जबलपुर:मध्य प्रदेश के जबलपुर में रहने वाले 19 वर्षीय अथर्व चतुर्वेदी ने अपने दृढ़ निश्चय, तर्कशक्ति और आत्मविश्वास से एक ऐसा ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया, जिसने समाज को सोचने पर मजबूर कर दिया. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए आरक्षण की लड़ाई में उन्होंने न केवल प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में यह व्यवस्था लागू करवाई, बल्कि न्याय और समानता के प्रति अपने अद्वितीय योगदान से समाज को प्रेरित किया. उनकी इस सफलता ने यह दिखा दिया कि उम्र और अनुभव की कमी को दृढ़ता और साहस के बल पर पार किया जा सकता है.
वकील के बेटे हैं अथर्व चतुर्वेदी
अथर्व चतुर्वेदी जो एक वकील के बेटे हैं, उन्होंने NEET परीक्षा 2024 में 720 में से 530 अंक हासिल किए थे. उन्हें पूरा भरोसा था कि EWS कोटे के तहत उन्हें प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिल जाएगा. हालांकि, काउंसलिंग के आखिरी दौर तक सीट न मिलने पर उन्होंने पाया कि प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में EWS आरक्षण की व्यवस्था लागू ही नहीं थी. इसके विपरीत, अन्य श्रेणियों जैसे एससी, एसटी और विकलांग वर्ग के लिए आरक्षित सीटें उपलब्ध थीं.
अथर्व ने महसूस किया कि यह न केवल उनके लिए, बल्कि अन्य EWS उम्मीदवारों के लिए भी एक बड़ा अन्याय है. उन्होंने अपने पिता, मनोज चतुर्वेदी से सलाह ली और इस अन्याय के खिलाफ मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में याचिका दायर करने का फैसला किया.
पिता का मार्गदर्शन और खुद की पहल
शुरुआत में अथर्व के पिता ने उनकी तरफ से पैरवी की, लेकिन पहली सुनवाई में कुछ तकनीकी खामियां रह गईं. उन्होंने गलती से NEET परीक्षा को चुनौती दे दी, जिस पर सरकारी वकील ने आपत्ति जताई. इस घटना के बाद अथर्व ने खुद केस लड़ने का निर्णय लिया. हालांकि, यह निर्णय लेना उनके लिए आसान नहीं था. अथर्व ने न कभी स्कूल स्तर पर वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में भाग लिया था और न ही कानून का कोई औपचारिक ज्ञान था. लेकिन उन्होंने इसे अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया. अथर्व ने संविधान, कानून की धाराओं, न्यायिक फैसलों और गजट नोटिफिकेशन का गहन अध्ययन किया. उन्होंने कोर्ट की प्रक्रियाओं को समझा और हर पहलू पर पूरी तैयारी की.
न्यायालय में अथर्व का साहसिक प्रदर्शन
दूसरी सुनवाई के दौरान अथर्व कोर्ट रूम में पिछली बेंच पर बैठे थे. उनके पिता ने कोर्ट को बताया कि, ''याचिकाकर्ता खुद पैरवी करना चाहता है. इस पर कुछ जूनियर वकीलों ने मजाक किया कि "अब बच्चे भी कोर्ट में दलील देंगे." लेकिन जब अथर्व ने बहस शुरू की, तो उनकी स्पष्ट और तार्किक दलीलों ने अदालत को प्रभावित किया.