चूरू: हरियाणा के सिरसा से सांसद कुमारी शैलजा शनिवार को राजस्थान के चूरू में सालासर धाम के दौरे पर रहीं. कुमारी शैलजा को अरविंद पुजारी ने पूजा-अर्चना करवाई. पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, मनोज पुजारी, बबलू पुजारी और अंकित पुजारी ने शैलजा का स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए शैलजा ने कहा कि वोट करके वह सीधे सालासर बालाजी मंदिर में दर्शन करने आई हैं. हरियाणा की जनता इस बार कांग्रेस को अपना समर्थन दे रही है. वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री के फैसले को लेकर कहा कि कांग्रेस को बहुमत मिलने जा रहा है, लेकिन सीएम का फैसला हाईकमान करेगा.
हरियाणा में कुमारी शैलजा रहीं थीं चर्चा में : हरियाणा विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के सीएम फेस को लेकर हो रही चर्चाओं के बीच कुमारी शैलजा के देरी से चुनावी कैंपेन में निकलने की खबरों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी. वहीं, पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, रणदीप सुरेजवाला के बाद कुमारी शैलजा ही हरियाणा में कांग्रेस का बड़ा चेहरा थीं.