a photo at a selfie booth, after casting their vote at a polling booth at K. Kamraj Lane in the New Delhi Assembly constituency. They were also gifted saplings for being… pic.twitter.com/H8W3L66oK0
— ANI (@ANI) February 5, 2025
दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने मतदान किया
दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने मतदान के बाद कहा कि मैंने दिल्ली के विकास और एक विकसित दिल्ली के लिए अपना मतदान किया है. मेरी सभी दिल्लीवासियों से अपील है कि कृपया अपने घरों से बाहर निकलिए और अपने मताधिकार का प्रयोग करें.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी
पहली बार की मतदाता इशिता ने कहा कि मैं 21 साल की युवा हूं इसलिए मैं चाहूंगी कि सरकार बेरोजगारी को और अधिक लक्षित करे और अधिक अवसर पैदा करे. यह मुफ़्त-मुफ्त तो हर कोई कर रहा है लेकिन यह अधिक महत्वपूर्ण है कि हमारे पास युवा सशक्तिकरण हो.
-
#WATCH दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। #DelhiAssemblyElection2025
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2025
पहली बार मतदाता इशिता ने कहा, "मैं 21 साल की युवा हूं इसलिए मैं चाहूंगी कि सरकार बेरोजगारी को और अधिक लक्षित करे और अधिक अवसर पैदा करे। यह मुफ़्त-मुफ्त तो हर कोई कर रहा है लेकिन यह अधिक… pic.twitter.com/89RFwKlLaY
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने किया मतदान
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया. के के. कामराज लेन स्थित एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी और उनकी पत्नी सुनीता द्विवेदी ने एक सेल्फी बूथ पर फोटो क्लिक की. यहां शुरुआती मतदाताओं में शामिल होने के लिए उन्हें पौधे भी उपहार में दिए गए.
-
#WATCH | #DelhiElections2025 | Indian Army Chief General Upendra Dwivedi and his wife Sunita Dwivedi click a photo at a selfie booth, after casting their vote at a polling booth at K. Kamraj Lane in the New Delhi Assembly constituency. They were also gifted saplings for being… pic.twitter.com/H8W3L66oK0
— ANI (@ANI) February 5, 2025
निष्पक्ष होकर मतदान करें: डिप्टी NSA पंकज कुमार सिंह
डिप्टी NSA पंकज कुमार सिंह ने मतदान ने बाद कहा, मतदाता होने की जिम्मेदारी निभाते हुए मैं और मेरा परिवार बहुत पहले ही आ गए थे, बहुत अच्छी व्यवस्था थी और मैं वोट देने वाला पहला व्यक्ति था. मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे निष्पक्ष होकर मतदान करें.
-
#WATCH दिल्ली: डिप्टी NSA पंकज कुमार सिंह ने #DelhiAssemblyElection2025 के लिए मतदान किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2025
उन्होंने कहा, "मतदाता होने की जिम्मेदारी निभाते हुए मैं और मेरा परिवार बहुत पहले ही आ गए थे, बहुत अच्छी व्यवस्था थी और मैं वोट देने वाला पहला व्यक्ति था... मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे… pic.twitter.com/ASQK7m0mlD
दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वोट करने की अपील
दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) आर. एलिस वाज ने मतदान के बाद कहा, दिल्लीवासियों ने अपील है कि कृपया बाहर आएं और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करने के लिए मतदान करें.
-
#WATCH | #DelhiElections2025 | After casting her vote, Delhi Chief Electoral Officer R Alice Vaz says, "Dear Delhites, please come out and cast your votes to exercise your democratic rights..." pic.twitter.com/3SGsBf6NT4
— ANI (@ANI) February 5, 2025
अलका लांबा ने किया मतदान
कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने मतदान के बाद कहा, "मुझे लगता है कि दिल्ली के मतदाता हमसे (उम्मीदवार) अधिक उत्साहित हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि वे बदलाव और विकास जाते हैं. लोगों ने 10 सालों में दिल्ली को 20 साल पीछे जाते हुए देखा है. हमें समय के साथ आगे बढ़ना चाहिए था, लेकिन हम पीछे रह गए. मुझे उम्मीद है कि दिल्ली के जागरुक मतदाता घरों से बाहर निकलेंगे और मुद्दों पर मतदान करेंगे.
