गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश में 30 स्थानों के नाम बदलने और नया नक्शा जारी करने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. सीएम सरमा ने शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमें 'जैसे को तैसा' की भाषा में जवाब देना चाहिए. अगर चीन ने 30 स्थानों के नाम बदले हैं तो भारत को तिब्बत क्षेत्र के 60 स्थानों के नाम बदल देने चाहिए.
उन्होंने कहा, भारत सरकार से मेरा अनुरोध है कि चीन को उसी की भाषा जवाब देना चाहिए और उसके कब्जे वाले तिब्बत के 60 भौगोलिक क्षेत्रों का नाम बदल देना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं, क्योंकि यह भारत सरकार का नीतिगत मामला है. सीएम सरमा ने कहा कि चीन अरुणाचल प्रदेश के जिन क्षेत्रों पर दावा करता रहा है, वे भारत का अभिन्न अंग हैं. साथ ही उन्होंने भारत सरकार से इस संबंध में चीन को करारा जवाब देने को कहा.