ETV Bharat / technology

17 जनवरी से शुरू होगा Auto Expo 2025, कहां से मिलेगी टिकट, यहां पढ़ें पूरी जानकारी - BHARAT MOBILITY EXPO 2025 DATES

Bharat Mobility Expo 2025 का आयोजन 17 से 22 जनवरी तक किया जाएगा, जिसमें कई वाहनों को लॉन्च और प्रदर्शित किया जाएगा.

Auto Expo
ऑटो एक्सपो (प्रतीकात्मक तस्वीर) (फोटो - IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : Jan 15, 2025, 2:56 PM IST

हैदराबाद: हर साल की तरह इस साल भी भारत मोबिलिटी एक्सपो आयोजित किया जा रहा है, जोकि देश का सबसे बड़ा ऑटो शो होता है. ऑटो एक्सपो में हर साल देश और विदेश की जानी मानी वाहन निर्माता कंपनियां शामिल होती हैं और अपने उत्पाद प्रदर्शित करती हैं. भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में ऑटो एक्सपो, टायर शो, बैटरी शो, मोबिलिटी टेक, स्टील इनोवेशन और इंडिया साइकिल शो शामिल है. यहां हम आपको भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 के बारे में बताने जा रहे हैं.

भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 की तारीख
इस साल का Bharat Mobility Expo 2025 17 जनवरी, 2025 से शुरू होगा. कार्यक्रम का पहला दिन सिर्फ मीडिया के लिए आरक्षित रखा गया है. 18 जनवरी को इस कार्यक्रम में मीडिया और डीलर दोनों ही जा सकेंगे. इसके बाद 19 जनवरी से 22 जनवरी तक भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा.

कहां से मिल सकता है Bharat Mobility Expo 2025 का टिकट
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में आगंतुकों के लिए प्रवेश पूरी तरह से निःशुल्क होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए इच्छुक आगंतुकों को www.bharat-mobility.com के विज़िटर रजिस्ट्रेशन सेक्शन में जाकर विवरण भरना होगा.

कहां आयोजित होगा Bharat Mobility Expo 2025
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Bharat Mobility Expo 2025 को तीन अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किया जाएगा. पहला स्थान भारत मंडपम, प्रगति मैदान, दूसरा स्थान यशोभूमि, द्वारका और तीसरा स्थान इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा है. जहां पहली दो लोकेशन नई दिल्ली में हैं, वहीं एक लोकेशन उत्तर प्रदेश में है. ध्यान देने वाली बात यह है कि इन सभी लोकेशन पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट से आसानी से पहुंचा जा सकता है.

प्रगति मैदान, नई दिल्ली पर स्थित भारत मंडपम में Auto Expo, Tyre Show, Battery Show, Mobility Tech, Steel Innovation और India Cycle Show आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा Auto Expo Components Show 2025 को यशोभूमि, द्वारका, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा, जोकि 18 जनवरी से 21 जनवरी तक आयोजित होगा. वहीं India Expo & Mart में Bharat Construction Equipments Show और Urban Mobility & Infrastructure Show आयोजित किया जाएगा, जो 19 से 22 जनवरी तक आयोजित होगा.

भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में कौन सी कंपनियां हो रही हैं शामिल
Bharat Mobility Expo 2025 के Auto Expo 2025 में सबसे ज्यादा ध्यान इलेक्ट्रिक वाहन, कॉन्सेप्ट व्हीकल, सस्टेंनिबिलिटी और एडवांस तकनीक पर होने वाला है. कार निर्माता कंपनियां Maruti Suzuki, Hyundai, Tata Motors, Mahindra, Porsche, Volkswagen, Skoda, Toyota, Mercedes Benz, BMW, Audi, VinFast, BYD, MG Motor और अन्य कंपनियों पर ज्यादा ध्यान रहेगा.

वहीं दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों की बात करें तो इस लिस्ट में Suzuki, Hero MotoCorp, TVS Motor Company, Honda Motorcycle India, Bajaj Auto, KTM आदि कंपनियां शामिल हैं. ये सभी कंपनियां अपने आगामी उत्पादों के साथ-साथ कॉन्सेप्ट मॉडल भी पेश करेंगी. इसके अलावा कुछ इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता Ola Electric, Ather Energy, Ultraviolette और Okinawa जैसी कंपनियां शामिल हैं.

इन उत्पादों पर होगी खास नजर
Bharat Mobility Expo 2025 में कई चार पहिया और दोपहिया वाहन लॉन्च किए जाएंगे. ये वाहन अलग-अलग सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा. जहां चार पहिया वाहनों की बात करें तो इस आयोजन में Maruti Suzuki e Vitara, Hyundai Creta Electric, Tata Sierra EV, VinFast VF7, VinFast VF9, BYD Sealion 7, MG Cyberster, MG M9 शामिल हैं.

