संभल: जिले में तीर्थ स्थलों और कूपों पर हुए अतिक्रमण के खिलाफ शासन-प्रशासन कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पापमोचन तीर्थ और होलिका स्थल पर अवैध कब्जे को लेकर सदर SDM बुलडोजर लेकर पहुंची. उन्होंने न सिर्फ अवैध कब्जे को हटवाया है बल्कि बुलडोजर से ध्वस्त कराया.
बता दें कि सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला तिवारी सराय में मुन्नी माता मंदिर, पाप मोचन तीर्थ और गजेंद्र बाबा की समाधि पर DM डॉ राजेंद्र पेंसिया और SP कृष्ण कुमार विश्नोई ने अवैध कब्जे की शिकायत पर निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान उन्होंने एसडीएम को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे. डीएम के आदेश के बाद शनिवार को सदर SDM डॉ. वंदना मिश्रा मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया.
इस दौरान पाया कि पाप मोचन तीर्थ और यहीं पर होलिका स्थल को जाने वाले मार्ग पर दूसरे समुदाय के लोगों ने अवैध कब्जा करते हुए रास्ते को पूरी तरह से ढक दिया है. जिस पर एसडीएम ने नगर पालिका के ईओ और पालिका कर्मचारियों के अलावा राजस्व कर्मियों को बुलाया. साथ ही अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए बुलडोजर को बुलाया. इसके बाद अवैध कब्जे को बुलडोजर से हटवाया. आरोप है कि एहसान कुरैशी नाम के शख्स ने यहां पर अतिक्रमण करते हुए अवैध कब्जा कर दिया था. प्रशासन की टीम ने धार्मिक स्थल को जाने वाले मार्ग को कब्जा मुक्त कराया है.
सदर SDM डॉ वंदना मिश्रा ने बताया कि होलिका दहन स्थल है. जिसके लिए प्राचीन समय से मार्ग भी बना हुआ था. लेकिन कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया था. रास्ते पर छज्जा भी निकाल लिया और सीढ़ियां भी निकाल ली थी. जिसको हटवाया गया है. उन्होंने कहा कि रास्ते पर अतिक्रमण करने वाले घरों को चिन्हित किया जा रहा है. इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-संभल में शाही जामा मस्जिद की जर्जर दुकानें हटाने का प्रशासन ने दिया नोटिस, अब मस्जिद कमेटी खुद तोड़ रही स्ट्रक्चर