जबलपुर : मध्य प्रदेश के जबलपुर-रीवा-प्रयागराज रूट पर भीषण सड़क दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई है. शहर से 50 किलोमीटर दूर जबलपुर से प्रयागराज जाने वाले नेशनल हाईवे 30 पर कुंभ से लौटते वक्त एक ट्रैवलर (मिनी बस) तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई, जिससे ट्रैवलर के परखच्चे उड़ गए और घटना में सात लोगों की जान चली गई. यह सभी लोग तेलंगाना के हैदराबाद के बताए जा रहे हैं. विपरीत दिशा में आते हुए सीमेंट से भरे हुए एक ट्रक की वजह से ये हादसा हुआ. मृतकों के परिजन हैदराबाद से जबलपुर पहुंच रहे हैं.
![jabalpur accident news today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-02-2025/23518112_thujbp.jpg)
पीछे से कार भी टकराई, एयरबैग ने बचाया
मौके पर पहुंची एसडीओपी पारुल शर्मा ने बताया, '' घटना सुबह 9 बजे के आसपास की है. दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में आंध्र प्रदेश का नंबर AP29 W 1525 है और यह सभी लोग तेलंगाना के हैदराबाद के हैं. इस कार के ठीक पीछे एक दूसरी कार थी, उसकी भी टक्कर हुई लेकिन कार के एयरबैग खुल जाने से उसमें बैठे हुए सभी लोग बच गए. इसमें कुछ लोग घायल हैं, जिन्हें सिहोरा के अस्पताल और मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.''
ट्रैवलर में 9 लोग थे सवार 7 की मौत 2 घायल
इस हादसे को लेकर जबलपुर एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने कहा, '' थाना सिहोरा से 5 किमी पहले एक ट्रक के रॉन्ग साइड चले जाने से ट्रैवलर सीधे उससे टकरा गई. जिस ट्रक से एक्सीडेंट हुआ है उस ट्रक में सीमेंट भरा हुआ था और यह घटना एक पुल के ऊपर की है. हादसे में हैदराबाद के आनंद कंसारी, शशि कंसारी, रवि वैश्य, टीवी प्रसाद, मल्लारेड्डी, बालकृष्ण और राजू की मौत हो गई है. वहीं एस नवीनाचार्य और वी संतोष गंभीर रूप से घायल हैं. इस एक्सीडेंट की वजह से एक बार फिर इस हाइवे पर महाकुंभ से लौटकर आने वाले वाहनों का जाम लग गया. बता दें कि यह वही रूट है जिसपर पिछले दो दिनों से महाकुंभ का महाजाम लगा था है.''
![jabalpur road accident update](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-02-2025/23518112_hyd.jpg)
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जताया दुख
हादसे पर सीएम मोहन यादव ने कहा, '' जबलपुर जिले के सिहोरा में नागपुर-प्रयागराज नेशनल हाइवे पर प्रयागराज से वापस आ रही ट्रैवलर और ट्रक की भीषण सड़क दुर्घटना में आंध्रप्रदेश राज्य के तीर्थयात्रियों की असामयिक मृत्यु एवं घायल होने का समाचार अत्यंत ही दुखद है, मेरी संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. जिला प्रशासन को निर्देशित किया है कि घायलों का समुचित उपचार एवं सभी मृतकों के परिजनों से संपर्क कर पार्थिव देह को पहुंचाने की व्यवस्था की जाए. बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। ।।ॐ शांति।।''
जबलपुर जिले के सिहोरा में नागपुर-प्रयागराज नेशनल हाइवे पर प्रयागराज से वापस आ रही ट्रैवलर और ट्रक की भीषण सड़क दुर्घटना में आंध्रप्रदेश राज्य के तीर्थयात्रियों की असामयिक मृत्यु एवं घायल होने का समाचार अत्यंत ही दुखद है, मेरी संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 11, 2025
एनएच 30 पर एक और हादसा, 2 की मौत
मैहर जिले के अमरपाटन पर नेशनल हाईवे 30 पर एक और भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार कार डिवाइडर से जा भिड़ी, इस घटना में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 5 गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, कार सवार सभी लोग प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर वापस अपने गंतव्य स्थान इंदौर जा रहे थे, इसी दौरान नादान देहात थाना क्षेत्र नेशनल हाईवे पर दुर्घटना का शिकार हो गए.
![maihar amarpatan road accident](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-02-2025/mp-sat-01-hadsa-pkg-10025_11022025110906_1102f_1739252346_674.jpg)
यह भी पढ़ें -