-
#WATCH | #DelhiAssemblyElection2025 | दिल्ली: कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने कहा, "मुझे लगता है कि दिल्ली के मतदाता हमसे(उम्मीदवार) अधिक उत्साहित हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि वे बदलाव और विकास जाते हैं... लोगों ने 10 सालों में दिल्ली को 20 साल पीछे… https://t.co/rimkaQKWb6 pic.twitter.com/9EcDeNrtiH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2025
प्रवेश वर्मा ने यमुना घाट पर की पूजा
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने वोट डालने से पहले आईटीओ स्थित यमुना घाट पर पूजा-अर्चना की
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने डाला वोट
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और उनकी पत्नी पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मयूर विहार चरण 1 में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगलियां दिखाते हुए.
-
#WATCH | #DelhiElection2025 | Delhi BJP President Virendraa Sachdeva and his wife show their inked fingers after casting their votes at a polling station in Mayur Vihar Phase 1 under Patparganj Assembly constituency. pic.twitter.com/NdIkdNeX8T
— ANI (@ANI) February 5, 2025
हर कोई बाहर आए और अपना वोट डाले: संदीप दीक्षित
नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने अपना वोट डाला. उन्होंने कहा, मतदाता विकास के लिए वोट करने जा रहे हैं. लोगों को एक अच्छे उम्मीदवार को वोट देना चाहिए जो उनकी आकांक्षाओं को पूरा करता हो. मैंने भी उस उम्मीदवार को वोट दिया है जो मुझे जंगपुरा के लिए सबसे अच्छा लगता है. मैं चाहता हूं कि हर कोई बाहर आए और अपना वोट डाले.
-
#WATCH | #DelhiElection2025 | Congress candidate from New Delhi constituency, Sandeep Dikshit says, "The voters are going to vote for development. People should vote for a good candidate who meets their aspirations. I have also voted for the candidate who I think is best for… pic.twitter.com/ePmiOaBC2w
— ANI (@ANI) February 5, 2025
मैंने कालका माई से प्रार्थना की: मनीष सिसोदिया
आप नेता और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी मनीष सिसौदिया ने कहा, लाखों लोग अपने कल्याण और प्रगति के साथ-साथ दिल्ली के कल्याण के लिए वोट करेंगे, इसलिए, मैंने कालका माई से प्रार्थना की.
-
#WATCH | #DelhiElection2025 | AAP leader and MLA candidate from Jangpura constituency, Manish Sisodia says, "Lakhs of people will vote for their welfare and progress as well as the welfare of Delhi. So, I prayed to Kalka Maai that AAP form the government once again under the… pic.twitter.com/nCXf5iH8A2
— ANI (@ANI) February 5, 2025
चुनाव आयोग को निर्णय लेने दें: प्रवीण खंडेलवाल
बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "केजरीवाल के पैरों के नीचे की जमीन खिसकती जा रही है. उन्हें अपनी हार नजर आ रही है. ये तो उनकी पुरानी रणनीति है कि वो हमेशा अपनी जिम्मेदारियों से भागते हैं और झूठे आरोप लगाते हैं जो कि अतार्किक और बेबुनियाद है. अगर उन्होंने ऐसा किया है तो कोई शिकायत है, तो चुनाव आयोग को निर्णय लेने दें क्योंकि वह पहले ही उन्हें लिख चुका है, लेकिन दिल्ली के लोग जानते हैं कि अरविंद केजरीवाल झूठे हैं.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की वोट करने की अपील
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर एलिस वाज ने कहा, "मैं दिल्ली के सभी लोगों से अनुरोध करती हूं कि वे आएं और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करें. हमने आपकी सुविधा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए मतदान केंद्रों पर उचित व्यवस्था की है और मेरी आप सभी से अपील है कि आप आएं और वोट करें.
-
#WATCH | #DelhiElections2025 | Delhi: Delhi Chief Electoral Officer R Alice Vaz says, "I request all the people of Delhi to come and exercise your democratic rights. We have made proper arrangements at the polling stations to ensure your comfort and convenience and it is my… pic.twitter.com/OQ0ysA6o6p
— ANI (@ANI) February 5, 2025
रवि नेगी ने की हवन पूजा
मतदान से पहले पटपड़गंज से भाजपा प्रत्याशी रवि नेगी ने अपने घर पर हवन-पूजा की.
