अयोध्या: भव्य मंदिर में विराजमान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ समारोह शनिवार से शुरू होने जा रहा है. रामलला को सोने चांदी से जड़ित वस्त्र और आभूषण से भव्य श्रृंगार के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाआरती करके समारोह का आगाज करेंगे. जिसका लाइव प्रसारण किया जायेगा. वर्षगांठ को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट महोत्सव के रूप में मना रहा है.
बता दें कि 22 जनवरी 2024 को भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई. इसके एक साल पूरे होने पर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ तीन दिवसीय महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. इसके लिए राम मंदिर के प्रवेश द्वार जन्मभूमि पथ और निकास द्वार अंगद टीला और वीआईपी द्वार गेट नंबर 3 को फूलों से सजाया गया है.
राम मंदिर के गर्भगृह से लेकर मंदिर परिसर को भी फूलों और आकर्षक लाइटों से जगमग किया जाएगा. देर शाम होते ही दीपमालाओं से राम मंदिर परिसर को जगमग किया जाएगा. इस दौरान राम जन्मभूमि परिसर में राम मंदिर, अनुष्ठान मंडप, यात्री सुविधा केंद्र के प्रथम स्थल और अंगद टीला पर धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन संपन्न किए जाएंगे. इस मौके पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के आमंत्रण पर देश भर के अलग-अलग इलाकों से आए 110 साधु संत और 2000 अतिथि मौजूद रहेंगे.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा ने बताया कि, वर्षगांठ का पहला आयोजन रामलला के स्नान, अभिषेक, श्रृंगार और महाआरती के साथ प्रारंभ होगा. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद होंगे. वहीं बताया कि इसके बाद मुख्यमंत्री अंगद टीला पर आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे. जहां उनका संबोधन भी होगा.
कीर्तन मंडप में 11 जनवरी को प्रख्यात गायिका ऊषा मंगेशकर और मयूरेश पई भगवान के सम्मुख भजन से राग-सेवा का आरम्भ करेंगी. इसके बाद साहित्य नाहर सितार और संतोष नाहर वायलिन की जुगलबन्दी से भक्ति का कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. पहले दिन का समापन डॉ. आनन्दा शंकर जयन्त की ओर से भरतनाट्यम नृत्य की प्रस्तुति से होगा.
यह भी पढ़ें : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ; सोने-चांदी के तारों से बनी पीतांबरी पहनेंगे रामलला, दिल्ली से आज अयोध्या पहुंचेगा परिधान