ETV Bharat / bharat

श्रीगंगानगर में घने कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा, एक साथ 12 गाड़ियों की टक्कर, 2 ट्रकों में लगी आग - SRIGANGANAGAR ACCIDENT

श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में भारतमाला हाईवे पर घने कोहरे के कारण 12 गाड़ियों की टक्कर हो गई. दो ट्रकों में लगी भीषण आग.

SRIGANGANAGAR ACCIDENT
कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 15, 2025, 10:51 AM IST

श्रीगंगानगर: जिल के सूरतगढ़ से गुजर रहे भारतमाला हाईवे पर बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. घने कोहरे के कारण हुए इस हादसे में एक के बाद एक 12 से ज्यादा गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई. यह हादसा अमृतसर-जामनगर भारतमाला सड़क पर ठेठार गांव के पास हुआ, जिसमें एक दर्जन से अधिक वाहनों की आपस में टक्कर हो गई. हादसे का कारण कोहरे के चलते कम विजिबिलिटी को माना जा रहा है, जिससे वाहन चालकों को सही तरीके से सड़क दिखाई नहीं दी और कई गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई.

बचाव कार्य में जुटी पुलिस : इस हादसे के बाद दो ट्रकों में भीषण आग भी लग गई, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई. आग ने दोनों ट्रकों को पूरी तरह से घेर लिया और धुएं का गुबार आसमान में फैल गया. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल की गांड़िया मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी हुई है, जबकि पुलिस ने सड़क को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया है, ताकि राहत कार्य बिना किसी रुकावट के चल सके.

घने कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा (ETV Bharat Sri ganganagar)

इसे भी पढ़ें- घने कोहरे के कारण भीषण हादसा, बेकाबू होकर पलटी बस, 24 यात्री घायल

कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह के समय घनी धुंध के कारण दृश्यता बेहद कम थी, जिससे वाहनों को सड़क पर आगे बढ़ने में परेशानी हो रही थी. इसी दौरान ठेठार के पास एक ट्रक ने ब्रेक लगाया और पीछे से आ रहे वाहनों ने आपस में टक्कर मार दी. हादसे में शामिल वाहनों में कई निजी और वाणिज्यिक वाहन शामिल हैं. पुलिस और प्रशासन ने घटना स्थल पर त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है. यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग किया जा रहा है. हालांकि, दोनों ट्रकों में लगी आग के कारण हाईवे फर पूरी तरह जाम से जाम लग गया है.

घने कोहरे के कारण धौलपुर में भी हादसा : धौलपुर के दिहोली थाना क्षेत्र में धौलपुर-राजाखेड़ा सड़क मार्ग पर घने कोहरे के कारण बाइक सवार 35 वर्षीय अनिल की ट्रक से टक्कर हो गई. इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई. अनिल उत्तर प्रदेश के पिनाहट कस्बे से रिश्तेदारी में गए थे और लौटते समय यह दुर्घटना हुई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने शव को जिला अस्पताल भेज दिया. ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

श्रीगंगानगर: जिल के सूरतगढ़ से गुजर रहे भारतमाला हाईवे पर बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. घने कोहरे के कारण हुए इस हादसे में एक के बाद एक 12 से ज्यादा गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई. यह हादसा अमृतसर-जामनगर भारतमाला सड़क पर ठेठार गांव के पास हुआ, जिसमें एक दर्जन से अधिक वाहनों की आपस में टक्कर हो गई. हादसे का कारण कोहरे के चलते कम विजिबिलिटी को माना जा रहा है, जिससे वाहन चालकों को सही तरीके से सड़क दिखाई नहीं दी और कई गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई.

बचाव कार्य में जुटी पुलिस : इस हादसे के बाद दो ट्रकों में भीषण आग भी लग गई, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई. आग ने दोनों ट्रकों को पूरी तरह से घेर लिया और धुएं का गुबार आसमान में फैल गया. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल की गांड़िया मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी हुई है, जबकि पुलिस ने सड़क को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया है, ताकि राहत कार्य बिना किसी रुकावट के चल सके.

घने कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा (ETV Bharat Sri ganganagar)

इसे भी पढ़ें- घने कोहरे के कारण भीषण हादसा, बेकाबू होकर पलटी बस, 24 यात्री घायल

कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह के समय घनी धुंध के कारण दृश्यता बेहद कम थी, जिससे वाहनों को सड़क पर आगे बढ़ने में परेशानी हो रही थी. इसी दौरान ठेठार के पास एक ट्रक ने ब्रेक लगाया और पीछे से आ रहे वाहनों ने आपस में टक्कर मार दी. हादसे में शामिल वाहनों में कई निजी और वाणिज्यिक वाहन शामिल हैं. पुलिस और प्रशासन ने घटना स्थल पर त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है. यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग किया जा रहा है. हालांकि, दोनों ट्रकों में लगी आग के कारण हाईवे फर पूरी तरह जाम से जाम लग गया है.

घने कोहरे के कारण धौलपुर में भी हादसा : धौलपुर के दिहोली थाना क्षेत्र में धौलपुर-राजाखेड़ा सड़क मार्ग पर घने कोहरे के कारण बाइक सवार 35 वर्षीय अनिल की ट्रक से टक्कर हो गई. इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई. अनिल उत्तर प्रदेश के पिनाहट कस्बे से रिश्तेदारी में गए थे और लौटते समय यह दुर्घटना हुई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने शव को जिला अस्पताल भेज दिया. ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.