राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

55 साल एक परिवार ने किया राज, लेकिन जनता का भला नहीं किया, मोदी करते सबकी चिंता: नायब सिंह सैनी - Haryana CM in Alwar

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी बुधवार को खैरथल पहुंचे और बीजेपी प्रत्याशी भूपेंद्र यादव के समर्थन में सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमले किए.

Haryana CM Nayab Singh Saini
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 10, 2024, 4:04 PM IST

खैरथल.हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बीजेपी प्रत्याशी भूपेंद्र यादव के समर्थन में खैरथल के तिजारा में सैनी समाज के लोगों को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए सैनी ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किए. उन्होंने कहा कि पहले भारत जोड़ो यात्रा और अब न्याय यात्रा निकाल रहें हैं. पिछले 55 साल से एक परिवार ने राज किया, लेकिन जनता का भला नहीं किया.

सैनी ने कहा कि पहले मुंबई जाना हो, तो कई दिन लग जाते थे. लेकिन अब मोदी के राज में कुछ ही घंटों में मुंबई पहुंच जाते हैं. 2014 से पहले एक गैस का सिलेंडर लेना हो, तो कई घंटों लाइन में लगना पड़ता था, लेकिन आज कुछ ही मिनटों में सिलेंडर घर पहुंच जाता है. जनता की किसी ने चिंता की, तो वो सिर्फ मोदी ने की है. कांग्रेस के लोगों ने तो देश के साथ अन्याय करने का काम किया है.

पढ़ें:बीकानेर में विदेश मंत्री जयशंकर तो हरियाणा के सीएम नायब सैनी अलवर में देंगे चुनाव को धार - Lok Sabha Elections 2024

सैनी बोले कि राजस्थान वीरों की भूमि है. 2014 से पहले देश की रक्षा करने वाले सैनिकों पर पत्थरबाजी होती थी. लेकिन सैनिकों के साथ भी कांग्रेस ने अन्याय किया है. आज मोदी के राज में पत्थरबाज गायब हो गए हैं. देश में पहले 74 हवाई अड्डे थे, लेकिन अब 150 हवाई अड्डे बन गए हैं. आज 20 शहरों में मेट्रो ट्रेन चल रही है. मोदी जी की सरकार ने विकास की गंगा बहाई है. आईआईटी की बात करें, तो पहले 11 थी और आज 22 हो गई हैं. आज भारत देश नए आयामों को छू रहा है. ऐसा कोई व्यक्ति अगर कोई है, तो वह हैं मोदी.

पढ़ें:राजस्थान में परवान चढ़ा भाजपा का प्रचार अभियान, आज मेवात में गरजेंगे हरियाणा के सीएम - Lok Sabha Elections 2024

सैनी ने भूपेंद्र यादव पर बोला कि मैं जब से संगठन में शामिल हुआ, उस समय से भूपेंद्र यादव ने मेरा साथ दिया है. भूपेंद्र यादव विनम्र भाव के हैं. वो किसी को छोटा या बड़ा नहीं मानते हैं. मेरी आपसे विनती है कि आने वाली 19 अप्रैल को कमल का बटन दबाकर भूपेंद्र यादव को जीताकर भेजें. जिससे अलवर को विकास की नई रफ्तार मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details