नई दिल्ली: दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. इससे पहले दिल्ली में कई मतदान केंद्रों पर मॉक पोलिंग की गई. इस बार दिल्ली में कुल 1,56,14,000 मतदाता हैं, जो अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे. निर्वाचन आयोग के मुताबिक इनमें 83,76,173 पुरुष, 72,36,560 महिला और 1,267 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा. इस बार के विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली, कालकाजी, पटपड़गंज, जंगपुरा, ओखला, बाबरपुर, चांदनी चौक, ग्रेटर कैलाश, बिजवासन, मालवीय नगर, मटिया महल, नरेला आदि हॉट सीट बनी हुई है. इन सीटों पर पार्टियों के दिग्गज नेता चुनाव लड़ रहे हैं, जिससे सभी की नजर इन सीटों पर है.
मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण बनाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कुल 220 कंपनियों की अर्धसैनिक बलों (सीआरपीएफ) की तैनाती की गई है. इसके अलावा 19,000 होमगार्ड और 35,626 दिल्ली पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं. मतदान केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो. चुनाव आयोग ने वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और पहली बार मतदान करने वाले युवाओं के लिए विशेष सुविधाएं प्रदान की हैं. 18-19 वर्ष के 2.39 लाख युवा मतदाता इस चुनाव में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. शहर में कुल 13,766 मतदान केंद्र और 2,696 मतदान स्थल बनाए गए हैं. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का उत्साह देखने को मिल रहा है और लोग लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
LIVE FEED
जनता से अपील करता हूं वोट जरूर करें: प्रवेश वर्मा
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने मतदान करने के बाद कहा, इस बार दिल्ली की जनता विकास के लिए वोट कर रही है, प्रधानमंत्री मोदी के विजन को दिल्ली में लाने के लिए वोट कर रही है. मैं दिल्ली की जनता से अपील करता हूं कि वे जरूर वोट करें.
ये चुनाव नहीं है बल्कि धर्मयुद्ध: आतिशी
दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार अतिशी ने मतदान के बाद कहा, ये जो दिल्ली का चुनाव है, ये केवल चुनाव नहीं है बल्कि धर्मयुद्ध है. ये अच्छाई और बुराई की लड़ाई है. एक तरफ पढ़े-लिखे, ईमानदार और काम करने वाले लोग हैं और दूसरी तरफ गाली-गलौज, गुंडागर्दी करने वाले लोग हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि दिल्ली के लोग अच्छाई पर, सच्चाई पर और काम पर वोट देंगे.
-
#WATCH | #DelhiAssemblyElection2025 | दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार अतिशी ने कहा, "ये जो दिल्ली का चुनाव है, ये केवल चुनाव नहीं है बल्कि धर्मयुद्ध है। ये अच्छाई और बुराई की लड़ाई है... एक तरफ पढ़े-लिखे, ईमानदार और काम करने वाले लोग हैं और दूसरी… https://t.co/O549DJnHTq pic.twitter.com/wW7ohOVQ5r
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2025
आज छुट्टी का नहीं, कर्तव्य का दिन है: एलजी वीके सक्सेना
दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने मतदान के बाद कहा, आज दिल्ली में विधानसभा चुनाव है. यह लोकतंत्र का उत्सव है, हर नागरिक जो मतदाता है, उसके लिए मतदान करना जरूरी है. मुझे लगता है कि दिल्ली के लोग बड़ी संख्या में मतदान करेंगे. आज छुट्टी का दिन नहीं, कर्तव्य का दिन है.
-
#WATCH दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने कहा, "आज दिल्ली में विधानसभा चुनाव है... यह लोकतंत्र का उत्सव है, हर नागरिक जो मतदाता है, उसके लिए मतदान करना ज़रूरी है। मुझे लगता है कि दिल्ली के लोग बड़ी संख्या में मतदान करेंगे। आज छुट्टी का दिन नहीं, कर्तव्य का दिन है,… https://t.co/vPV3BqjNYe pic.twitter.com/xklQtnqt7h
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2025
नौसेना प्रमुख दिनेश के. त्रिपाठी ने डाला वोट
नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने के लिए कामराज लेन स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किया. उन्होंने कह, मतदान प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है. मैं उन सभी एजेंसियों को धन्यवाद देना चाहता हूं जो व्यवस्था बनाने में शामिल हैं. सब कुछ बहुत अच्छे से किया गया है.
