जैसलमेर : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने तीन दिवसीय जैसलमेर दौरे पर हैं. इस दौरान जैसलमेर के होटल मैरियट में प्री बजट व 55वीं जीएसटी काउंसलिंग की बैठक में हिस्सा लेने के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भारत-पाकिस्तान सीमा के पास स्थित मातेश्वरी तनोट माता मंदिर पहुंचीं.
तनोट माता के मंदिर के दर्शन : तनोट पहुंचने के बाद सबसे पहले केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने तनोट माता मंदिर परिसर में स्थित विक्ट्री पिलर पर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही बीएसएफ जवानों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद उन्होंने चमत्कारी तनोट माता के मंदिर के दर्शन व विशेष पूजा अर्चना की. इस दौरान बीएसएफ के अधिकारियों ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र के बारे में जानकारी दी. साथ ही तनोट माता मंदिर के चमत्कारों व मंदिर के इतिहास के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें : GST काउंसिल ने की 45 वस्तुओं की टैक्स दरों में कमी की घोषणा, वित्त मंत्री बोलीं- जनता और व्यापारियों को बड़ी राहत
तनोट पहुंचने पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का राजस्थान फ्रंटियर के आईजी एमएल गर्ग ने स्वागत किया. साथ ही डीआईजी योगेन्द्र सिंह राठौड़, समादेष्टा सुरेंदर कुमार और 166वीं वाहिनी के समादेष्टा वीरेंदर पाल सिंह भी उपस्थित रहे. बता दें कि सीतारमण ने शुक्रवार को प्री बजट बैठक और शनिवार को जीएसटी काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता की थी.