मुंबई: कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार तेजी के साथ ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 400 अंकों की उछाल के साथ 76,900.14 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.32 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,250.45 पर खुला.
आज के कारोबार के दौरान बनारस होटल्स, नेटवर्क 18 मीडिया एंड इंवेस्टमेंट्स, हैथवे केबल एंड डाटाकॉम, जम्मू एंड कश्मीर बैंक, अडाणी ग्रीन एनर्जी, जयप्रकाश एसोसिएट्स, ऑलकार्गो गति, इनोवा कैपटैब, एस्कॉर्ट्स कुबोटा, मैकनेली भारत इंजीनियरिंग और वेदांता जैसे शेयर फोकस में रहेंगे.
मंगलवार का बाजार
14 जनवरी को भारतीय इक्विटी सूचकांक सकारात्मक रुख के साथ बंद हुआ और निफ्टी 23,150 के आसपास रहा. बंद होने पर सेंसेक्स 169.62 अंक या 0.22 फीसदी बढ़कर 76,499.63 पर और निफ्टी 90.10 अंक या 0.39 फीसदीबढ़कर 23,176.05 पर था.
कारोबार के दौरान निफ्टी पर अडाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी पोर्ट्स, एनटीपीसी, हिंडाल्को और श्रीराम फाइनेंस टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे, जबकि एचसीएल टेक, एचयूएल, अपोलो हॉस्पिटल्स, टाइटन कंपनी और टीसीएस के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे. सेक्टोरल मोर्चे पर आईटी और एफएमसीजी को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 2 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.7 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.
वैश्विक बाजारों में सुधार और घरेलू सीपीआई मुद्रास्फीति में कमी से उत्साहित होकर मंगलवार को भारतीय बाजारों में तेजी आई. विश्लेषकों का मानना है कि घरेलू भावना मुख्य रूप से मौजूदा आय सीजन और आगामी केंद्रीय बजट पर केंद्रित रहेगी, जिसके संभावित प्रभाव पर कई तरह की राय है.