ETV Bharat / bharat

कन्नौज में बड़ा हादसा; रेलवे स्टेशन के पास बिल्डिंग का लेंटर गिरा, 23 मजदूर अस्पताल में भर्ती, कई अब भी दबे - BUILDING COLLAPSED IN KANNAUJ

फिलहाल 6 मजदूरों को निकाला गया बाहर, राहत कार्य जारी

कन्नौज में बिल्डिंग ढही.
कन्नौज में बिल्डिंग ढही. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 11, 2025, 3:22 PM IST

Updated : Jan 11, 2025, 5:53 PM IST

कन्नौज: रेलवे स्टेशन के पास अमृत भारत योजना के तहत बन रही बिल्डिंग में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. दोपहर करीब 2.20 बजे में बिल्डिंग का लेंटर अचानक गिर गया. हादसे के बाद मजूदरों में अफरातफरी मच गई. इसमें करीब 25 मजदूर मलबे में दब गए. फिलहाल 6 मजदूरों को निकाल लिया गया है. जबकि अन्य मजदूर अभी फंसे हुए हैं. जेसीबी से राहत बचाव का कार्य लगातार जारी है.

कन्नौज में हादसे के बाद राहत कार्य के लिए लखनऊ की एक स्पेशल टीम भेजी गयी. सीएफओ लखनऊ मंगेश कुमार और FSO सुमित कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीम को शासन ने कन्नौज भेजा गया. यह टीम राहत कार्य के साथ ही हादसे के कारणों का भी पता लगाएगी.

कन्नौज में बिल्डिंग ढही. (Video Credit; ETV Bharat)

मौके पर पुलिस-प्रशासन के अफसर मौजूद हैं. एंबुलेंस से घायलों को हॉस्पिटल भेजा जा रहा है. इधर, जानकारी मिलने पर समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण भी मौके पर पहुंचे गए. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कन्नौज स्टेशन का सुंदरीकरण करवाया जा रहा है. शनिवार दोपहर स्टेशन के कार्यालय का निर्माण कार्य चल रहा था. जिसमें लेंटर डाला जा रहा था.

हादसे में बचे मजदूरों के मुताबिक लेंटर डाल रहे करीब 20 मजदूर स्टरिंग के ऊपर खड़े थे, जबकि नीचे करीब 10 मजदूर कार्य कर रहे थे. ये लेंटर गिरने से नीचे दब गए. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से करीब 11 लोगों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है. 18 घायल मजदूरों में 3 कई हालात गंभीर बताई जा रही है.

कन्नौज हादसा. (Video Credit; ETV Bharat)

कुछ लोगों ने बताया कि जब हादसा हुआ तो लोग मदद की जगह मोबाइल से वीडियो बनाने में व्यस्त रहे. मजदूरों का यह भी आरोप है कि स्थानीय प्रशासन बहुत देर से मौके पर पहुंचा. मौके पर मौजूद एक मजदूर ने बिलखते हुए बताया कि इस हादसे में 20 से 25 लोग दब गए हैं. सभी साथी मजदूर हैं. इस घटना में कितने लोगों की मौत हुई है, यह भी बताया नहीं जा सकता. वहीं सीएम योगी ने भी इस हादसे का संज्ञान लिया है. साथ ही स्थानीय अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ; पंचामृत से रामलला का अभिषेक, महाआरती के बाद पहनाई गई सोने-चांदी की बनी पीतांबरी

कन्नौज: रेलवे स्टेशन के पास अमृत भारत योजना के तहत बन रही बिल्डिंग में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. दोपहर करीब 2.20 बजे में बिल्डिंग का लेंटर अचानक गिर गया. हादसे के बाद मजूदरों में अफरातफरी मच गई. इसमें करीब 25 मजदूर मलबे में दब गए. फिलहाल 6 मजदूरों को निकाल लिया गया है. जबकि अन्य मजदूर अभी फंसे हुए हैं. जेसीबी से राहत बचाव का कार्य लगातार जारी है.

कन्नौज में हादसे के बाद राहत कार्य के लिए लखनऊ की एक स्पेशल टीम भेजी गयी. सीएफओ लखनऊ मंगेश कुमार और FSO सुमित कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीम को शासन ने कन्नौज भेजा गया. यह टीम राहत कार्य के साथ ही हादसे के कारणों का भी पता लगाएगी.

कन्नौज में बिल्डिंग ढही. (Video Credit; ETV Bharat)

मौके पर पुलिस-प्रशासन के अफसर मौजूद हैं. एंबुलेंस से घायलों को हॉस्पिटल भेजा जा रहा है. इधर, जानकारी मिलने पर समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण भी मौके पर पहुंचे गए. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कन्नौज स्टेशन का सुंदरीकरण करवाया जा रहा है. शनिवार दोपहर स्टेशन के कार्यालय का निर्माण कार्य चल रहा था. जिसमें लेंटर डाला जा रहा था.

हादसे में बचे मजदूरों के मुताबिक लेंटर डाल रहे करीब 20 मजदूर स्टरिंग के ऊपर खड़े थे, जबकि नीचे करीब 10 मजदूर कार्य कर रहे थे. ये लेंटर गिरने से नीचे दब गए. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से करीब 11 लोगों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है. 18 घायल मजदूरों में 3 कई हालात गंभीर बताई जा रही है.

कन्नौज हादसा. (Video Credit; ETV Bharat)

कुछ लोगों ने बताया कि जब हादसा हुआ तो लोग मदद की जगह मोबाइल से वीडियो बनाने में व्यस्त रहे. मजदूरों का यह भी आरोप है कि स्थानीय प्रशासन बहुत देर से मौके पर पहुंचा. मौके पर मौजूद एक मजदूर ने बिलखते हुए बताया कि इस हादसे में 20 से 25 लोग दब गए हैं. सभी साथी मजदूर हैं. इस घटना में कितने लोगों की मौत हुई है, यह भी बताया नहीं जा सकता. वहीं सीएम योगी ने भी इस हादसे का संज्ञान लिया है. साथ ही स्थानीय अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ; पंचामृत से रामलला का अभिषेक, महाआरती के बाद पहनाई गई सोने-चांदी की बनी पीतांबरी

Last Updated : Jan 11, 2025, 5:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.