-
#WATCH | #DelhiAssemblyElection2025 | Navy Chief Admiral Dinesh K Tripathi cast his vote at a polling booth in Kamraj Lane says "Voting is every citizen's responsibility. I want to thank all the agencies who are involved in making arrangements. Everything has been done very… https://t.co/XEhDlaISB4 pic.twitter.com/6OOI7ZicbL
— ANI (@ANI) February 5, 2025
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डाला वोट
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय में दिल्ली चुनाव 2025 के लिए वोट डाला.
-
#WATCH | Delhi: President Droupadi Murmu casts her vote for #DelhiElection2025 at Dr. Rajendra Prasad Kendriya Vidyalaya, President’s Estate. pic.twitter.com/FQHq4Yqq0C
— ANI (@ANI) February 5, 2025
मनीष सिसोदिया ने डाला वोट
आप नेता और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के लेडी इरविन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया ने भी यहां मतदान किया.
-
#WATCH | #DelhiElection2025 | AAP leader and MLA candidate from Jangpura constituency, Manish Sisodia casts his vote at a polling booth at Lady Irwin Senior Secondary School in New Delhi Assembly constituency. His wife Seema Sisodia is also voting here. pic.twitter.com/5OsPMZJb8c
— ANI (@ANI) February 5, 2025
अरविंदर सिंह लवली ने डाला वोट
गांधीनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली ने वोट डाला.
मतदान केंद्र पर पहुंची मुस्कान ने कहा- सबसे पहले डाले वोट
करोल बाग विधानसभा क्षेत्र के पहाड़गंज में एक मतदान केंद्र पर पहली मतदाताओं में से एक मुस्कान गर्ग ने कहा, वोट डालना हमारा अधिकार है. लोग सरकार के बारे में शिकायत करते रहते हैं, लेकिन जब तक हम बाहर नहीं जाएंगे और अपना वोट नहीं डालेंगे, तब तक निष्पक्ष मतदान कैसे होगा. हर वोट मायने रखता है. हम इस दिन को छुट्टी के रूप में लेते हैं, लेकिन हमें पहले अपना वोट डालना चाहिए और फिर कहीं और जाना चाहिए.
-
#WATCH | #DelhiAssemblyElection2025 | Muskan Garg, one of the first voters at a polling station in Paharganj of Karol Bagh assembly constituency, says "It is our right to cast votes. People keep complaining about the government, but until we go out and cast our votes how will a… pic.twitter.com/D0977PDXAX
— ANI (@ANI) February 5, 2025
हर्ष मल्होत्रा ने किया मतदान
केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने गांधी मेमोरियल स्कूल शाहदरा में वोट डाला.
PM मोदी ने लोगों से वोट करने की अपील की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्ट किया, दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. यहां के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें. इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं. याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान.
-
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। यहां के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं। याद रखना है-…
— Narendra Modi (@narendramodi) February 5, 2025
दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने डाला वोट
दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा और उनकी पत्नी ने मोती बाग स्थित एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
राहुल गांधी ने किया मतदान
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान करने के बाद मतदान केंद्र से रवाना हुए
-
#WATCH | दिल्ली: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी #DelhiAssemblyElection2025 के लिए मतदान करने के बाद मतदान केंद्र से रवाना हुए। pic.twitter.com/04NTk5OsKs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2025
चुनाव आयुक्त ने मतदान किया
चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू ने मतदान किया
जनता बदलाव के मूड में है: एस. जयशंकर
केंद्रीय मंत्री एस. जयशंकर ने भी मतदान किया. उन्होंने कहा, मैं एक शुरुआती मतदाता हूं, मुझे लगता है कि जनता बदलाव के मूड में है.
