अयोध्या : प्रयागराज महाकुंभ से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. इसके बाद तमाम श्रद्धालु रामनगरी अयोध्या, काशी और मथुरा भी पहुंच रहे हैं. इससे वहां भारी भीड़ हो रही है. माघ पूर्णिमा पर यहां संख्या बढ़ने की संभावना है. इसे देखते हुए अयोध्या धाम क्षेत्र के प्री प्राइमरी से लेकर कक्षा 12 तक के सभी विद्यालयों को 11 से 14 फरवरी तक अवकाश घोषित किया गया है.
डीएम चंद्र विजय सिंह के आदेश के अनुसार माघ पूर्णिमा के दौरान महाकुंभ में संगम स्नान के बाद लाखों श्रद्धालु अयोध्या के पवित्र सरयू नदी में स्नान कर मंदिरों में दर्शन पूजन करेंगे. जिससे अयोध्या धाम में बहुत अधिक श्रद्धालुओं के एकत्र होने की संभावना है. वर्तमान में भी अत्यधिक संख्या में श्रद्वालु अयोध्या में हैं. इसके चलते छात्र-छात्राओं के हित में नगर निगम अयोध्या क्षेत्र में स्थित बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित समस्त बोर्ड की कक्षा प्री-प्राइमरी से 12 तक के समस्त परिषदीय, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, निजी मान्यता प्राप्त (सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड सहित) विद्यालयों में 14 फरवरी तक अवकाश रहेगा. इस दौरान बोर्ड परीक्षा से संबंधित प्रयोगात्मक परीक्षाएं यथावत रहेंगी. समस्त शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व अन्य कर्मी विद्यालय कार्यावधि में उपस्थित रहकर सरकारी कार्यों में सहयोग करेंगे.