वहीं दोपहिया वाहनों के लॉन्च की बात करें तो Hero Xoom 125R, Hero Xoom 160R, TVS की नई एडवेंचर मोटरसाइकिल और Bajaj Auto की दूसरी CNG मोटरसाइकिल पेश हो सकती है.

हैदराबाद: हर साल की तरह इस साल भी भारत मोबिलिटी एक्सपो आयोजित किया जा रहा है, जोकि देश का सबसे बड़ा ऑटो शो होता है. ऑटो एक्सपो में हर साल देश और विदेश की जानी मानी वाहन निर्माता कंपनियां शामिल होती हैं और अपने उत्पाद प्रदर्शित करती हैं. भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में ऑटो एक्सपो, टायर शो, बैटरी शो, मोबिलिटी टेक, स्टील इनोवेशन और इंडिया साइकिल शो शामिल है. यहां हम आपको भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 के बारे में बताने जा रहे हैं.

भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 की तारीख
इस साल का Bharat Mobility Expo 2025 17 जनवरी, 2025 से शुरू होगा. कार्यक्रम का पहला दिन सिर्फ मीडिया के लिए आरक्षित रखा गया है. 18 जनवरी को इस कार्यक्रम में मीडिया और डीलर दोनों ही जा सकेंगे. इसके बाद 19 जनवरी से 22 जनवरी तक भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा.

कहां से मिल सकता है Bharat Mobility Expo 2025 का टिकट
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में आगंतुकों के लिए प्रवेश पूरी तरह से निःशुल्क होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए इच्छुक आगंतुकों को www.bharat-mobility.com के विज़िटर रजिस्ट्रेशन सेक्शन में जाकर विवरण भरना होगा.

कहां आयोजित होगा Bharat Mobility Expo 2025
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Bharat Mobility Expo 2025 को तीन अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किया जाएगा. पहला स्थान भारत मंडपम, प्रगति मैदान, दूसरा स्थान यशोभूमि, द्वारका और तीसरा स्थान इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा है. जहां पहली दो लोकेशन नई दिल्ली में हैं, वहीं एक लोकेशन उत्तर प्रदेश में है. ध्यान देने वाली बात यह है कि इन सभी लोकेशन पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट से आसानी से पहुंचा जा सकता है.

प्रगति मैदान, नई दिल्ली पर स्थित भारत मंडपम में Auto Expo, Tyre Show, Battery Show, Mobility Tech, Steel Innovation और India Cycle Show आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा Auto Expo Components Show 2025 को यशोभूमि, द्वारका, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा, जोकि 18 जनवरी से 21 जनवरी तक आयोजित होगा. वहीं India Expo & Mart में Bharat Construction Equipments Show और Urban Mobility & Infrastructure Show आयोजित किया जाएगा, जो 19 से 22 जनवरी तक आयोजित होगा.

भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में कौन सी कंपनियां हो रही हैं शामिल
Bharat Mobility Expo 2025 के Auto Expo 2025 में सबसे ज्यादा ध्यान इलेक्ट्रिक वाहन, कॉन्सेप्ट व्हीकल, सस्टेंनिबिलिटी और एडवांस तकनीक पर होने वाला है. कार निर्माता कंपनियां Maruti Suzuki, Hyundai, Tata Motors, Mahindra, Porsche, Volkswagen, Skoda, Toyota, Mercedes Benz, BMW, Audi, VinFast, BYD, MG Motor और अन्य कंपनियों पर ज्यादा ध्यान रहेगा.

वहीं दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों की बात करें तो इस लिस्ट में Suzuki, Hero MotoCorp, TVS Motor Company, Honda Motorcycle India, Bajaj Auto, KTM आदि कंपनियां शामिल हैं. ये सभी कंपनियां अपने आगामी उत्पादों के साथ-साथ कॉन्सेप्ट मॉडल भी पेश करेंगी. इसके अलावा कुछ इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता Ola Electric, Ather Energy, Ultraviolette और Okinawa जैसी कंपनियां शामिल हैं.

इन उत्पादों पर होगी खास नजर
Bharat Mobility Expo 2025 में कई चार पहिया और दोपहिया वाहन लॉन्च किए जाएंगे. ये वाहन अलग-अलग सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा. जहां चार पहिया वाहनों की बात करें तो इस आयोजन में Maruti Suzuki e Vitara, Hyundai Creta Electric, Tata Sierra EV, VinFast VF7, VinFast VF9, BYD Sealion 7, MG Cyberster, MG M9 शामिल हैं.

वहीं दोपहिया वाहनों के लॉन्च की बात करें तो Hero Xoom 125R, Hero Xoom 160R, TVS की नई एडवेंचर मोटरसाइकिल और Bajaj Auto की दूसरी CNG मोटरसाइकिल पेश हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.