मथुरा: Mathura Lok Sabha Seat: यूपी की मथुरा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और अभिनेत्री हेमा मालिनी गहनों की काफी शौकीन हैं. इसके साथ ही उन्हें महंगी गाड़ियों में चलना भी काफी पसंद है. उनके पास सात चार पहिया गाड़ियां हैं.
ये जानकारी हेमा मालिनी ने गुरुवार को मथुरा लोकसभा क्षेत्र से नामांकन करने के दौरान अपने हलफनामे में दी है. इसके अनुसार उनके खिलाफ कहीं कोई आपराधिक या सिविल मुकदमा नहीं दर्ज है. हेमा की कुल संपत्ति 129 करोड़ रुपये बताई गई है.
साल 2019 के चुनाव से तुलना करें तो हेमा की संपत्ति 4 करोड़ रुपए बढ़ी है. पिछले चुनाव में वह 125 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालिकन थीं. मथुरा लोकसभा सीट के चुनाव में जितने भी प्रत्याशी हैं उनमें हेमा मालिनी सबसे ज्यादा अमीर हैं.
74 साल की हेमा मालिनी ने अपने शपथ पत्र में चल अचल संपत्ति का ब्योरा दिया है. हेमा मालिनी के पास 17 बैंक खाते हैं. एक करोड़ 13 लाख 46 हजार 42 रुपए नगदी जमा है. हेमा मालिनी के पति धर्मेंद्र देओल के पास पांच बैंक खाते हैं, जिसमें 3 करोड़ 96 हजार 18 हजार 387 रुपए नगदी जमा है.
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र पति पत्नी के नाम बैंक खाते में 2 करोड़ 57 लाख 92 हजार 886 रुपए जमा है. धर्मेंद्र देओल ने 15 बैंक खातों में चार करोड़ 55 लाख 14 हजार 817 का निवेश किया है. पति पत्नी ने 20 बैंक खातों से चार करोड़ 28 लाख 54 हजार 404 रुपए का लोन ले रखा है.
धर्मेंद्र ने 14 बैंक से सात करोड़ 19 लाख 13 हजार 764 का लोन है. हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के पास सात गाड़ियां हैं, जिसकी कुल कीमत छह करोड़ 15 लाख 30 हजार 816 रुपए है. धर्मेंद्र के पास मोटरबाइक, मारुति 800, महिंद्रा बोलेरो, रेंज रोवर कुल कीमत आठ करोड़ 12 लाख 76 हजार 700 है.
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के पास सोना चांदी डायमंड स्टोन भी है, जिसकी कुल कीमत तीन करोड़ 39 लाख 39 हजार 307 रुपए है. अकेले धर्मेंद्र के पास सोना एक करोड़ 07 लाख 48 हजार 200 का है.
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के पास एयर कंडीशनर कंप्यूटर फर्नीचर इंटर कॉम सिस्टम, मोबाइल फोन, म्यूजिक सिस्टम, टेलीविजन, साउंड सिस्टम भी है. धर्मेंद्र के पास प्राइवेट फॉर्महाउस जिसकी कुल कीमत आठ करोड़ 66लाख 05 हजार 866 है. प्लॉट जिसकी कीमत सात करोड़ 06 लाख 4 हजार 927 है.
कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश धनगर की संपत्ति:3 अप्रैल को कांग्रेस पार्टी ने असमंजस और कशमकश की स्थिति में अपने प्रत्याशी का नाम घोषित किया था. 36 साल के मुकेश धनगर ने नामांकन दाखिल किया और शपथ पत्र भी लगाया. जिसमें संपत्ति का ब्योरा दिया गया है. मुकेश धनगर ने एमबीए किया हुआ है. उनके पास एक बैंक खाता है. जिसमें पचास हजार रुपए की धनराशि जमा है.
बसपा प्रत्याशी सुरेश सिंह की संपत्ति:बीएसपी प्रत्याशी सुरेश सिंह 65 वर्ष के हैं. नगला अक्खा नैनू गांव के रहने वाले सुरेश सिंह के पास 5 लाख 20 हजार रुपए की नकदी है. बैंक खाते में 35 लाख 19 हजार 98 रुपए जमा हैं. सुरेस सिंह ने कंपनी में 21 लाख 87 हजार 728 रुपए का निवेश किया है. 14 लाख 60 हजार 236 रुपए का पॉलिसी बांड ले रखा है. सिंह के पास स्कोडा गाड़ी है जिसकी कीमत दस लाख रुपए है. छह लाख रुपए के जेवरात भी है.
ये भी पढ़ेंः यूपी में कांग्रेस का स्टंटबाज प्रत्याशी; जनसम्पर्क में ये किया कारनामा, देखें VIDEO