ETV Bharat / state

296.2 करोड़ की लागत से चंबल नदी पर बनेगा सिग्नेचर ब्रिज, यूपी और मध्यप्रदेश की राह फिर होगी आसान - MLA SARITA BHADAURIA

ब्रिज के साथ चंबल नदी व यमुना नदी के बीच फोर लेन चौड़ीकरण का इटावा और भिंड विधायक ने भूमि पूजन कर किया शिलान्यास

Etv Bharat
भूमि पूजन करतीं विधायक सरिता और अन्य. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 26, 2025, 6:05 PM IST

Updated : Feb 26, 2025, 6:12 PM IST

इटावाः उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश को जोड़ने वाली चंबल नदी के ऊपर बनने वाले सिग्नेचर ब्रिज और चंबल नदी व यमुना नदी के बीच फोर लेन चौड़ीकरण का शिलान्यास संयुक्त रूप से सदर टावा विधायक सरिता भदौरिया और भिंड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा ने भूमि पूजन करके किया.

विधायक सरिता भदौरिया ने बताया कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश को जोड़ने के लिए चंबल नदी पर बनने वाले अत्याधुनिक एक्स्ट्रा डोज सिग्नेचर ब्रिज का शिलान्यास किया गया है. 800 मीटर लंबे और फोर लेन सिग्नेचर ब्रिज की लागत लगभग 296 करोड़ रुपये होगी. इसके साथ ही 8 किलोमीटर का फोर लेन मार्ग भी बनेगा, जो यूपी और एमपी के बीच व्यापार और यातायात को सुगम बनाएगा.

यूपी और मध्यप्रदेश को जोड़ने वाले पुल का भूमिपूजन. (Video Credit; ETV Bharat)

विधायक ने बताया कि 1970 के दशक में बने पुराने चंबल पुल की स्थिति ओवरलोड और अवैध खनन के कारण काफी खराब हो चुकी थी. कई बार क्षतिग्रस्त होने के कारण यह पुल अब यात्रा और व्यापार के लिए असुरक्षित हो गया था. जिससे जनता और व्यापारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इस समस्या को देखते लंबे समय से नए ब्रिज की मांग की गई थी, जिसे अब सरकार ने मंजूरी दे दी है. विधायक ने कहा कि उन्होंने पुल की मांग केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से की थी, जिसके बाद बजट स्वीकृत हो गया है.

विधायक ने कहा कि नए सिग्नेचर ब्रिज के बनने के बाद यूपी और एमपी के बीच यात्रा करना और व्यापार करना काफी आसान होगा, जिससे विशेष रूप से खनिज व्यापार को बढ़ावा मिलेगा. यह ब्रिज यूपी का पहला हाईटेक एक्स्ट्रा डोज सिग्नेचर ब्रिज होगा और इसे यमुना ब्रिज मार्ग से जोड़ते हुए फोर लेन में तब्दील किया जाएगा.
मध्यप्रदेश की भिंड विधानसभा से विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि चंबल पुल के बगल से एक नया पुल बनने जा रहा है. सिग्नेचर ब्रिज के निर्माण से ग्वालियर, भिंड, इटावा और आसपास के अन्य जिलों के यात्रियों और व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी. यह एक्स्ट्रा डोज सिग्नेचर ब्रिज न केवल सुरक्षित और उपयोगी होगा, बल्कि इसकी खूबसूरती भी आकर्षक होगी. पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता मुकेश ठाकुर ने बताया कि इस परियोजना के पूरा होने में करीब दो साल लगने की उम्मीद है. यूपी और एमपी को जोड़ने के लिए चंबल नदी पर अत्याधुनिक एक्स्ट्रा डोज सिग्नेचर ब्रिज एएससी इंफ्राटेक कंपनी द्वारा बनाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-मध्य प्रदेश और यूपी को जोड़ने वाले चंबल पुल भारी वाहनों के लिए खुला, IIT कानपुर की टेस्टिंग में रिपोर्ट मिली ओके

इटावाः उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश को जोड़ने वाली चंबल नदी के ऊपर बनने वाले सिग्नेचर ब्रिज और चंबल नदी व यमुना नदी के बीच फोर लेन चौड़ीकरण का शिलान्यास संयुक्त रूप से सदर टावा विधायक सरिता भदौरिया और भिंड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा ने भूमि पूजन करके किया.

विधायक सरिता भदौरिया ने बताया कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश को जोड़ने के लिए चंबल नदी पर बनने वाले अत्याधुनिक एक्स्ट्रा डोज सिग्नेचर ब्रिज का शिलान्यास किया गया है. 800 मीटर लंबे और फोर लेन सिग्नेचर ब्रिज की लागत लगभग 296 करोड़ रुपये होगी. इसके साथ ही 8 किलोमीटर का फोर लेन मार्ग भी बनेगा, जो यूपी और एमपी के बीच व्यापार और यातायात को सुगम बनाएगा.

यूपी और मध्यप्रदेश को जोड़ने वाले पुल का भूमिपूजन. (Video Credit; ETV Bharat)

विधायक ने बताया कि 1970 के दशक में बने पुराने चंबल पुल की स्थिति ओवरलोड और अवैध खनन के कारण काफी खराब हो चुकी थी. कई बार क्षतिग्रस्त होने के कारण यह पुल अब यात्रा और व्यापार के लिए असुरक्षित हो गया था. जिससे जनता और व्यापारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इस समस्या को देखते लंबे समय से नए ब्रिज की मांग की गई थी, जिसे अब सरकार ने मंजूरी दे दी है. विधायक ने कहा कि उन्होंने पुल की मांग केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से की थी, जिसके बाद बजट स्वीकृत हो गया है.

विधायक ने कहा कि नए सिग्नेचर ब्रिज के बनने के बाद यूपी और एमपी के बीच यात्रा करना और व्यापार करना काफी आसान होगा, जिससे विशेष रूप से खनिज व्यापार को बढ़ावा मिलेगा. यह ब्रिज यूपी का पहला हाईटेक एक्स्ट्रा डोज सिग्नेचर ब्रिज होगा और इसे यमुना ब्रिज मार्ग से जोड़ते हुए फोर लेन में तब्दील किया जाएगा.
मध्यप्रदेश की भिंड विधानसभा से विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि चंबल पुल के बगल से एक नया पुल बनने जा रहा है. सिग्नेचर ब्रिज के निर्माण से ग्वालियर, भिंड, इटावा और आसपास के अन्य जिलों के यात्रियों और व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी. यह एक्स्ट्रा डोज सिग्नेचर ब्रिज न केवल सुरक्षित और उपयोगी होगा, बल्कि इसकी खूबसूरती भी आकर्षक होगी. पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता मुकेश ठाकुर ने बताया कि इस परियोजना के पूरा होने में करीब दो साल लगने की उम्मीद है. यूपी और एमपी को जोड़ने के लिए चंबल नदी पर अत्याधुनिक एक्स्ट्रा डोज सिग्नेचर ब्रिज एएससी इंफ्राटेक कंपनी द्वारा बनाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-मध्य प्रदेश और यूपी को जोड़ने वाले चंबल पुल भारी वाहनों के लिए खुला, IIT कानपुर की टेस्टिंग में रिपोर्ट मिली ओके

Last Updated : Feb 26, 2025, 6:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.