लुधियाना: पंजाब के लुधियाना पश्चिम जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है. आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी की बीती रात उनके घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई. उन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पंजाब पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी है.
वहीं शाम को लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत सिंह गोगी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया. उनके बेटे विश्वास बस्सी ने उनका अंतिम संस्कार किया. मुख्यमंत्री भगवंत मान और राज्य भर से विभिन्न पार्टियों के नेता उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए केवीएम स्कूल के पास स्थित श्मशानघाट पहुंचे.
#WATCH | Ludhiana, Punjab: DCP Jaskaran Singh Teja says, " he (gurpreet gogi) was declared brought dead at the hospital...incident happened around 12 am...post mortem will be done to know the exact cause of death..." https://t.co/sZEFYD9bdc pic.twitter.com/53snOwUiyy
— ANI (@ANI) January 10, 2025
इस बीच एएनआई के अनुसार परिवार की ओर से कहा जा रहा है कि वह रात के समय अपने लाइसेंसी हथियार साफ कर रहे थे तभी गलती से गोली चल गई और उनकी मौत हो गई.
#WATCH | Ludhiana, Punjab: AAP MLA Gurpreet Gogi found dead with bullet injuries.
— ANI (@ANI) January 10, 2025
The incident happened around 12 am and he was dead when he was brought to DMC hospital. Investigation underway: DCP Jaskaran Singh Teja
(Visuals from outside DMC hospital) pic.twitter.com/oRxVqw17ti
पंजाब के लुधियाना पश्चिम जिले से आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी की बीती रात उनके घर में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गोगी के सिर में गोली लगी है. गोली लगने के तुंरत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
#WATCH | Punjab | Visuals from the residence of Ludhiana MLA and AAP leader Gurpreet Gogi who shot himself accidentally in Ludhiana, as per the family members.
— ANI (@ANI) January 11, 2025
The incident happened around 12 am and he was dead when he was brought to DMC hospital. pic.twitter.com/u1sZVL27mz
जानकारी के अनुसार यह घटना आधी रात के आसपास हुई. विधायक गुरप्रीत गोगी को घायल अवस्था में रात करीब 12 बजे डीएमसी अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) जसकरन सिंह तेजा ने कहा कि घटना जांच की जा रही है.
#WATCH | Punjab | Ludhiana MLA and AAP leader Gurpreet Gogi dies of gunshot wounds | State AAP President Aman Arora says, " ... it is a big loss for the party. we spent a good 4-5 hours together in the last two days for political discussions... he was a fearless leader... the cm… pic.twitter.com/AcHsAzyeuz
— ANI (@ANI) January 11, 2025
गोगी 2022 में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए और लुधियाना विधानसभा चुनाव के दौरान दो बार के पूर्व कांग्रेस विधायक भारत भूषण आशु को हराया. बताया जा रहा है कि गोगी किसी समारोह में भाग लेकर घर लौटे थे और खाना खा रहे थे. तभी लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि ये लूटपाट का मामला था या किसी रंजिश का. फिलहाल पुलिस सभी दृष्टिकोणों से घटना की जांच में जुटी है.