कोटा : इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED 2025) का आयोजन 18 मई 2025 रविवार को होगा. सोमवार को आईआईटी कानपुर ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है. इसके अनुसार परीक्षा दो पारियों में होगी. दोनों पारियां 3-3 घंटे की होगी. पहली पारी सुबह 9 से 12 बजे व दूसरी पारी 2:30 से 5:30 बजे तक होगी.
निजी कोचिंग करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई एडवांस्ड 2024 में 1 लाख 80 हजार 200 कैंडिडेट शामिल हुए थे. इस साल यह संख्या और अधिक हो सकती है, क्योंकि जेईई-मेन में करीब 16 लाख कैंडिडेट के शामिल होने की संभावना है और इनमें से टॉप-2.50 लाख कैंडिडेट को एडवांस्ड के लिए पात्र घोषित किया जाएगा.
पढ़ें.JEE ADVANCED 2025: तीन से वापस दो अटेंप्ट करने का स्टूडेंट्स जता रहे विरोध, सोशल मीडिया पर छेड़ा #Restore3rdAttempt अभियान
रोटेशन से मिलती है आयोजन की जिम्मेदारी :अमित आहूजा ने बताया कि जेईई-मेन परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से करवाया जाता है. वहीं, जेईई-एडवांस्ड के आयोजन की जिम्मेदारी किसी भी पुरानी आईआईटी को दी जाती है. यदि पिछले 14 सालों के परीक्षा आयोजन के पैटर्न को देखें तो इस वर्ष यह जिम्मेदारी आईआईटी कानपुर को देने की संभावना थी. आंकड़ा के अनुसार वर्ष 2011 में आईआईटी जेईई परीक्षा आईआईटी कानपुर ने करवाई थी. इसके बाद आईआईटी कानपुर ने 6 साल बाद वर्ष 2018 में जेईई एडवांस्ड करवाई. इसके अतिरिक्त जेईई एडवांस्ड वर्ष 2012 में आईआईटी दिल्ली, 2013 में आईआईटी दिल्ली, वर्ष 2014 में खड़गपुर, 2015 में बॉम्बे, 2016 में गुवाहाटी, 2017 में मद्रास, 2018 में फिर आईआईटी कानपुर, वर्ष 2019 में रूड़की, वर्ष 2020 में फिर आईआईटी दिल्ली, वर्ष 2021 में आईआईटी खड़गपुर, वर्ष 2022 में फिर बॉम्बे, वर्ष 2023 में फिर आईआईटी गुवाहटी एवं वर्ष 2024 में फिर आईआईटी मद्रास ने परीक्षा करवाया.
क्यों है ये सबसे कठिन परीक्षा ? :अमित आहूजा ने बताया जेईई एडवांस्ड परीक्षा में कितने नंबर के कितने क्वेश्चन पूछे जाते हैं, ये कभी भी पहले से नहीं बताया जाता. न ही पेपर की मार्किंग स्कीम पहले से निर्धारित करके सूचित किया जाता है. स्टूडेंट्स को एडवांस्ड परीक्षा में एग्जाम हॉल में पेपर से आधा घंटा पहले दिए गए इंस्ट्रक्शंस में ही नंबर ऑफ क्वेश्चन एवं मार्किंग स्कीम के बारे में लिखा हुआ मिलता है. इसमें प्रश्न मैचिंग लिस्ट टाइप, इंटीजर टाइप, सिंगल करेक्ट, मल्टीपल करेक्ट कॉम्प्रिहेंशन पैराग्राफ बेस्ड जैसे अलग-अलग पैटर्न पर सवाल पूछे जाते हैं. इस परीक्षा में पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों के सवालों के रिपीट होने की संभावनाएं न के बराबर होती हैं. गत 4 वर्षों से जेईई एडवांस्ड में पेपर-1 एवं पेपर-2 दोनों 180 मार्क्स व पूरा पेपर 360 मार्क्स का हुआ था, जिनमे फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथ्स का पेपर 120 मार्क्स का हुआ.