दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुझे लगता है देवेगौड़ा ने ही प्रज्वल को विदेश भेजा : कर्नाटक सीएम - CM Siddaramaiah on Devegowda letter - CM SIDDARAMAIAH ON DEVEGOWDA LETTER

CM Siddaramaiah on Deve gowda letter : कर्नाटक के सीएम सिद्दारमैया ने प्रज्वल मामले में निशाना साधा है. सीएम देवेगौड़ा पर आरोप लगाया है. जानिए उन्होंने क्या कहा.

CM Siddaramaiah
कर्नाटक सीएम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 23, 2024, 9:37 PM IST

मैसूर: कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने एचडी देवेगौड़ा पर आरोप लगाया है. सिद्धारमैया ने कहा कि एचडी देवेगौड़ा ने सांसद प्रज्वल रेवन्ना को विदेश भेजा है. दरअसल देवेगौड़ा ने आज अपने पोते प्रज्वल रेवन्ना को एक पत्र लिखा, जो यौन शोषण के आरोप में विदेश फरार हैं. शहर के हवाई अड्डे पर पत्रकारों को जवाब देते हुए सीएम ने कहा, 'मुझे लगता है कि क्या वह (देवेगौड़ा) ही थे जिन्होंने प्रज्वल को विदेश भेजा था?'

इस दौरान सीएम ने जिले के सलुंडी में दूषित पानी पीने से एक युवक की मौत की घटना पर भी बात की. उन्होंने कहा कि 'स्थानीय नगर पंचायत के तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. जिलाधिकारी ने हमें इस मामले की रिपोर्ट दी है. उसी के आधार पर हमने यह कार्रवाई की है. अब से पेयजल टैंकर को नियमित रूप से साफ करने का आदेश दिया गया है. जलापूर्ति दूषित है. किसी ने इसका परीक्षण नहीं किया इसलिए यह घटना घटी.

मृतक के परिवार को दी सांत्वना (ETV Bharat)

इसके अलावा, सीएम ने के. सलुंडी गांव का दौरा किया और कंताराजू के परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त की, जिनकी दूषित पानी पीने से मृत्यु हो गई थी. सीएम ने सरकार की ओर से पांच लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की. सीएम ने मृतक कंताराजू के बेटे रवि को नौकरी देने का भी वादा किया. इस मौके पर पूर्व विधायक यतींद्र ने व्यक्तिगत रूप से नकद मुआवजा दिया.

सीएम सिद्धारमैया ने यारागनहल्ली गैस रिसाव मामले में चार लोगों की जान गंवाने वाले परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की. मृतक के परिजनों को 12 लाख का मुआवजा बांटा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details