ETV Bharat / state

केजीएमयू कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद को मिलेगा पदमश्री सम्मान, बोलीं- 'मेरे लिए बहुत ही सुखद' - PADMA SHRI AWARD 2025

लोहिया संस्थान की निदेशक का संभाल चुकी हैं पदभार.

केजीएमयू कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद को मिलेगा पदमश्री सम्मान
केजीएमयू कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद को मिलेगा पदमश्री सम्मान (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 25, 2025, 11:03 PM IST

Updated : Jan 26, 2025, 6:19 AM IST

लखनऊ : किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी केजीएमयू की कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद को पद्मश्री सम्मान के लिए चुना गया है. वर्तमान में वह केजीएमयू की कुलपति हैं और इससे पहले वह एसजीपीजीआई के मेडिकल साइंस विभाग की विभागाध्यक्ष भी रह चुकी हैं. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए बहुत ही सुखद बात है. मुझे यह सम्मान पाकर बहुत अच्छा लग रहा है.


जानकारी के मुताबिक, प्रो. सोनिया नित्यानंद केजीएमयू की दूसरी महिला कुलपति हैं. प्रोफेसर सरोज चूड़ामणि गोपाल पहली महिला थीं, जो मार्च 2008 से फरवरी 2011 के बीच इस पद पर कार्यरत थीं. वह उसी मेडिकल कॉलेज की पूर्व छात्रा भी हैं. उन्होंने केजीएमयू से स्नातक और स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की और केजीएमयू में इम्यूनोलॉजी विभाग में सहायक प्रोफेसर के रूप में भी काम किया. बाद में वह संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में शामिल हो गईं और बाद में विभागाध्यक्ष के पद तक पहुंच गईं.

लोहिया संस्थान की रह चुकीं निदेशक : प्रो. सोनिया नित्यानंद केजीएमयू कुलपति बनने से पहले लोहिया संस्थान की निदेशक का पदभार भी संभाल चुकी हैं. वर्ष 2021 में उन्हें राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान का निदेशक नियुक्त किया गया था.

पिता भी पद्मश्री से थे सम्मानित : प्रो. सोनिया नित्यानंद पद्मश्री डॉ. नित्यानंद की बेटी हैं. वह केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान (सीडीआरआई) में एक प्रसिद्ध वैज्ञानिक थे. उन्हें स्वयं कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है, जिनमें जैव प्रौद्योगिकी विभाग के लिए 2003-04 में राष्ट्रीय जैव विज्ञान कैरियर पुरस्कार, 1990 में भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी द्वारा युवा वैज्ञानिक पुरस्कार, 2000 में एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडिया द्वारा डॉ. जेसी पटेल और बीसी मेहता पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ मेडिकल छात्र चांसलर पदक के लिए डॉ. एनएन गुप्ता स्वर्ण पदक आदि शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : डॉ. सोनिया नित्यानंद बनी डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल की निदेशक - डॉ. एके सिंह

लखनऊ : किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी केजीएमयू की कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद को पद्मश्री सम्मान के लिए चुना गया है. वर्तमान में वह केजीएमयू की कुलपति हैं और इससे पहले वह एसजीपीजीआई के मेडिकल साइंस विभाग की विभागाध्यक्ष भी रह चुकी हैं. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए बहुत ही सुखद बात है. मुझे यह सम्मान पाकर बहुत अच्छा लग रहा है.


जानकारी के मुताबिक, प्रो. सोनिया नित्यानंद केजीएमयू की दूसरी महिला कुलपति हैं. प्रोफेसर सरोज चूड़ामणि गोपाल पहली महिला थीं, जो मार्च 2008 से फरवरी 2011 के बीच इस पद पर कार्यरत थीं. वह उसी मेडिकल कॉलेज की पूर्व छात्रा भी हैं. उन्होंने केजीएमयू से स्नातक और स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की और केजीएमयू में इम्यूनोलॉजी विभाग में सहायक प्रोफेसर के रूप में भी काम किया. बाद में वह संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में शामिल हो गईं और बाद में विभागाध्यक्ष के पद तक पहुंच गईं.

लोहिया संस्थान की रह चुकीं निदेशक : प्रो. सोनिया नित्यानंद केजीएमयू कुलपति बनने से पहले लोहिया संस्थान की निदेशक का पदभार भी संभाल चुकी हैं. वर्ष 2021 में उन्हें राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान का निदेशक नियुक्त किया गया था.

पिता भी पद्मश्री से थे सम्मानित : प्रो. सोनिया नित्यानंद पद्मश्री डॉ. नित्यानंद की बेटी हैं. वह केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान (सीडीआरआई) में एक प्रसिद्ध वैज्ञानिक थे. उन्हें स्वयं कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है, जिनमें जैव प्रौद्योगिकी विभाग के लिए 2003-04 में राष्ट्रीय जैव विज्ञान कैरियर पुरस्कार, 1990 में भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी द्वारा युवा वैज्ञानिक पुरस्कार, 2000 में एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडिया द्वारा डॉ. जेसी पटेल और बीसी मेहता पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ मेडिकल छात्र चांसलर पदक के लिए डॉ. एनएन गुप्ता स्वर्ण पदक आदि शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : डॉ. सोनिया नित्यानंद बनी डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल की निदेशक - डॉ. एके सिंह

Last Updated : Jan 26, 2025, 6:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.