राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

Horrible Road Accident : सीकर सड़क हादसे में अब तक 13 की मौत, सामने आई घायलों की पूरी सूची - HORRIBLE ROAD ACCIDENT IN SIKAR

राजस्थान में सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में एक तेज रफ्तार बस पुलिया से टकरा गई. हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हुई है.

Horrible Road Accident in Sikar
सीकर के लक्षमणगढ़ में बड़ा हादसा (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 29, 2024, 3:30 PM IST

सीकरः धनतेरस के त्योहार पर सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में हुए दर्दनाक हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि गंभीर घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं, हादसे में गंभीर रूप से जख्मी सुजानगढ़ निवासी महिला माया की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए मृतक आश्रितों के लिए आर्थिक मदद का ऐलान किया है.

दरअसल, मंगलवार को हुए सीकर बस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दो गंभीर घायलों को सीकर से जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में रेफर किया गया है. लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में हुई इस बस दुर्घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरी संवेदना जताई है. मोदी ने एक्स पर लिखा कि राजस्थान के सीकर में हुआ बस हादसा हृदयविदारक है. इसमें जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं. ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने का संबल प्रदान करें.

प्रधानमंत्री ने कहा कि इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है. पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को पीएम राहत कोष से 2 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की. वहीं घायलों को 50000 रुपये दिए जाने का ऐलान किया.

लक्ष्मणगढ़ में भीषण सड़क हादसा (ETV Bharat Sikar)

परिवहन विभाग ने बैठाई जांच : परिवहन विभाग ने सीकर के लक्ष्मणगढ़ में सड़क हादसे की जांच के लिए कमेटी बनाई है. परिवहन सचिव शुचि त्यागी ने जांच कमेटी का गठन किया है. ADM सीकर, ASP, NH के वरिष्ठ अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी और RTO जांच कमेटी में शामिल होंगे. कमेटी 10 नवंबर तक परिवहन सचिव को अपनी रिपोर्ट देगी. इस सड़क हादसे में 13 लोगों की जान चली गई है.

लक्ष्मणगढ़ थाने के एएसआई रामदेव सिंह ने बताया कि यात्रियों से भरी एक बस सालासर से नवलगढ़ जा रही थी. इस बीच लक्ष्मणगढ़ में तेज रफ्तार बस संतुलन बिगड़ने पर पुलिया से जा टकराई. हादसे में 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई. हालांकि, इस घटना में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लक्ष्मणगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया और जबकि मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया है.

इसे पढ़ें :Rajasthan: धनतेरस के दिन बालोतरा में दर्दनाक हादसा, दो बसों की भिड़ंत में 3 लोगों की मौत

वहीं, हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. बताया जा रहा है कि पुलिय से नीचे से निकलते समय बस का संतुलन बिगड़ गया. इसके बाद बस पुलिय से जा टकराई. लक्ष्मणगढ़ पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इस हादसे को लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि 'सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बस दुर्घटना के कारण हुई जनहानि दुःखद खबर है. ईश्वर दिवगंत जनों की आत्मा को शांति प्रदान करे व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करे'.

हादसे में घायलों को पहुंचाया अस्पतालः इस भीषण सड़क हादसे में घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए लक्ष्मणगढ़ अस्पताल ले जाया गया. वहीं, गंभीर घायलों को सीकर के कल्याण अस्पताल में रेफर किया गया, जहां तीन लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है.

इन नेताओं ने जताई संवेदनाः इस सड़क हादसे पर कई नेताओं ने दुख जताया है. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ' लक्ष्मणगढ़ में भीषण सड़क दुर्घटना में 8 लोगों की मृत्यु का हृदयविदारक समाचार सुनकर आहत हूं. दु:खद एवं दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में अपनों को खोने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. दुर्घटना संज्ञान में आते ही घायलों के त्वरित उपचार एवं हर संभव सहायता के लिए स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर जयपुर से लक्ष्मणगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं. ईश्वर दिवंगतों की आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करे.

वहीं, भाजपा नेता और चूरू के पूर्व विधायक राजेंद्र राठौड़ ने भी इस घटना पर दुख जताया है. राठौड़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में बस के पुलिया से टकराने से हुए हादसे में कई लोगों के जान गंवाने एवं घायल होने का दुखद समाचार मिला. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और हादसे में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.'

डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने जताया दुख : वहीं, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि सीकर के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में हुई बस दुर्घटना में जनहानि की सूचना अत्यंत पीड़ादायक है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही उक्त हादसे के संबंध में जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन कर दिया है और अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी वीरेन्द्र सिंह जी को उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल मौके पर भिजवाया गया है. वहीं, चिकित्सकों से निरन्तर वार्ता जारी है और घायलों के स्वास्थ्य संबंधित जानकारी प्राप्त करते हुए उचित उपचार के भी दिशा निर्देश दिए गए हैं. इस दुःख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ है. प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायल नागरिकों को शीघ्रातिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करे.

लक्ष्मणगढ़ हादसे में इनकी हुई मौत : विनीता निवासी सेठों की ढाणी, कमला निवासी चारणों की ढ़ाणी, नीरज निवासी कारंगा बड़ा, सीमा निवासी लक्ष्मणगढ़, किरण कंवर निवासी भूमा बासनी, प्रमोद सिंह राजपूत निवासी खाजूवाला, बनारसी देवी निवासी निवासी जाजोद, सरोज निवासी लक्ष्मणगढ़, बाबूलाल निवासी नरसास, गिरधर कंवर निवासी भूमा बासनी, सोहनी देवी निवासी लक्ष्मणगढ़ और आनन्द कंवर निवासी रहनावा.

सीकर हादसे में ये हुए जख्मी :सीकर हादसे में जख्मियों की सूची सामने आई है. इसमें संजू पत्नी गौरीशंकर उम्र 30 साल निवासी लक्ष्मणगढ़, अज्ञात उम्र 20 साल, अज्ञात उम्र 30 साल, अज्ञात उम्र 35 साल, पिंकी पत्नी प्रकाश उम्र 30 साल निवासी नरसास, छोटीदेवी पत्नी सुरजाराम उम्र 45 साल निवासी भुमाछोटा, अनिल पुत्र महेन्द्र शर्मा उम्र 28 साल निवासी कोलिड़ा, साहिल पुत्र इकबाल उम्र 23 साल निवासी नवलगढ़, अमित पुत्र मदन सिंह उम्र 30 साल निवासी रहनावा, लक्ष्यराज पुत्र अमित उम्र 5 साल निवासी रहनावा, सोनिया पुत्री सायरसिंह उम्र 26 साल, विशिका पुत्री नेमीचन्द उम्र 12 साल निवासी भूमावास, दिपीका पुत्री राजेश निवासी बरास, राजेश पुत्र टोडरमल उम्र 34 साल निवासी लक्ष्मणगढ़, सावित्री पत्नी बलबीर सिंह उम्र 60 साल निवासी माधोपुरा, राहुल पुत्र शंकर उम्र 17 साल निवासी परसरामपुरा, ममता पत्नी बाबुलाल उम्र 30 साल निवासी कारंगा बड़ा, अनील पुत्र नेमीचन्द उम्र 18 साल निवासी भुमाबासनी नाम शामिल है.

इसके अलावा सरोज पुत्री पुत्र नेमीचन्द उम्र 21 साल निवासी भुमाबासनी, फूली पत्नी नानूखां उम्र 40 साल निवासी लाडनू, गोपालराम पुत्र केशाराम उम्र 38 साल निवासी चरनाचक, राधा पत्नी गोपाल उम्र 35 साल निवासी चला चूरू, छोटीदेवी पत्नी गीगराज उम्र 65 साल निवासी हरदयालपुरा, श्रवण पुत्र गीगराज उम्र 30 साल निवासी लक्ष्मणगढ़, राकेश पुत्र कल्याण सिंह उम्र 23 साल निवासी खीवासर, राधा पत्नी पुरूषोत्तम उम्र 25 साल निवासी जाजोद, सम्पत पत्नी जयपाल उम्र 40 साल निवासी जाजोद, मायादेवी पत्नी हरिराम उम्र 20 साल निवासी सेठों की ढाणी, हरिराम पुत्र त्रिलोकाराम उम्र 40 साल निवासी जाजोद, आबिद पुत्र बाबुखां उम्र 20 साल निवासी जाजोद, प्रियाकंवर पत्नी रणजीत सिंह उम्र 36 साल निवासी नरसास, रिंकू पुत्र बंशीधर उम्र 26 साल निवासी मंगलूणा, कनिका पुत्री बंशीधर उम्र 28 साल निवासी मंगलूणा, सविता पत्नी कानाराम उम्र निवासी नरसास, हेमन्त पुत्र दिलीप सिंह उम्र 13 साल निवासी नरसास, वर्षा पुत्री दिलीप सिंह उम्र 12 साल निवासी नरसास, मनीषा कंवर पत्नि दिलीप सिंह उम्र 35 साल निवासी नरसास, सरस्वती पुत्री भागीरथमल उम्र निवासी भुमाछोटा, अज्ञात उम्र 5 साल का नाम शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details