ETV Bharat / state

महाशिवरात्रि पर औघड़नाथ मंदिर में आस्था का सैलाब, सड़कों पर शिवभक्तों की लंबी कतारें, घंटों बाद आ रहा जलाभिषेक का नंबर - AUGHADNATH TEMPLE IN MEERUT

महाशिवरात्रि के अवसर पर औघड़नाथ मंदिर में चार चार घंटे में आ रहा भक्तों का जलाभिषेक करने का नंबर

Etv Bharat
सड़क पर एक किलोमीटर तक लंबी कतारें (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 26, 2025, 5:41 PM IST

मेरठ: महाशिवरात्रि के पर्व पर देशभर की तरह मेरठ के भी शिवालयों में शिवभक्तों का सुबह से ही तांता लगा हुआ है. भगवान भोलेनाथ के भक्त लगातार जलाभिषेक करने मंदिरों में पहुंच रहे हैं. मेरठ कैंट स्थित पश्चिमी यूपी के सबसे प्रसिद्ध औघड़नाथ स्वयंभू मंदिर में सुबह तीन बजे से ही श्रद्धालु जुटने लगे हैं. माता पार्वती और भोलेनाथ के दर्शन पूजन करे दूर दूर से भक्त आ रहे हैं. दरअसल इस धर्मस्थल का अपना अलग ही महत्व है, जहां आने वाले भक्तों का मानना है कि यहां आकर उनकी हर मुराद पूर्ण हो जाती है.

बता दें कि इस मंदिर का अपना अलग ही इतिहास भी है. इसे 1857 की क्रांति का उदगम स्थल भी कहा जाता है. जलाभिषेक करने पहुंचे भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. लगभग 1 किलोमीटर तक भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. मंदिर में हाल के दिनों में पीएम मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के अलावा भी यहां अनेकों हस्तियां आकर मत्था टेक चुके हैं.

औघड़नाथ मंदिर में भक्तों की भीड़ (Video Credit; ETV Bharat)

बता दें कि लाखों की संख्या में शिव भक्ति कांवरिया अभी यहां आकर शिवरात्रि पर्व पर जलाभिषेक करते हैं. वहीं नियमित रूप से भी हजारों की संख्या में शिव भक्त यहां आते हैं, जबकि हर सोमवार को मंदिर पूरी तरह से विशेष आकर्षण का केंद्र रहता है.

मंदिर के गर्भगृह में भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की मूर्तियां भी स्थापित हैं. यहां स्वयंभू शिवलिंग भी हैं, औघड़दानी यहां भगवान शिव स्वरूप में विद्यमान हैं, इस कारण इस धर्मस्थल को औघड़नाथ मंदिर कहा जाता है, यहां अंग्रेजी शासनकाल में भारतीय सेनिकों की टुकड़ी रहती थी, जिसे काली पलटन कहा जाता था. जिस वजह से इस धर्मस्थल को कालीपलटन मंदिर भी कहा जाता है.


यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025; आखिरी स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर संगम स्नान कर भावुक हुईं प्रीति जिंटा, बोलीं- यह दिल को छू लेने वाला अनुभव


मेरठ: महाशिवरात्रि के पर्व पर देशभर की तरह मेरठ के भी शिवालयों में शिवभक्तों का सुबह से ही तांता लगा हुआ है. भगवान भोलेनाथ के भक्त लगातार जलाभिषेक करने मंदिरों में पहुंच रहे हैं. मेरठ कैंट स्थित पश्चिमी यूपी के सबसे प्रसिद्ध औघड़नाथ स्वयंभू मंदिर में सुबह तीन बजे से ही श्रद्धालु जुटने लगे हैं. माता पार्वती और भोलेनाथ के दर्शन पूजन करे दूर दूर से भक्त आ रहे हैं. दरअसल इस धर्मस्थल का अपना अलग ही महत्व है, जहां आने वाले भक्तों का मानना है कि यहां आकर उनकी हर मुराद पूर्ण हो जाती है.

बता दें कि इस मंदिर का अपना अलग ही इतिहास भी है. इसे 1857 की क्रांति का उदगम स्थल भी कहा जाता है. जलाभिषेक करने पहुंचे भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. लगभग 1 किलोमीटर तक भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. मंदिर में हाल के दिनों में पीएम मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के अलावा भी यहां अनेकों हस्तियां आकर मत्था टेक चुके हैं.

औघड़नाथ मंदिर में भक्तों की भीड़ (Video Credit; ETV Bharat)

बता दें कि लाखों की संख्या में शिव भक्ति कांवरिया अभी यहां आकर शिवरात्रि पर्व पर जलाभिषेक करते हैं. वहीं नियमित रूप से भी हजारों की संख्या में शिव भक्त यहां आते हैं, जबकि हर सोमवार को मंदिर पूरी तरह से विशेष आकर्षण का केंद्र रहता है.

मंदिर के गर्भगृह में भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की मूर्तियां भी स्थापित हैं. यहां स्वयंभू शिवलिंग भी हैं, औघड़दानी यहां भगवान शिव स्वरूप में विद्यमान हैं, इस कारण इस धर्मस्थल को औघड़नाथ मंदिर कहा जाता है, यहां अंग्रेजी शासनकाल में भारतीय सेनिकों की टुकड़ी रहती थी, जिसे काली पलटन कहा जाता था. जिस वजह से इस धर्मस्थल को कालीपलटन मंदिर भी कहा जाता है.


यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025; आखिरी स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर संगम स्नान कर भावुक हुईं प्रीति जिंटा, बोलीं- यह दिल को छू लेने वाला अनुभव


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.