भाजपा उम्मीदवार विजेंद्र गुप्ता ने मतदान किया मतदान
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता और रोहिणी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार विजेंद्र गुप्ता ने मतदान किया. उन्होंने कहा, मतदाताओं से मैं यही कहना चाहता हूं कि अपने मत का प्रयोग करें. यह लोकतंत्र का पर्व है. अपने भविष्य के लिए, अपने बच्चों के भविष्य के लिए, एक सुव्यवस्थित दिल्ली बनाने के लिए मतदान करें.
खुद भी वोट करें और पड़ोसियों को भी प्रेरित करें: अरविंद केजरीवाल
वहीं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने X पर पोस्ट किया, प्यारे दिल्लीवासियों, आज वोट का दिन है. आपका वोट सिर्फ एक बटन नहीं, ये आपके बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव है. अच्छे स्कूल, बेहतरीन अस्पताल और हर परिवार को सम्मानजनक जीवन देने का अवसर है. आज हमें झूठ, नफरत और डर की राजनीति को हराकर सच्चाई, विकास और ईमानदारी को जिताना है. खुद भी वोट करें और अपने परिवार, दोस्तों, पड़ोसियों को भी प्रेरित करें. गुंडागर्दी हारेगी, दिल्ली जीतेगी.
गृह मंत्री अमित शाह ने की अपील
गृह मंत्री अमित शाह ने X पर पोस्ट किया, दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए जा रहे बहनों-भाइयों से अपील करता हूं कि वे झूठे वादों, प्रदूषित यमुना, शराब के ठेकों, टूटी सड़कों और गंदे पानी के खिलाफ वोट करें. आज एक ऐसी सरकार बनाने के लिए बढ़-चढ़कर मतदान करें, जिसके पास जनकल्याण का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड हो और दिल्ली के विकास का स्पष्ट विजन भी हो. आपका एक वोट दिल्ली को दुनिया की सबसे विकसित राजधानी बना सकता है. पहले मतदान करें, फिर जलपान करें.
आप प्रत्याशी संजीव झा ने डाला वोट
बुराड़ी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी संजीव झा ने वोट डाला. उन्होंने लोगों से वोट करने की अपील की और कहा कि कुछ कमियां हैं जिनको द्वारा सुधार में लाने की जरूरत है.
हमारे लिए अवसर नहीं जिम्मेदारी: हरदीप सिंह पुरी
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, मैं दिल्ली के सभी नागरिकों और मतदाताओं को कहूंगा कि ये हमारे लिए अवसर नहीं है बल्कि ये हमारी जिम्मेदारी बनती है. यह कोई सामान्य चुनाव नहीं है बल्कि ये खास है. जो देश के लिए पीएम मोदी ने किया उन योजनाओं को इन्होंने(AAP) दिल्ली में लागू ही नहीं होने दिया. मुझे पूरा विश्वास है कि 8 फरवरी को जब नतीजे आएंगे तो भाजपा यहां (दिल्ली विधानसभा) का दायित्व संभालेगी. दिल्ली को एक शानदार राजधानी बनाने का काम हम फिर से शुरू करेंगे.
-
#WATCH | #DelhiAssemblyElection2025 | दिल्ली: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "...मैं दिल्ली के सभी नागरिकों और मतदाताओं को कहूंगा कि ये हमारे लिए अवसर नहीं है बल्कि ये हमारी जिम्मेदारी बनती है... यह कोई सामान्य चुनाव नहीं है बल्कि ये खास है... जो देश के लिए पीएम मोदी ने… pic.twitter.com/qKydQYN4at
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2025
सतीश उपाध्याय ने मतदान किया
दिल्ली में मालवीय नगर से भाजपा प्रत्याशी सतीश उपाध्याय ने मतदान किया
दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने किया मतदान
दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने कहा, मैंने दिल्ली के विकास और एक विकसित दिल्ली के लिए अपना मतदान किया है. मेरी सभी दिल्लीवासियों से अपील है कि कृपया अपने घरों से बाहर निकलिए और अपने मताधिकार का प्रयोग करें.
