राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

कुमारी शैलजा पहुंचीं सालासर बालाजी धाम, बोलीं- हरियाणा सीएम का फैसला हाईकमान करेगा - Kumari Selja in Rajasthan - KUMARI SELJA IN RAJASTHAN

हरियाणा में मतदान के बाद कुमारी शैलजा पहुंचीं राजस्थान. सालासर बालाजी के किए दर्शन. कांग्रेस की सरकार बनने का किया दावा.

Kumari Selja
कुमारी शैलजा पहुंची राजस्थान, सालासर बालाजी के किए दर्शन (ETV Bharat Sirohi)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 5, 2024, 9:53 PM IST

चूरू: हरियाणा के सिरसा से सांसद कुमारी शैलजा शनिवार को राजस्थान के चूरू में सालासर धाम के दौरे पर रहीं. कुमारी शैलजा को अरविंद पुजारी ने पूजा-अर्चना करवाई. पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, मनोज पुजारी, बबलू पुजारी और अंकित पुजारी ने शैलजा का स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए शैलजा ने कहा कि वोट करके वह सीधे सालासर बालाजी मंदिर में दर्शन करने आई हैं. हरियाणा की जनता इस बार कांग्रेस को अपना समर्थन दे रही है. वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री के फैसले को लेकर कहा कि कांग्रेस को बहुमत मिलने जा रहा है, लेकिन सीएम का फैसला हाईकमान करेगा.

हरियाणा में कुमारी शैलजा रहीं थीं चर्चा में : हरियाणा विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के सीएम फेस को लेकर हो रही चर्चाओं के बीच कुमारी शैलजा के देरी से चुनावी कैंपेन में निकलने की खबरों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी. वहीं, पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, रणदीप सुरेजवाला के बाद कुमारी शैलजा ही हरियाणा में कांग्रेस का बड़ा चेहरा थीं.

पढ़ें :राठौड़ का पलटवार, कहा- कांग्रेस की दुर्गति संभालने के बजाए डोटासरा दूसरों के यहां ताक-झांक कर रहे - Madan Rathore on Dotasra

24 घंटे में सालासर में दूसरा VVIP दौरा : इससे पहले शुक्रवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व प्रदेश के नगरीय विकास एवं स्वायत शासन विभाग मंत्री झाबर सिंह खर्रा चूरू के सालासर पहुंचे थे और बालाजी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की तथा देश-प्रदेश में खुशहाली की कामना की थी. इस अवसर पर हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी, मांगीलाल पुजारी, धर्मवीर पुजारी, मनोज पुजारी, आत्माराम ने धामी को पूजा-अर्चना करवाई. वहीं, मुख्यमंत्री धामी और मंत्री खर्रा को बालाजी का चित्र व दुपट्टा भेंट कर अभिनंदन किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details