ETV Bharat / bharat

बड़ी खबर : मेहंदीपुर बालाजी में एक धर्मशाला के कमरे से एक ही परिवार के 4 लोगों के शव बरामद - MEHANDIPUR BALAJI

राजस्थान में मेहंदीपुर बालाजी क्षेत्र के एक धर्मशाला के कमरे से चार लोगों के शव मिले हैं. चारों एक ही परिवार के सदस्य हैं.

Mehandipur Balaji Death Case
मामले की जांच करती पुलिस (ETV Bharat Dausa)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 14, 2025, 10:07 PM IST

दौसाः मेहंदीपुर बालाजी मंदिर क्षेत्र में एक धर्मशाला से 4 लोगों के शव बरामद हुए हैं. धर्मशाला का कर्मचारी जब सफाई करने के लिए रूम में पहुंचा तो उसने मौक पर चार शव पड़े देखे, जिसमें दो शव बिस्तर पर तो 2 शव नीचे पड़े हुए थे. धर्मशाला के कर्मचारी की सूचना पर पहुंची टोडाभीम थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

करौली एसपी ब्रजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि कमरे में मृत मिले चारों लोगों की मौत 2 से 3 घंटे पहले ही हुई है. वहीं, चारों मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं, जिनमें पिता, मां और बेटा, बेटी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि मृतकों में सुरेंद्र कुमार पिता, मां कमलेश, बेटा नितिन, बेटी नीलम के शव मिले हैं. परिवार देहरादून निवासी है. एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामले में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. पुलिस द्वारा हर एंगल को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है. संभावना है कि चारों ने सामूहिक रूप से आत्महत्या किया है, लेकिन किन कारणों के चलते किया है, इसकी जांच की जा रही है.

एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Dausa)

वहीं, घटना की सूचना पर पहुंचे टोडाभीम थाना अधिकारी देवेंद्र शर्मा और स्थानीय चौकी प्रभारी सुरेश कुमार ने मौके का जायजा लिया. साथ ही साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया है. इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग करौली एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय कर रहे हैं. पुलिस के मुताबिक मेहंदीपुर बालाजी में करौली जिले की सीमा में आने वाली रामकृष्ण धर्मशाला में 12 जनवरी को एक व्यक्ति आया. उसने नितिन कुमार पुत्र सुरेश कुमार उपाध्याय निवासी बांकाखाला, रायपुर, देहरादून की आधार कार्ड की आईडी दी और कमरा बुक कराया.

पढ़ें : 16 साल छोटे युवक से प्रेम करती थी पत्नी, ऐसे रची पति के मौत की साजिश - WIFE KILLED HER HUSBAND

सफाईकर्मी पहुंचा तो चला पताः इस कमरे में दो महिला और दो पुरुष ठहरे थे. मंगलवार को इन सभी को अपने गंतव्य पर जाना था. पुलिस ने बताया कि शाम के समय धर्मशाला का कार्मिक बाबूलाल योगी सफाई करने पहुंचा तो वहां 4 शव रूम में पड़े हुए थे. रूम नंबर 119 में हुई इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. धर्मशाला के कर्मचारी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.

वहीं, करौली एसपी के निर्देश पर एफएसएल टीम को मौके पर भेजा गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का मानना है कि या तो चारों ने सामूहिक रूप से आत्महत्या की है या फिर किसी खाद्य सामग्री में जहरीला पदार्थ खाने से चारों की मौत हुई है. पुलिस इस पूरे मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.

दौसाः मेहंदीपुर बालाजी मंदिर क्षेत्र में एक धर्मशाला से 4 लोगों के शव बरामद हुए हैं. धर्मशाला का कर्मचारी जब सफाई करने के लिए रूम में पहुंचा तो उसने मौक पर चार शव पड़े देखे, जिसमें दो शव बिस्तर पर तो 2 शव नीचे पड़े हुए थे. धर्मशाला के कर्मचारी की सूचना पर पहुंची टोडाभीम थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

करौली एसपी ब्रजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि कमरे में मृत मिले चारों लोगों की मौत 2 से 3 घंटे पहले ही हुई है. वहीं, चारों मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं, जिनमें पिता, मां और बेटा, बेटी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि मृतकों में सुरेंद्र कुमार पिता, मां कमलेश, बेटा नितिन, बेटी नीलम के शव मिले हैं. परिवार देहरादून निवासी है. एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामले में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. पुलिस द्वारा हर एंगल को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है. संभावना है कि चारों ने सामूहिक रूप से आत्महत्या किया है, लेकिन किन कारणों के चलते किया है, इसकी जांच की जा रही है.

एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Dausa)

वहीं, घटना की सूचना पर पहुंचे टोडाभीम थाना अधिकारी देवेंद्र शर्मा और स्थानीय चौकी प्रभारी सुरेश कुमार ने मौके का जायजा लिया. साथ ही साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया है. इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग करौली एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय कर रहे हैं. पुलिस के मुताबिक मेहंदीपुर बालाजी में करौली जिले की सीमा में आने वाली रामकृष्ण धर्मशाला में 12 जनवरी को एक व्यक्ति आया. उसने नितिन कुमार पुत्र सुरेश कुमार उपाध्याय निवासी बांकाखाला, रायपुर, देहरादून की आधार कार्ड की आईडी दी और कमरा बुक कराया.

पढ़ें : 16 साल छोटे युवक से प्रेम करती थी पत्नी, ऐसे रची पति के मौत की साजिश - WIFE KILLED HER HUSBAND

सफाईकर्मी पहुंचा तो चला पताः इस कमरे में दो महिला और दो पुरुष ठहरे थे. मंगलवार को इन सभी को अपने गंतव्य पर जाना था. पुलिस ने बताया कि शाम के समय धर्मशाला का कार्मिक बाबूलाल योगी सफाई करने पहुंचा तो वहां 4 शव रूम में पड़े हुए थे. रूम नंबर 119 में हुई इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. धर्मशाला के कर्मचारी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.

वहीं, करौली एसपी के निर्देश पर एफएसएल टीम को मौके पर भेजा गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का मानना है कि या तो चारों ने सामूहिक रूप से आत्महत्या की है या फिर किसी खाद्य सामग्री में जहरीला पदार्थ खाने से चारों की मौत हुई है. पुलिस इस पूरे मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.