-
#WATCH | #DelhiElections2025 | Indian Army Chief General Upendra Dwivedi and his wife Sunita Dwivedi click a photo at a selfie booth, after casting their vote at a polling booth at K. Kamraj Lane in the New Delhi Assembly constituency. They were also gifted saplings for being… pic.twitter.com/H8W3L66oK0
— ANI (@ANI) February 5, 2025
दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने मतदान किया
दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने मतदान के बाद कहा कि मैंने दिल्ली के विकास और एक विकसित दिल्ली के लिए अपना मतदान किया है. मेरी सभी दिल्लीवासियों से अपील है कि कृपया अपने घरों से बाहर निकलिए और अपने मताधिकार का प्रयोग करें.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी
पहली बार की मतदाता इशिता ने कहा कि मैं 21 साल की युवा हूं इसलिए मैं चाहूंगी कि सरकार बेरोजगारी को और अधिक लक्षित करे और अधिक अवसर पैदा करे. यह मुफ़्त-मुफ्त तो हर कोई कर रहा है लेकिन यह अधिक महत्वपूर्ण है कि हमारे पास युवा सशक्तिकरण हो.
-
#WATCH दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। #DelhiAssemblyElection2025
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2025
पहली बार मतदाता इशिता ने कहा, "मैं 21 साल की युवा हूं इसलिए मैं चाहूंगी कि सरकार बेरोजगारी को और अधिक लक्षित करे और अधिक अवसर पैदा करे। यह मुफ़्त-मुफ्त तो हर कोई कर रहा है लेकिन यह अधिक… pic.twitter.com/89RFwKlLaY
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने किया मतदान
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया. के के. कामराज लेन स्थित एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी और उनकी पत्नी सुनीता द्विवेदी ने एक सेल्फी बूथ पर फोटो क्लिक की. यहां शुरुआती मतदाताओं में शामिल होने के लिए उन्हें पौधे भी उपहार में दिए गए.
-
#WATCH | #DelhiElections2025 | Indian Army Chief General Upendra Dwivedi and his wife Sunita Dwivedi click a photo at a selfie booth, after casting their vote at a polling booth at K. Kamraj Lane in the New Delhi Assembly constituency. They were also gifted saplings for being… pic.twitter.com/H8W3L66oK0
— ANI (@ANI) February 5, 2025
निष्पक्ष होकर मतदान करें: डिप्टी NSA पंकज कुमार सिंह
डिप्टी NSA पंकज कुमार सिंह ने मतदान ने बाद कहा, मतदाता होने की जिम्मेदारी निभाते हुए मैं और मेरा परिवार बहुत पहले ही आ गए थे, बहुत अच्छी व्यवस्था थी और मैं वोट देने वाला पहला व्यक्ति था. मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे निष्पक्ष होकर मतदान करें.
-
#WATCH दिल्ली: डिप्टी NSA पंकज कुमार सिंह ने #DelhiAssemblyElection2025 के लिए मतदान किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2025
उन्होंने कहा, "मतदाता होने की जिम्मेदारी निभाते हुए मैं और मेरा परिवार बहुत पहले ही आ गए थे, बहुत अच्छी व्यवस्था थी और मैं वोट देने वाला पहला व्यक्ति था... मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे… pic.twitter.com/ASQK7m0mlD
दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वोट करने की अपील
दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) आर. एलिस वाज ने मतदान के बाद कहा, दिल्लीवासियों ने अपील है कि कृपया बाहर आएं और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करने के लिए मतदान करें.
-
#WATCH | #DelhiElections2025 | After casting her vote, Delhi Chief Electoral Officer R Alice Vaz says, "Dear Delhites, please come out and cast your votes to exercise your democratic rights..." pic.twitter.com/3SGsBf6NT4
— ANI (@ANI) February 5, 2025
अलका लांबा ने किया मतदान
कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने मतदान के बाद कहा, "मुझे लगता है कि दिल्ली के मतदाता हमसे (उम्मीदवार) अधिक उत्साहित हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि वे बदलाव और विकास जाते हैं. लोगों ने 10 सालों में दिल्ली को 20 साल पीछे जाते हुए देखा है. हमें समय के साथ आगे बढ़ना चाहिए था, लेकिन हम पीछे रह गए. मुझे उम्मीद है कि दिल्ली के जागरुक मतदाता घरों से बाहर निकलेंगे और मुद्दों पर मतदान करेंगे.
