जबलपुर।सेना की डेयरडेविल टीम के सदस्य दुर्गेश कुमार ने एक नया विश्व कीर्तिमान बनाया है. कोबरा मैदान में मोटरसाइकिल से जंप लगाकर एक साथ 691 ट्यूबलाइट को तोड़ डीली. हवलदार दुर्गेश कुमार का कहना है कि ''वह डेयरडेविल टीम के 2004 से सदस्य हैं. इस दौरान उन्होंने कई विश्व कीर्तिमान में हिस्सा लिया है. वे अक्सर ट्यूब लाइट फोड़ने का कारनामा किया करते थे. लेकिन इसी दौरान उन्हें लगा कि क्यों ना इसी को बढ़ाकर विश्व रिकॉर्ड तक पहुंचाया जाए और उन्होंने एक साथ 691 ट्यूब लाइट को तोड़कर विश्व कीर्तिमान बनाया.''
जबलपुर की डेयरडेविल टीम के नाम 32 विश्व रिकॉर्ड
जबलपुर की डेयरडेविल टीम के नाम अभी तक 32 विश्व रिकॉर्ड हैं जो लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, एशिया बुक कॉपी रिकॉर्ड्स, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में प्रकाशित हो चुके हैं. दुर्गेश कुमार ने जो नया रिकॉर्ड बनाया है इसकी प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है और इसे भी जल्द ही वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की बुक्स में स्थान दिया जाएगा. सेना की डेयरडेविल टीम बेहद अनुशासित और बहुत खतरनाक स्टंट करती है. लेकिन इन स्टंट को करने के लिए डेयरडेविल टीम को रोज प्रैक्टिस करनी पड़ती है. क्योंकि डेयरडेविल टीम जिस तरह के स्टंट करती है उनमें जरा सी भी लापरवाही या छोटी सी भी चूक जानलेवा साबित हो सकती है. इसलिए इसे करने के लिए बहुत कड़े अभ्यास और बहुत अनुशासन की जरूरत होती है, जिसमें जबलपुर की डेयरडेविल टीम पूरी तरह से पारंगत है.