जैसलमेर : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को स्वर्णनगरी जैसलमेर का दौरा किया. इस दौरान वे विश्व प्रसिद्ध सोनार दुर्ग पहुंचीं, जहां उन्होंने किले की ऐतिहासिक धरोहर का निरीक्षण किया और जैसलमेर के समृद्ध इतिहास के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्हें जैसलमेर के प्रसिद्ध गाइड गजेंद्र शर्मा ने जैसलमेर के सोनार दुर्ग का भ्रमण करवाया. वित्त मंत्री किले की कलात्मकता और भव्यता को देखकर अभिभूत हो गईं और पूरे चाव के साथ सोनार दुर्ग के जैन मंदिर, राजा-रानी के महल समेत किले की संकरी गलियों का अवलोकन किया.
वित्त मंत्री सीतारमण जैसलमेर के सोनार दुर्ग स्थित फोर्ट पैलेस म्यूजियम पहुंचीं, जहां पाट गुरु सूर्यप्रकाश गोपा ने उनका स्वागत किया और पुष्पमाला पहनाई. पाट गुरु की पुत्री निधि गोपा ने उन्हें तिलक कर स्वांगिया माता के मंदिर में प्रवेश कराया. इसके बाद उन्होंने किले के चौक में जैसलमेर घूमने आए पर्यटकों के साथ सेल्फी खिंचवाई. इस दौरान राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला कलेक्टर प्रतापसिंह सहित भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित थे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जैसलमेर घूमने आए पर्यटकों और स्काउट के शिक्षक की रिक्वेस्ट पर गाड़ी से उतरीं और बच्चों के साथ फोटो खिंचवाई. इस मौके पर बच्चे काफी उत्साहित नजर आए. उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री से मिलना उनके लिए एक बड़ी बात है.
पढ़ें. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तनोट माता मंदिर में किए दर्शन, की देश में खुशहाली की कामना
वित्त मंत्री ने की जैसलमेर की तारीफ : जैसलमेर के होटल मैरियट में शनिवार को हुई जीएसटी काउंसलिंग की बैठक के बाद उन्होंने जैसलमेर की खूबरसूरती की तारीफ की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जैसलमेर एक खूबसूरत नगरी है, जहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं और यहां के पर्यटन स्थलों और इतिहास के साथ ही यहां की संस्कृति को निहारते हैं. इस दौरान राजस्थान कैडर के IAS संजय मल्होत्रा की निर्मला सीतारमण ने तारीफ की. सीतारमण ने कहा कि उनकी वजह से ही जीएसटी मीटिंग और बजट की प्री-बजट बैठक के लिए जैसलमेर का वेन्यू डिसाइड हुआ. उनके एक-एक निर्णय बहुत ही अच्छे रहे. उन्हीं की वजह से जैसलमेर की अच्छी हॉस्पिटेलिटी मिली.
जीएसटी बैठक में लिए गए जरूरी फैसले : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और राज्य वित्त मंत्रियों की अगुवाई में जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक जैसलमेर में हुई. इस बैठक में कई जरूरी फैसले लिए गए, जिनका असर आम आदमी पर पड़ेगा. इस बैठक में जीएसटी दरों में बदलाव और नई नीतियों को लेकर बड़े फैसले लिए गए.