-
#WATCH | #DelhiAssemblyElection2025 | दिल्ली: कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने कहा, "मुझे लगता है कि दिल्ली के मतदाता हमसे(उम्मीदवार) अधिक उत्साहित हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि वे बदलाव और विकास जाते हैं... लोगों ने 10 सालों में दिल्ली को 20 साल पीछे… https://t.co/rimkaQKWb6 pic.twitter.com/9EcDeNrtiH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2025
प्रवेश वर्मा ने यमुना घाट पर की पूजा
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने वोट डालने से पहले आईटीओ स्थित यमुना घाट पर पूजा-अर्चना की
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने डाला वोट
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और उनकी पत्नी पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मयूर विहार चरण 1 में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगलियां दिखाते हुए.
-
#WATCH | #DelhiElection2025 | Delhi BJP President Virendraa Sachdeva and his wife show their inked fingers after casting their votes at a polling station in Mayur Vihar Phase 1 under Patparganj Assembly constituency. pic.twitter.com/NdIkdNeX8T
— ANI (@ANI) February 5, 2025
हर कोई बाहर आए और अपना वोट डाले: संदीप दीक्षित
नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने अपना वोट डाला. उन्होंने कहा, मतदाता विकास के लिए वोट करने जा रहे हैं. लोगों को एक अच्छे उम्मीदवार को वोट देना चाहिए जो उनकी आकांक्षाओं को पूरा करता हो. मैंने भी उस उम्मीदवार को वोट दिया है जो मुझे जंगपुरा के लिए सबसे अच्छा लगता है. मैं चाहता हूं कि हर कोई बाहर आए और अपना वोट डाले.
-
#WATCH | #DelhiElection2025 | Congress candidate from New Delhi constituency, Sandeep Dikshit says, "The voters are going to vote for development. People should vote for a good candidate who meets their aspirations. I have also voted for the candidate who I think is best for… pic.twitter.com/ePmiOaBC2w
— ANI (@ANI) February 5, 2025
मैंने कालका माई से प्रार्थना की: मनीष सिसोदिया
आप नेता और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी मनीष सिसौदिया ने कहा, लाखों लोग अपने कल्याण और प्रगति के साथ-साथ दिल्ली के कल्याण के लिए वोट करेंगे, इसलिए, मैंने कालका माई से प्रार्थना की.
-
#WATCH | #DelhiElection2025 | AAP leader and MLA candidate from Jangpura constituency, Manish Sisodia says, "Lakhs of people will vote for their welfare and progress as well as the welfare of Delhi. So, I prayed to Kalka Maai that AAP form the government once again under the… pic.twitter.com/nCXf5iH8A2
— ANI (@ANI) February 5, 2025
चुनाव आयोग को निर्णय लेने दें: प्रवीण खंडेलवाल
बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "केजरीवाल के पैरों के नीचे की जमीन खिसकती जा रही है. उन्हें अपनी हार नजर आ रही है. ये तो उनकी पुरानी रणनीति है कि वो हमेशा अपनी जिम्मेदारियों से भागते हैं और झूठे आरोप लगाते हैं जो कि अतार्किक और बेबुनियाद है. अगर उन्होंने ऐसा किया है तो कोई शिकायत है, तो चुनाव आयोग को निर्णय लेने दें क्योंकि वह पहले ही उन्हें लिख चुका है, लेकिन दिल्ली के लोग जानते हैं कि अरविंद केजरीवाल झूठे हैं.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की वोट करने की अपील
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर एलिस वाज ने कहा, "मैं दिल्ली के सभी लोगों से अनुरोध करती हूं कि वे आएं और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करें. हमने आपकी सुविधा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए मतदान केंद्रों पर उचित व्यवस्था की है और मेरी आप सभी से अपील है कि आप आएं और वोट करें.
-
#WATCH | #DelhiElections2025 | Delhi: Delhi Chief Electoral Officer R Alice Vaz says, "I request all the people of Delhi to come and exercise your democratic rights. We have made proper arrangements at the polling stations to ensure your comfort and convenience and it is my… pic.twitter.com/OQ0ysA6o6p
— ANI (@ANI) February 5, 2025
रवि नेगी ने की हवन पूजा
मतदान से पहले पटपड़गंज से भाजपा प्रत्याशी रवि नेगी ने अपने घर पर हवन-पूजा की.