कोटा. देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड की तारीख बदलने को लेकर बीते कई दिनों से संशय की स्थिति बनी हुई थी, लेकिन इस परीक्षा की आयोजन एजेंसी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास ने अब स्थिति को पूरी तरह से साफ कर दिया है. वहीं, नोटिफिकेशन जारी करते हुए स्पष्ट किया गया कि जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड की परीक्षा की तारीख में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा. यह परीक्षा 26 मई, 2024 को आयोजित की जाएगी.
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि 26 मई, 2024 को जेईई एडवांस्ड की परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगी, जबकि 25 मई, 2024 को लोकसभा के छठे चरण का मतदान होना है. इसी चरण में सात राज्यों व यूनियन टेरिटरी की 57 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं, जिनमें से दो यूनियन टेरिटरी या स्टेट की सभी सीटों पर मतदान है. इस चरण में करीब 10 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसको देखते हुए ऐसा लग रहा था कि जेईई एडवांस्ड की परीक्षा की तारीख में बदलाव हो सकता है. हालांकि, अब आईआईटी मद्रास की ओर से स्थिति साफ कर दी गई है. ऐसे में अब विद्यार्थी पूरी तरह से परीक्षा की तैयारी में जुट सकेंगे.