ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश के इस जिले में स्कूलों की छुट्टी, नर्सरी से 8वीं तक के बच्चों की बल्ले-बल्ले - SHAHDOL SCHOOLS CLOSED COLD WEATHER

मध्य प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड. शहडोल में भी शीतलहर और कोहरे के चलते स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी.

SHAHDOL SCHOOLS CLOSED COLD WEATHER
शहडोल में नर्सरी से 8वीं तक के स्कूलों की छुट्टी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 15, 2025, 9:38 AM IST

शहडोल: मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है. शहडोल जिले में भी हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. शीत लहर भी चल रही है, जिसकी वजह से लोगों का हाल बेहाल है. छोटे-छोटे बच्चे तो स्कूल जाने में परेशानियों का सामना कर ही रहे थे, जिसे देखते हुए अब शहडोल जिले में कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों की 2 दिन के लिए छुट्टी कर दी गई है.

स्कूलों में 2 दिन की छुट्टी

शहडोल जिले में कक्षा नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के बच्चों की 2 दिन के लिए छुट्टी कर दी गई है. 15 जनवरी और 16 जनवरी 2 दिन के लिए अवकाश घोषित किया गया है.

District Education Officer issued order
जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश (ETV Bharat)

जिला शिक्षा अधिकारी डॉ एम एल पाठक ने आदेश जारी किया है जो कलेक्टर द्वारा अनुमोदित है. जिसमें लिखा गया है कि "शीत ऋतु एवं तापमान में लगातार गिरावट के चलते जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय, प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं सीबीएसई, आईईएसई सहित कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के छात्र छात्राओं की 15 जनवरी से 16 जनवरी तक अवकाश घोषित किया जाता है. इस दौरान समस्त शिक्षक नियमित समय पर विद्यालय में उपस्थित होकर अपने कार्यालयीन कार्य को संपादित करेंगे. मतलब साफ है कि बच्चों की छुट्टी कर दी गई है लेकिन शिक्षकों को स्कूल जाना होगा और अपने कार्य निरंतर करने होंगे."

COLD WAVE AND FOG IN SHAHDOL
शहडोल में शीतलहर और कोहरा (ETV Bharat)

पड़ रही कड़ाके की ठंड

बता दें की शहडोल जिले में भी मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है और पिछले दो-तीन दिनों से तो कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शीत लहर चल रही है, कोहरा गिर रहा है, ओस की बूंदें जमने की कगार पर हैं. लगातार तापमान गिर रहा है जिससे लोगों का हाल बेहाल है. ज्यादातर लोग अलाव के सामने ही नजर आ रहे हैं. इस कड़ाके की ठंड को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

SHAHDOL SEVERE COLD
शहडोल में तेज ठंड से खेतों में जमीं ओस की बूंदें (ETV Bharat)

शहडोल: मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है. शहडोल जिले में भी हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. शीत लहर भी चल रही है, जिसकी वजह से लोगों का हाल बेहाल है. छोटे-छोटे बच्चे तो स्कूल जाने में परेशानियों का सामना कर ही रहे थे, जिसे देखते हुए अब शहडोल जिले में कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों की 2 दिन के लिए छुट्टी कर दी गई है.

स्कूलों में 2 दिन की छुट्टी

शहडोल जिले में कक्षा नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के बच्चों की 2 दिन के लिए छुट्टी कर दी गई है. 15 जनवरी और 16 जनवरी 2 दिन के लिए अवकाश घोषित किया गया है.

District Education Officer issued order
जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश (ETV Bharat)

जिला शिक्षा अधिकारी डॉ एम एल पाठक ने आदेश जारी किया है जो कलेक्टर द्वारा अनुमोदित है. जिसमें लिखा गया है कि "शीत ऋतु एवं तापमान में लगातार गिरावट के चलते जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय, प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं सीबीएसई, आईईएसई सहित कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के छात्र छात्राओं की 15 जनवरी से 16 जनवरी तक अवकाश घोषित किया जाता है. इस दौरान समस्त शिक्षक नियमित समय पर विद्यालय में उपस्थित होकर अपने कार्यालयीन कार्य को संपादित करेंगे. मतलब साफ है कि बच्चों की छुट्टी कर दी गई है लेकिन शिक्षकों को स्कूल जाना होगा और अपने कार्य निरंतर करने होंगे."

COLD WAVE AND FOG IN SHAHDOL
शहडोल में शीतलहर और कोहरा (ETV Bharat)

पड़ रही कड़ाके की ठंड

बता दें की शहडोल जिले में भी मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है और पिछले दो-तीन दिनों से तो कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शीत लहर चल रही है, कोहरा गिर रहा है, ओस की बूंदें जमने की कगार पर हैं. लगातार तापमान गिर रहा है जिससे लोगों का हाल बेहाल है. ज्यादातर लोग अलाव के सामने ही नजर आ रहे हैं. इस कड़ाके की ठंड को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

SHAHDOL SEVERE COLD
शहडोल में तेज ठंड से खेतों में जमीं ओस की बूंदें (ETV Bharat)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.